सत्या नडेला के हाथ में दिखने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब आम आदमी तक पहुंचेगा-
पिछले कई महीनों से सत्या नडेला के हाथ में दिखने वाला स्मार्टफोन अब आम आदमी की पहुंच में भी होगा। लंबे इंतजार के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार इस फोन की लॉन्चिंग से सस्पेंस खत्म कर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट के पहले डुअल फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन सरफेस डुओ की। कंपनी इसे 10 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में 4 साल के बाद वापसी कर रही है।
इस फोन की कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा होगी। यानी ये दुनिया के महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने इस स्मार्टफोन को बीते साल अक्टूबर में अपनी हार्डवेयर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया था। इस इवेंट में कंपनी ने डुअल स्क्रीन वाले टैबलेट नियो, सरफेस लैपटॉप 3, सरफेस प्रो 7 और सरफेस प्रो एक्स को भी पेश किया था। ये सभी डिवाइस की स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ की कीमत और अवेलेबिलिटी
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सरफेस डुओ की शुरुआती कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 1,04,700 रुपए) होगी। कंपनी इसकी बिक्री सबसे पहले यूएस में करेगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर पर 128GB या 256GB स्टोरेज को सिलेक्ट करके बुक किया जा सकता है।
------------------------------NEWS DANIK BHASKAR FORCE-TODAY NEWS
देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 24 लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज भारत में ही मिले हैं। कोविड-19 के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को देश में 64 हजार 142 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या अब 24 लाख 59 हजार 613 हो गई है। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 58,081 और अमेरिका में 54 हजार मामले बढ़े।
इस बीच, राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को 54 हजार 776 लोग ठीक भी हो गए। इसी के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 17 लाख 50 हजार 636 हो गई है।
दुख की बात है कि संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर 1004 मरीजों ने दम तोड़ दिया। देश में अब तक 48 हजार 144 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लाख 60 हजार 348 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
-----------------------------------NEWS-2020 FORCE-TODAY
EmoticonEmoticon