FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप --2- बप्पी लहरी का निधन 3-'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद

FORCE TODAY NEWS REPORT 17 FER-2022 TIME-01;00 HOUR

आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप --

देवी रोड पर एक निर्माणाधीन भवन मेें सरिया चुरा रहे एक चोर को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल भेज दिया है।

भवन स्वामी पटेलमार्ग निवासी गुलाम साबिर ने बताया कि मंगलवार दोपहर देवी रोड आईसीआईसीआई बैंक के पास निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर श्रमिकों से कार्य करा रहा था। उसने नीचे की मंजिल में एक व्यक्ति को बोरे में से सरिये के पीस चुुराते हुए देखा। उसने स्थानीय लोगों को बुलाकर चोर को पकड़ लिया। चोर की तलाशी लेने पर बोरे में करीब तीन फीट सरिया के 42 पीस निकले। इस बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चोर की जमकर धुनाई की और पुलिस को मौके पर बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके निर्माणाधीन भवन से सरिया काटने का ग्राइंडर और नल की टोंटी भी चोरी हो चुकी है। कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सरिया चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी शराफत निवासी आमपड़ाव कोटद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। 

 बप्पी लहरी का निधन:डिस्को किंग ने 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; बेटे बप्पा के अमेरिका से लौटने के बाद कल होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का मंगलवार रात 11 बजे 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को ही भर्ती किया गया था।

बप्पी दा पिछले साल कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग कहा जाता था। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। बप्पी लहरी म्यूजिक के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे।

अंतिम संस्कार कल होगा
बप्पी लहरी के परिवार वालों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनके बेटे बप्पा अभी अमेरिका में हैं और वह कल दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बप्पी दा को थी ऐसी बीमारी जो सांस लेना मुश्किल कर देती है
बप्पी लहरी के निधन के बाद जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ऑफिशियल बयान जारी किया है। बप्पी दा OSA- ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी और बार-बार सीने में संक्रमण से पीड़ित थे। इस बीमारी में रात को सोते समय नाक से सांस लेने में काफी दिक्कत होती है क्योंकि इसमें मुंह और नाक के ऊपरी हिस्से में हवा भर जाती है। इससे सांस लेने के लिए हवा फेफड़ों तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा हो जाता है। कई बात इस बीमारी में सांस लेना मुश्किल ही नहीं, असंभव सा हो जाता है। ये बीमारी नाक को लगभग बंद कर देती है। मुंह से सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है।

 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद:कोर्ट पहुंचा गंगूबाई का परिवार, बोला- मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया

एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया 'गंगूबाई' के किरदार में नजर आने वाली हैं, लेकिन अब रिलीज से पहले यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है।

फिल्म पर हाल ही में गंगूबाई की फैमिली ने आपत्ति जताई है। परिवार ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। परिवार का आरोप है कि इस फिल्म में हमारी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है।

फिल्म में मेरी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया
गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा, 'फिल्म में मेरी मां को तो प्रॉस्टिट्यूट बनाकर रख दिया। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह बातें हमारी फैमिली को बहुत परेशान कर रही हैं। वहीं गंगूबाई की नातिन भारती ने कहा कि फिल्म के मेकर्स ने पैसों के लालच में आकर मेरे परिवार को डी-फेम कर दिया है। यह बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता है। मेकर्स ने फिल्म बनाने के लिए परिवार की सहमति भी नहीं ली है और न ही बुक के लिए कोई हमारे पास आया था।

 जिस गन की फोटो उसने लगाई थी वह एयरगन है।

गोरखपुर में एक युवक ने बुधवार को अपने कनपटी पर असलहा सटाकर फोटो सोशल ​मीडिया पर डाल दिया। थोड़ी ही देर में फोटो वायरल हो गई। पुलिस के सामने मामला आते ही वह सक्रिय हो गई। देर शाम पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि जिस गन की फोटो उसने लगाई थी वह एयरगन है।

 कुशीनगर में कुएं में गिरने से 13 की मौत:

U.P कुशीनगर में बुधवार रात दिल दलहाने वाला हादसा हुआ है। यहां हल्दी रस्म के दौरान करीब 35 लड़कियां-महिलाएं कुएं में गिर गईं। इनमें से 11 बच्चियों समेत 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हल्दी रस्म के दौरान सभी कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट गई और सभी सभी उसमें गिर गए।

चीख-पुकार सुन परिजन और आास-पास के लोगों ने लोगों को कुएं से बाहर निकाला शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया है। डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डूबने से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल है। कुएं में अभी और लोगों के फंसे होने की सूचना है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन अंधेरा होने के कारण दिक्कत आ रही है।

 FORCE TODAY NEWS REPORT 17 FER-2022 TIME-01;00 HOUR


EmoticonEmoticon