सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देहरादून में रॉटवीलर के हमले में महिला की दो हड्डियां टूटीं, कान फटे, 200 टांके लगे: महिला की हालत गंभीर;

 DATE-9 JUL 2025

देहरादून में रॉटवीलर के हमले में महिला की दो हड्डियां टूटीं, कान फटे, 200 टांके लगे: महिला की हालत गंभीर;

देहरादून में रॉटवीलर के हमले में महिला की दो हड्डियां टूटीं, कान फटे, 200 टांके लगे: महिला की हालत गंभीर; इन्हीं कुत्तों ने पहले 4 अन्य को घायल किया था
66 वर्षीय कौशल्या देवी के सिर, हाथ, पैर और कान पर गहरी चोटें आईं, साथ ही दो हड्डियों में फ्रैक्चर भी हुआ, और उन्हें लगभग 200 टांके लगाने पड़े। हमले के बाद घरेलू सहायिका किसी तरह कुत्तों को वापस घर के अंदर ले आई।

देवी का पहले श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज किया गया, फिर उन्हें रविवार सुबह करीब 4 बजे हुए हमले में उनके हाथ और कान की सर्जरी के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
कुत्तों के मालिक नफीस अहमद ने उन्हें अपने दोस्त मोहम्मद ज़ैद के घर छोड़ दिया था, जहाँ से कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया। घटना के समय ज़ैद घर पर मौजूद नहीं था और वहाँ सिर्फ़ एक घरेलू नौकर मौजूद था।
अहमद को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि ज़ैद पर बीएनएस की धारा 291 (पशुओं के प्रति लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जाँच जारी है। जाँच की निगरानी कर रहे सब-इंस्पेक्टर मुकेश नेगी ने बताया कि देवी के बेटे उमंग निरवाल ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया। "हमें पता चला कि अहमद के पास कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में रखने के लिए देहरादून नगर निगम (डीएमसी) से आवश्यक लाइसेंस नहीं था। देवी का स्वास्थ्य ठीक होने पर हम उनका बयान दर्ज करेंगे और ज़रूरत पड़ने पर मामले में और आपराधिक धाराएँ भी जोड़ी जा सकती हैं।"

उन्होंने आगे बताया कि खतरनाक नस्लों के पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले की घटनाओं के बाद, केंद्र सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने पहले ही रोटवीलर, केन कोर्सो, कंगल, पिटबुल, पिटबुल टेरियर, डोगो अर्जेंटीनो और वुल्फडॉग सहित खतरनाक मानी जाने वाली कुछ नस्लों के कुत्तों के आयात या प्रजनन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
सिंह ने कहा, "यदि शहर में किसी भी निवासी को अपने पड़ोस में लोगों द्वारा पालतू बनाए गए इन नस्लों के कुत्तों के कारण परेशानी हो रही है, तो वे आवश्यक कार्रवाई के लिए 112 के आपातकालीन नंबर, नजदीकी पुलिस स्टेशन या डीएमसी कार्यालय में कॉल करके पुलिस को सूचित कर सकते हैं
Force Today News Report

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...