तहसील में उमड़ रही लोगों की भीड़ kotdwara news
कोटद्वार। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद लोग कोरोना के खतरे को समझने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद अब कोटद्वार की सड़कों पर तो भीड़ कम हो गई है। लेकिन, तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में भीड़ जुट रही है। कुछ लोग पास बनाने तो कई लोग बिना मतलब भीड़ का हिस्सा बने हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से लोगों में संक्रमण का खतरा बना हुआ ह
जिलाधिकारी के आदेश पर कोटद्वार एसडीएम योगेश मेहरा को आवश्यक कार्य होने पर लॉकडाउन के समय सड़क पर वाहन चलाने के लिए पास जारी कर रहे हैं। लेकिन, लोग जरा जरा सी बात पर पास के लिए सुबह से ही तहसील में जुटने शुरू हो जा रहे हैं। इनमें से कई लोगों को एसडीएम बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं, बावजूद इसके तहसील में लोगों की पास बनाने के लिए भीड़ लगी हुई है।
Good ..
ReplyDelete