सोनू निगम धमकी / मरीना का वीडियो यू-ट्यूब पर डाल दूंगा'

भूषण कुमार और सोनू निगम विवाद में भूषण की पत्नी दिव्या कुमार खोसला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोनू पर झूठा कैंपेन चलाने का आरोप लगाया है। दिव्या ने इंस्टा स्टोरी पर बरसते हुए सोनू निगम को अहसान फरामोश बताया है और याद दिलाया है कि उनकी कंपनी टी-सीरीज ने ही उन्हें ब्रेक दिया था। 

'लोगों के दिमाग से खेलना बखूबी जानते हैं'

दिव्या ने लिखा है, "आज सबकुछ इस बारे में है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है। यहां तक कि मैं लोगों को झूठ बेचते और अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए छल करते देख रही हूं। सोनू निगम उस तरह के इंसान है, जो यह बखूबी जानते हैं कि लोगों के दिमाग से कैसे खेलना है। भगवान दुनिया को बचाए।

सोनू को कहा अहसान फरामोश

दिव्या यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगली स्लाइड में लिखा, "सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नही बोले। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं। आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्र गुजार रहते थे। लेकिन कुछ लोग अहसान फरामोश होते हैं।" 

अंत में दिव्या ने सोनू निगम द्वारा गाए टी-सीरीज के गीत की पहली लाइन 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' को हैशटैग किया है।

क्या है मामला

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला गरमाया तो सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इसकी मौजूदगी की बात कही थी। इसके बाद सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनू ने भूषण कुमार का नाम लिया और उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी। निगम ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- लातों के माफिया बातों से नहीं मानते।



Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़