FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

up-पुलिस बैरक की छत गिरी:मलबे में दबे चार सिपाहियों में से एक की मौत,

Kanpur News: कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की ...

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से चार पुलिसकर्मी दब गए। पास की बैरकों से घटनास्थल पर पहुंचे सिपाहियों ने चारों को निकाला। उन्हें कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, एक सिपाही अरविंद की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।

घटना के बाद मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह समेत कई बड़े अधिकारी भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैरक में रहने वाले सिपाही खाना खाने के बाद रात में अपने-अपने बैरक में सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक बैरक की छत भरभरा कर गिर पड़ी।

घटना की जांच की जाएगी: एसएसपी

एसएसपी ने कहा- हमारे तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई है। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं। सिपाही के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है। घटना की जांच की जाएगी।

घायल हुए सिपाही

हादसे में जो सिपाही घायल हुए हैं, उनमें कौशांबी के अमृतलाल, अजीतमल (औरैया) के मनीष और औरैया अच्छलदा के राकेश हैं। एसएसपी के मुताबिक, बैरक पूरा खाली करा लिया गया है। सिपाहियों के सामान अंदर हैं, जिन्हें मंगलवार सुबह निकाला जाएगा।

------------------------      --------------

सुशांत केस

सीबीआई का कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से सवाल- ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का वक्त क्यों नहीं है; 


सुशांत केस में सीबीआई ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को एक्टर के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज सिंह से पूछताछ की। इसके अलावा सुशांत के सीए रजत मेवाती से भी सवाल-जवाब किए। सीबीआई की टीम वॉटर स्टोन रिसॉर्ट भी गई और वहां स्टाफ का बयान लिया। इस होटल में डिप्रेशन के वक्त सुशांत रुके थे।

Rhea had an argument with Sushant 6 days before his suicide ...

कूपर अस्पताल ने सप्लीमेंट्री रिपोर्ट जारी की, मौत का वक्त बताया
इसके अलावा एक टीम कूपर अस्पताल भी गई, जहां सुशांत की ऑटोप्सी की गई थी। टीम ने ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टरों से सवाल किया और पूछा कि इस रिपोर्ट में मौत का समय क्यों नहीं था? कूपर अस्पताल में 15 जून को सुशांत की ऑटोप्सी की गई थी। हालांकि, आज ही अस्पताल ने सप्लीमेंट्री पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की, इसमें मौत का वक्त पोस्टमॉर्टम से 10-12 घंटे पहले का बताया गया है।

एम्स फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ऑटोप्सी से जुड़े वीडियो का एनालिसिस करेगा
एम्स का फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने 5 लोगों की एक टीम बनाई है, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की स्टडी करेगी। इसके अलावा ऑटोप्सी रिपोर्ट से जुड़े वीडियो भी सीबीआई की टीम ने सौंपे हैं। इनकी भी जांच की जाएगी। टीम यह जांचेगी कि कहीं सुशांत का मर्डर तो नहीं किया गया है।

रिया और उसकी फैमिली से जल्द पूछताछ संभव

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से कभी भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी जल्द ही रिया को समन भेज सकती है। उधर, सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, "सीबीआई अपना होमवर्क पूरा करने के बाद रिया से सवाल-जवाब शुरू करेगी। रिया अगर जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।"

सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है।

-------------   -----------------

covid-19 update 

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख 64 हजार 559 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 24 लाख 3 हजार 101 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को सबसे अच्छी बात रही कि 24 घंटे के अंदर जितने नए मरीज बढ़े उससे 6 हजार ज्यादा लोग ठीक हो गए।

Nano Technology Infinity Face Mask Bling Happiness | Price in ...

आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 59 हजार 375 नए केस बढ़े, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 66 हजार 305 रही। उधर, 851 मरीजों की मौत भी हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या अब 58 हजार 546 हो गई है। पिछले 24 दिनों में 21,992 मरीजों की मौत हो चुकी है।


                                                            


वहां अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थीं।


Suicide or murder? Forensic re-examination can change course of ...
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कुछ वक्त पहले मुंबई पुलिस ने उनके हाउसकीपर रहे नीरज सिंह से पूछताछ की थी। अपने बयान में नीरज ने अभिनेता से जुड़े कई खुलासे किए थे। 
उसने बताया था कि अभिनेता का पुराना मकान डरावना था और रात को वहां अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थीं।

नीरज ने आगे कहा, 'मैंने सुशांत सर के घर पर तब काम करना शुरू किया था, जब वे पाली बाजार में कैप्री हाइट्स बिल्डिंग में रहते थे। मेरा काम सफाई करना, कुत्तों को घूमाना, चाय और खाने के अलावा सुशांत सर को अन्य चीजें परोसने का था।'

'जब मैं काम पर लगा था, तब वहां रजत मेवाती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष, सैमुअल मिरांडा, आनंदी, सैमुअल हाओकिप, अशोक खासु और केशव पहले से काम कर रहे थे। दिसंबर 2019 में सुशांत सर कैप्री हाइट्स को छोड़कर बांद्रा के जॉगर्स पार्क स्थित माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए।'

रात को किसी ने कहा- लाइट्स बंद कर दो

नीरज के मुताबिक 'जब हम कैप्री हाइट्स पाली बाजार वाले फ्लैट में रहते थे, तब हमें संपर्क में रहने के लिए वॉकी-टॉकी सेट्स दिए गए थे। उनकी मदद से सुशांत सर हमें काम को लेकर निर्देश देते थे। एक रात जब मैं सो रहा था, तो मुझे वॉकी पर आवाज सुनाई दी- नीरज लाइट्स बंद कर दो।' 'इसके बाद मैं सर के बेडरूम की तरफ गया तो देखा कि वे सो रहे थे और वहां की लाइट्स बंद थीं। कुछ वक्त बाद, मैंने फिर से ऐसी ही आवाज सुनी और चेक करने चला गया। मैंने पाया कि लाइट्स बंद थीं और सुशांत सर सो रहे थे।'

लिफ्ट ऊपर-नीचे जाने की आवाजें आती थीं

'मैं बहुत डर गया और उस रात सो नहीं सका। जब हम वहां थे, हम लिफ्ट के ऊपर-नीचे जाने की आवाज सुन सकते थे और यहां तक कि कभी-कभी हमें ड्रम बीट्स की आवाजें भी सुनाई देती थीं। यही कारण है कि सुशांत सर कुछ दिनों के लिए कैप्री हाइट्स से वाटरस्टोन्स क्लब में शिफ्ट हो गए थे।'

चाबी के बारे में नहीं पता होने की वजह बताई

सुशांत की मौत के बाद उनके कमरे की चाबी के बारे में कुछ पता नहीं होने को लेकर नीरज ने कहा, 'पहले जब हम कैप्री हाइट्स में रहते थे, तो मुंबई से बाहर जाते समय वे हमेशा अपना कमरा लॉक कर देते थे, और चाबी किचन में रख कर जाते थे। लेकिन माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट में शिफ्ट होने के बाद सुशांत सर के कमरे का दरवाजा सिर्फ तभी लॉक रहता था, जब वे कपड़े बदलते थे या रिया मैम कमरे के अंदर होती थीं। बाकी समय कमरा कभी बंद नहीं रहता था। यही कारण है कि मुझे नहीं पता था कि बेडरूम की चाबियां कहां रखी थीं।'

सिगरेट के साथ कभी-कभी मारिजुआना लेते थे सुशांत

नीरज ने पुलिस को बताते हुए कहा था कि 'सुशांत सर हफ्ते में एक या दो बार घर पर आनंदी, रिया और आयुष के साथ पार्टी करते थे। उन पार्टियों के दौरान वे शराब और मारिजुआना सिगरेट का सेवन भी करते थे। सैमुअल जैकब सुशांत सर के लिए ज्वाइंट्स रोल करते थे। कभी-कभी मैं भी उनके लिए सिगरेट्स बनाता था।' 'सुशांत सर के सुसाइड करने से तीन दिन पहले से मैंने उनके लिए मारिजुआना सिगरेट बनाई थी। जिसे सीढ़ी के पास रखी अलमारी में एक डिब्बे के अंदर रखा था। सुशांत सर की आत्महत्या के बाद मैंने देखा कि वो डिब्बा खाली था।'

Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty go shopping in Italy ...

यूरोप टूर से आने के बाद कमजोर दिखने लगे थे--

सुशांत की बीमारी को लेकर नीरज ने कहा, 'सुशांत सर अक्टूबर 2019 में रिया मैम के साथ यूरोप टूर गए थे। जब वे वहां से वापस आए तो रिया मैम के घर गए और वहां दिवाली भी मनाई। बाद में, वे कैप्री हाइट्स वाले घर आ गए और बहुत कमजोर थे। वे तब काफी कमजोर दिख रहे थे और एक नए घर की तलाश में थे। ये उसी समय की बात है जब सर रिया के घर पर रहने के लिए गए थे। ये वही वक्त है जब सैमुअल ने मुझे बताया था कि सर को अस्पताल में भर्ती किया गया है।'

'डेढ़ महीने बद दिसंबर 2019 में माउंट ब्लैंक वाला घर किराए पर लिया था और इस बीच हम पावना फार्म हाउस में रह रहे थे। माउंट ब्लैंक में शिफ्ट होने से पहले सर रिया मैम के घर पर रह रहे थे। जब मैंने उन्हें देखा वे बहुत कमजोर दिख रहे थे। तब उन्होंने मुझे बताया था कि मैं ठीक नहीं हूं और इलाज करवा रहा हूं। तब सर ज्यादातर वक्त घर पर ही बिताते थे। वे केवल जिम के लिए ताज लैंड्स एंड तक ही जाते थे।'

Sushant Singh Rajput's sister shares screenshot of their last chat

सुशांत की बहन ने रिया पर लगाए थे आरोप

बीते महीने के अंत में सुशांत की बड़ी बहन मीतू ने पटना पुलिस को बताया था कि रिया ने सुशांत को भूत-प्रेत कहानियां सुनाईं और उनके अंदर डर पैदा कर उनका घर बदलवा दिया था। वहीं इससे पहले जून महीने में हुई पुलिस पूछताछ के दौरान सुशांत के पुराना घर छोड़ने के सवाल पर रिया ने बताया कि वह घर मुझे डरावना लगता था



news-नामुमकिन को मुमकिन कर दिया-3 super news video
 

news-2-

PM का कवच बनेगा ये प्लेन!


   
 news-3

Delhi to London जाएगी बस! 



 




EmoticonEmoticon