वीरता का सम्मान: FORCE-TODAY-REP-SHAHRUMA

चंडीगढ़/पटियाला. पटियाला सब्जी मंडी में निहंगों के हमले में घायल पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह को प्रमोट कर दिया गया है। अब हरजीत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि सब इंस्पेक्टर कहलाएंगे। फिलहाल वह चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती हैं। साथ ही 12 अप्रैल की हरजीत के साथ इस घटना में हरजीत के साथ घायल हुए तीन और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें 'डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑनर फॉर इग्जेम्पलरी सेवा टू सोसायटी' के लिए नामांकित किया गया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने यह फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लिया है।  FORCE-TODAY REP- SHAHRUMA

Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़