सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

1- अजीबोगरीब मामला-2-ऑस्ट्रेलिया की 'राधा-कृष्ण प्रेम 3-धरना 18वें दिन भी जारी। video

 अजीबोगरीब मामला-तीसरी शादी करने जा रहा

दोनों पत्नियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने एक से राजू बनकर शादी की। वहीं, दूसरी युवती से इमरान बनकर निकाह किया। अब आरोपी तीसरी शादी करने जा रहा है। दोनों का कहना है कि पहले हमे धोखे में रख शादी की। फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति दोनों महिलाओं को छोड़ चुका है। अब तीसरी महिला का जीवन खराब करने जा रहा है, इसलिए उन्होंने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। प्रताप नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
 दोनों महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने 2011 में खुद को हिंदू बताकर शादी रचाई। उसके बाद 29 जुलाई 2021 को मुस्लिम बनकर मुस्लिम लड़की से शादी की। अब यह शख्स दोनों को छोड़कर जा चुका है। दोनों ही युवतियां दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दोनों ने बताया कि आरोपी दुकान चलाता है। लेकिन वहां भी नहीं मिला।

हिंदू युवती ने बताया कि मंदिर में लिए थे फेरे, बाद में मारपीट कर घर से निकाला
हिंदू युवती नीतू ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ 2011 में मंदिर में फेरे लिए थे। शादी के कुछ समय बाद इमरान उसे मारने- पीटने लगा। घर से निकाल दिया। वो भी वापस नहीं गई। कई दिनों बाद उसे पता चला कि इमरान किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। इस दौरान इमरान ने मुस्लिम लड़की आयशा से निकाह कर लिया। उसके साथ रहने लगा। लेकिन कुछ दिनों बाद वह उसके साथ भी मारपीट करने लगा। फिर घर से निकाल दिया। इस दौरान आयशा को नीतू के बारे में भी पता चला। आयशा ने 10 नवंबर थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस जब इमरान के बारे में जांच करने पहुंची तो पता चला कि वह इस शहर में नहीं है। मामले में पुलिस के आगे कोई कार्रवाई नहीं करने पर रविवार को दोनों महिलाएं सामने आई। दोनों युवतियों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस इमरान की तलाश कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया की 'राधा-कृष्ण प्रेम
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में ऑस्ट्रेलियाई महिला जगततारिणी का जिक्र किया। पीएम ने उनकी कृष्ण भक्ति के लिए बहुत सराहना की। जगततारिणी ने वृंदावन में काफी वक्त बिताया। पीएम ने वृंदावन की तारीफ करते हुए कहा, वृंदावन के बारे में कहा जाता है कि ये भगवान के प्रेम का प्रत्यक्ष स्वरूप है। हमारे संतों ने भी कहा है–यह आसा धरि चित्त में, कहत जथा मति मोर। वृंदावन सुख रंग कौ, काहु न पायौ और। आइए जानते हैं कि कौन हैं जगततारिणी जिनकी पीएम मोदी ने सराहना की है।

13 साल वृंदावन में रहीं और वहीं कन्हैया से लगाया दिल
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के लिए चर्चित पर्थ शहर में जगततारिणी ने सेक्रेड इंडिया गैलरी बनाई है जो बेहद मशहूर है। मेलबर्न में पैदा हुई जगततारिणी को इसकी प्रेरणा उन्हें तब मिली, जब वह भारत आईं और कृष्ण प्रेम में 13 साल वृंदावन में रहीं। जगततारिणी अपने देश लौटने के बाद भी वृंदावन को भूल नहीं पाईं। ऐसे में उन्होंने पर्थ में एक वृंदावन खड़ा कर दिया। यहां आने वाले लोगों को भारत के तीर्थ और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। वहां पर एक कलाकृति ऐसी भी है, जिसमें भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा रखा है। उन्हें लोग जगततारिणी माता भी कहते हैं।

जगततारिणी वैसे तो मेलबर्न में ही पली-बढ़ीं, मगर 21 साल की उम्र में वह थिएटर और आर्ट के अपने शौक की खातिर सिडनी चली गईं। यह उनका घर से बाहर पहला कदम था। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पूरी दुनिया होते हुए वह भारत आईं। उन्होंने 1970 में वृंदावन को अपना ठिकाना बना लिया। उन्हें यहां के लोग, परंपराएं, खानपान, कला ने इतना प्रभावित किया कि वह इसी में रम गईं। वह इस्कॉन संस्था से भी जुड़ गईं।1980 के दशक में यह बेहद मुश्किल था कि कोई पश्चिमी देश की महिला वृंदावन की संस्कृति में अपनी पैठ बना सके, मगर उस दौर में भी जगततारिणी ने अपने कामकाज से लोगों के दिलों में जगह बना ली और सबका भरोसा जीता। उन्होंने वृंदावन आने वाले लोगों को वहां की संस्कृति के बारे में बताना शुरू किया और लोगों को इसकी महिमा के बारे में बड़े मन से बतातीं। उन्होंने देश के दूसरे धार्मिक स्थानों की भी यात्राएं कीं। 1996 में वह और उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गया। मगर, उन्होंने अपने देश पहुंचकर भी प्रेम भक्ति की अलख जगाए रखी।

 पीएम मोदी ने कहा कि ये भी एक दिलचस्प इतिहास है कि ऑस्ट्रेलिया का एक रिश्ता हमारे बुंदेलखंड के झांसी से भी है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जब ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थीं तो उनके वकील जॉन लैंग मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे। उन्होंने भारत में रहकर रानी लक्ष्मीबाई का मुकदमा लड़ा था। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम में झांसी और बुंदेलखंड का कितना बड़ा योगदान है, ये हम सब जानते हैं। यहां रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई जैसी वीरांगनाएं भी हुईं।

  पुल निर्माण धरना रविवार को 18वें दिन भी जारी।

The bridge construction strike continued for the 18th day on Sunday.

नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना रविवार को 18वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य शुरू होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
युवा विकास समिति के अध्यक्ष मनोज कंडवाल ने कहा कि ग्रामीण पिछले 15 सालों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुल निर्माण के नाम पर जनप्रतिनिधियों से उन्हें महज कोरे आश्वासन ही मिले हैं। इस अवसर पर उप प्रधान जितेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र चौधरी, विनोद चौधरी, परमेश्वरी देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, दीपक चौधरी, सुधांशु, शाकंबरी देवी, प्रियांशी, विनय, रितिका, प्रियांशु, मोहित, सुनीता देवी, मोहित भुवनेश रावत, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे। The villagers have decided to continue the dharna till the bridge construction work starts.

 कांग्रेस के सत्ता में आते ही उत्तराखंड में  लोगों के लिए कूड़ीबाड़ी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए भाजपा सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है। कांग्रेस के सत्ता में आते ही उत्तराखंड में रहकर खेती बाडी करने वाले किसानों, मकानों की रखवाली करने वाले लोगों के लिए कूड़ीबाड़ी पेंशन योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में रिक्त पडे़ 24 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...