FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

uttarakhand kotdwara news -श्री सिद्धबली महोत्सव आज से -

 DATE -03 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS N.S.GROUP

 
श्री सिद्धबली महोत्सव आज से -

सिद्धबली मंदिर में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आज से शुरू हो रहा है, जो पांच दिसंबर तक चलेगा। शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में प्रात:काल पांच बजे पिंडी महाभिषेक, मंदिर परिक्रमा और ध्वज पूजा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। शाम को गिंवाई स्रोत पुल से नगर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के लिए मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं।शुक्रवार से शुरू होने वाले सिद्धबली महोत्सव में निकलने वाली शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि मेयर हेमलता नेगी शाम तीन बजे गिंवाई स्रोत पुल के समीप करेंगी। मंदिर समिति की ओर से इस बार की शोभायात्रा को यादगार और भव्य बनाने के लिए कई झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें 16 फुट ऊंचा और 18 फुट लंबा राम मंदिर, सिद्धबाबा का डोला, हनुमान की झांकी, गणपति की झांकी, गंगा अवतरण की झांकी, चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की झांकी, केरला की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।

 कोटद्वारा पुलिस ने तैयार किया नया ट्रैफिक प्लान 

कोटद्वार। यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय मेले के दौरान झंडाचौक से मालवीय उद्यान तक सड़क के बीच में होने वाले पार्किंग प्लान को स्थगित कर दिया गया है। यूपी के जिला बिजनौर से ट्रैक्टर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुद्धापार्क के समीप डिग्री कालेज मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। भीड़ अधिक होने पर ट्रैक्टरों के लिए डिग्री कालेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ट्रैक्टरों की वापसी का रूट घराट-बेलडाट चौराहा-देवी मंदिर होते हुए कौड़िया होगा।
छोटे चार पहिया वाहनों के लिए ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मेला मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पुलिंडा मार्ग पर होगी। तिलवाढांग चौकी के समीप पार्किंग के लिए दो प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। झांकी के बुद्धा पार्क तक पहुंचने तक पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को दुगड्डा बैरियर पर रोका जाएगा। साथ ही भारी वाहनों को मथुरा वेडिंग प्वाइंट से बेलाडाट की तरफ प्रतिबंधित किया जाएगा। ऑटो स्टैंड को अस्थायी रूप से हटाया जाएगा। केवल चार ऑटो ही स्टैंड पर लगाने की अनुमति होगी। इसके अलावा 8 प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। इन प्वाइंटों पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। मार्गों पर भीड़ अधिक होने की दशा में डायर्वजन रूट उसी वक्त निर्धारित किए जा सकेंगे। 

 सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति  गिरफ्तार

लकड़ीपड़ाव में सार्वजनिक स्थल पर सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक नौशाद निवासी लकड़ीपड़ाव के पास से 3,550 रुपये की नकदी, 01 सट्टा डायरी, पेन व गत्ता बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जु-एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 65 वर्षीय वृद्धा को गुलदार ने हमला कर मार डाला।

उत्तराखंड के लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा ब्लाक के ग्राम भैड़गांव निवासी एक 65 वर्षीय वृद्धा को गुलदार ने हमला कर मार डाला। घटना बुधवार शाम की  है, लेकिन घटना का पता बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे चल पाया, जब ग्रामीणों को पैदल मार्ग पर खून के निशान दिखे और पास में ही वृद्धा का थैला पड़ा मिला। वृद्धा गांव से कोटद्वार अपने बेटे के घर जा रही थी। घटना से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी है। वहीं मौके पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया।

 ट्रक से भिड़ी कार, महिला कांग्रेस नेता के बेटे की मौत,

महिला कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती विश्वास के 30 वर्षीय बेटे शिवम विश्वास की टांडा जंगल में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका साथी विशाल हालदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब शिवम अपने कार से हल्द्वानी से रुद्रपुर की तरफ आ रहा था। टांडा जंगल में रामपुर रोड पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिडंत हो गई।
शक्तिफार्म निवासी शिवम बुधवार को किसी काम से हल्द्वानी गया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे वह गांव के विशाल हालदार के साथ कार से लौट रहा था। तभी टांडा जंगल क्षेत्र में रामपुर रोड पर सामने आ रहे ट्रक और उसकी कार में भीषण टक्कर हो गई। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
भीतर सीट में फंसे शिवम और विशाल गंभीर रूप से घायल  हो गए। हल्द्वानी से पहुंची एंबुलेंस के कर्मचारियों ने काफी जद्दोजहद के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला। उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में शिवम ने दम तोड़ दिया। इस पर शिवम के शव को रुद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, जबकि घायल विशाल को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया।


 

 


EmoticonEmoticon