संन्यासी के वेश में-एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पहुंचीं कुंभ मेले में

 DATE-13 JAN 2025 FORCE TODAY NEWS

रुद्राक्ष की माला! संन्यासी के वेश में-एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पहुंचीं कुंभ मेले में-

पॉपुलर आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल के को-फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवल जॉब्स भी महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचीं हैं। प्रयागराज में लॉरेन पॉवेल अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद महाराज के पास पहुंची हैं। यहां वो कल्पवास करेंगी और साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण जीवन बिताएंगी।

शनिवार को प्रयागराज में अपने गुरु, स्वामी कैलाशानंद गिरि, निरंजिनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के आश्रम पहुंचीं। वह 15 जनवरी तक शिविर में रहेंगी और उसके बाद अमेरिका वापस लौटकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी। 
स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि उन्हें अपने गुरु का गोत्र मिलने के बाद नया नाम दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि लॉरेन की सनातन धर्म में गहरी रुचि हैं और वो उन्हें पिता की तरह मानती हैं। उन्होंने कहा, मैं भी उन्हें अपनी बेटी की तरह मानता हूं। लॉरेन पॉवेल को अच्युत-गोत्र दिया गया है।
लॉरेन पॉवेल के कुंभ में आने को लेकर उन्होंने स्वामी कैलाशानंद ने कहा था, वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं। हमने उसका नाम कमला रखा है और वो हमारे लिए बेटी जैसी हैं। यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं.कुंभ में सभी का स्वागत है।
स्वामी कैलाशानंद ने जानकारी देते हुए कहा कि लॉरेन ध्यान लगाने के लिए भारत आईं हैं। उन्हें अखाड़े की पेशवाई रस्म में शामिल किया जाएगा। दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने वाली लॉरेन महाकुंभ के दौरान संन्यासी की तरह रहेंगी। वो शाही स्नान (14 जनवरी) और मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दौरान शाही स्नान करेंगी।
लॉरेन को इससे पहले शनिवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अपने गुरु के साथ पूजा करते हुए देखा गया था। महाकुंभ में लॉरेन जॉब्स के आगमन पर पुजारी ने कहा कि उन्हें मंदिर के बाहर से शिवलिंग के दर्शन कराए गए क्योंकि किसी अन्य हिंदू को भगवान शिव के पवित्र प्रतीक को छूने की अनुमति नहीं है।भारतीय परिधान (गुलाबी सूट और सिर पर सफेद दुपट्टा) पहने लॉरेन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर से पूजा-अर्चना की।

सैकड़ों ड्रोन करेंगे निगरानी, महाकुंभ ऐसे बना सुरक्षा चक्रव्‍यूह--

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने कहा कि इस आयोजन के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय किए गए हैं। यह आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ 2025 के सुरक्षा इंतजाम

  • मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत, पुलिस ने सात महत्वपूर्ण मार्गों पर 102 चेकपॉइंट के साथ एक सर्कुलर सिक्‍यॉरिटी सिस्‍टम स्थापित किया है। इसमें वाहनों और व्यक्तियों की जांच और तलाशी शामिल है।
  • DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि करीब 40,000 पुलिसकर्मी और साइबरक्राइम विशेषज्ञ AI संचालित निगरानी तंत्र के साथ इस विशाल आयोजन की सुरक्षा और प्रबंधन में जुटे हैं।
  • डीजीपी ने बताया कि 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, जिनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक और 645 कांस्टेबल शामिल हैं, को प्रयागराज जिले को आसपास के जिलों से जोड़ने वाले सात मार्गों पर 102 चेकपॉइंट पर तैनात किया गया है।
  • सुरक्षा में अतिरिक्त संसाधनों के रूप में 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 कांस्टेबल और 113 होम गार्ड/पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान भी शामिल किए गए हैं।
  • सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए, पांच वज्र वाहन, 10 ड्रोन और चार एंटी-सैबोटाज टीमें चौबीसों घंटे गश्त करेंगी।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में प्रमुख स्थलों, जैसे मंदिरों और अखाड़ों, की सुरक्षा के लिए एक बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की है। इसे 'अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह' कहा जा रहा है।
  • मजबूत सुरक्षा व्‍यवस्‍था की तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए, राज्य एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (PAC), और यूपी पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की गई -
  • पुलिस उन्नत तकनीक का भी उपयोग कर रही है। इसमें पानी के नीचे काम करने वाले ड्रोन और AI-सक्षम कैमरे शामिल हैं। कुंभ क्षेत्र के आसपास कुल 2,700 AI कैमरे लगाए गए हैं, और 113 पानी के नीचे के ड्रोन जलमार्गों की निगरानी करेंगे।
  • FORCE TODAY NEWS
  • FASHION FORCE CLICK


Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़