FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

हरक सिंह ने इस्तीफा दिया,नाराज होकर'' 2-उत्तराखंड कांग्रेस की कलह खत्म-3- UP में रात से नाइट कर्फ्यू-

 25 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS

हरक सिंह ने इस्तीफा दिया,नाराज होकर''

. हरक सिंह रावत ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हरक सिंह के करीबी और देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया।इससे पहले यशपाल आर्य भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी तीन और विधायक BJP छोड़ सकते हैं ।

कैबिनेट की बैठक छोड़कर निकले हरक सिंह रावत
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रावत ने नाराज होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में इस्तीफा देने की बात कही और बाहर निकल आए। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि उन्होंने लिखित में अपना इस्तीफा सौंप दिया है या नहीं।बैठक के अंदर के की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने बैठक के दौरान कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे खारिज कर दिया गया। हरक सिंह लंबे समय से इस मेडिकल कॉलेज की मांग सरकार से कर रहे हैं।
हरक सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व के साथ कई मुद्दों पर तनाव चल रहा था। लेकिन बैठक में प्रस्ताव खारिज होने से उन्हें ज्यादा दुख हुआ है। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा कि मुझे पार्टी के अंदर भिखारी जैसा बना दिया गया है। ऐसे में अब इनके साथ काम नहीं कर सकता।हरक सिंह ने 2016 में राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP जॉइन की थी। लेकिन वे अपने ही साथ कांग्रेस से आए सतपाल महाराज को ज्यादा तवज्जो मिलने के कारण नाराज थे। 

उत्तराखंड कांग्रेस की कलह खत्म
कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ दो दिन पहले बगावत करने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुर बदल गए हैं। शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के बाद रावत के चेहरे पर खुशी नजर आई। कांग्रेस हाईकमान ने रावत को आगामी विधानसभा चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है।

राहुल से मुलाकात के बाद रावत जब मीडिया से मिले तो बदले-बदले से नजर आए। रावत ने गाते हुए कहा, 'कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा, ये जिंदगी उत्तराखंड के वास्ते, उत्तराखंड पर लुटाए जा।' उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के गीत गाएंगे और उत्तराखंड पर जिंदगी लुटाएंगे।

रावत ने कहा कि उत्तराखंड के प्रस्तावित चुनाव के मद्देनजर हमारे नेता राहुल गांधी के साथ सभी की बैठक हुई थी, इसमें मुझे चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।कांग्रेस हाईकमान ने हालांकि रावत को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बना दिया, लेकिन मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अभी भी असमंजस वाली स्थिति है। रावत से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कांग्रेस में एक विशेषाधिकार हमेशा कांग्रेस प्रेसिडेंट के पास रहा है, वे बाद में नेता तय करते हैं। हरीश रावत ने कहा कि मेरे हर कदम से भाजपा का नुकसान होता है। हाईकमान से मिलने के बाद अब कोई शिकवा नहीं है।

 UP में रात से नाइट कर्फ्यू-

कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राज्य सरकारें पाबंदियां बढ़ा रही हैं। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कल यानी क्रिसमस की रात से यह शुरू हो जाएगा। MP के बाद UP दूसरा राज्य है, जहां दोबारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

कोरोना के केस कम होने पर 4 महीने पहले सितंबर में उत्तर प्रदेश से नाइट कर्फ्यू हटाया गया था। अब फिर कोरोना केस बढ़ने पर दोबारा बंदिशें शुरू हो गई हैं। हालांकि पिछली बार की तरह मेडिकल और इमरजेंसी सर्विसेज को इन बंदिशों से बाहर रखा गया है। UP में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 266 से ज्यादा हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में ही 49 नए संक्रमित मिले हैं।

 कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर IT छापा

आयकर विभाग ने गुरुवार को कानपुर में इत्र बनाने वाले जैन परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की। अब तक उनसे 150 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। नोटों के बंडल इतने ज्यादा हैं कि उन्हें गिनने के लिए मशीनें और रखने के लिए कंटेनर लाना पड़ा। गिनती के लिए SBI के अधिकारियों को भी बुलाया गया। जानकार बता रहे हैं कि इस छापे से सपा के इलेक्शन फंड मैनेजमेंट को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। इससे पहले सपा के फाइनेंसर माने जाने वाले जैनेंद्र यादव, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, मनोज यादव और राहुल भसीन के यहां छापा पड़ा था। इसमें करीब 800 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता चला है।

 


EmoticonEmoticon