कोटद्वार में सब्जी और फल विक्रेताओं की बाढ़ REP-SHAHRUMA

कोटद्वार में सब्जी और फल विक्रेताओं की बाढ़;
KOTDWARA-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संकल्प के साथ पूरा देश लॉकडाउन  है,
जिसमें लोग अपने-अपने घरों में कैद है और सिर्फ कुछ घंटों की छूट के दौरान की जरूरी सामान लेने बाजारों में जाते है. उत्तराखंड में भी 22 मार्च से लॉकडाउन  है, जिसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं की बिक्री  की छूट दी गई है. कोटद्वार में लॉकडाउन को लागू कराने में प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, कोटद्वार नगर क्षेत्र की बात की जाए तो अब तक 355 से ज्यादा लोग फल-सब्जी बेचने की अनुमति ले चुके है. जबकि, अभी भी सैकड़ों लोग अपना सत्यापन करा अनुमति लेने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. शहर में तेजी से बढ़ी फल और सब्जी विक्रेताओं की तादाद के बाद प्रशासन ने सभी को सत्यापन कराने के निर्देश दिए है. जिसके बाद से थाने के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है. स्‍थानीय पुलिस हर रोज करीब 200 लोगों के सत्यापन किए जा रहे है. सभी दुकानें बंद हो जाने के चलते ये लोग अब सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं. 
                                                       FORCE-TODAY REPORTER SHAHRUMA

Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़