कोटद्वार मै कोरोना -दो साल का बच्चा और 17 लोग कोरोना संक्रमित
Corona in Kotdwar - two year old child and 17 people corona infected
नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार और दुगड्डा क्षेत्र में सोमवार को दो साल के बच्चे सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। उनको कोरोना की दवाई उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है।
सीएमओ ने बताया कि सिगड्डी क्षेत्र में एक दो साल का बच्चा समेत लालढांग से कोटद्वार आने वाला एक युवक, देहरादून से कोटद्वार आने वाला एक युवक, दिल्ली से कोटद्वार आने वाला एक युवक और दुगड्डा क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही अन्य कई लोग भी संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही परिजनों को कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन करने की हिदायत दी गई है।
फिर आया मलबा,
कोटद्वार-दुगड्डा के बीच हाईवे पर आमसौड़ के पास पहाड़ी से मलबा आने और नदी की ओर से लगातार हो रहे धंसाव के कारण रविवार को हाईवे 12 घंटे बंद रहा था । वहीं सोमवार को सुबह करीब छह बजे बारिश के कारण फिर से पहाड़ी से मलबा आ गया, जिसके कारण हाईवे पर फिर से जाम लग गया। हाईवे बंद होने से दुगड्डा, यमकेश्वर, लैंसडौन, जयहरीखाल और द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी और विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक वाहनों में ही जाम में फंस गए। एनएच विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी मंगाकर करीब 11 बजे किसी प्रकार हाईवे खोला।
आमिर खान की बेटी आइरा 20 किलो वजन कम करना चाहती हैं, आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों अपने बढ़े हुए वजन को लेकर परेशान हैं।
इस बात का खुलासा उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया। आइरा ने
लिखा है कि पिछले 4-5 साल में उनका 20 किलो वजन बढ़ गया है और यह उनके साथ
गड़बड़ कर रहा है। आइरा ने यह भी खुलासा किया कि वह सेल्फ मोटिवेशन और
सेल्फ-इमेज डिपार्टमेंट से भी जूझ रही हैं।आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर
शिखरे के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इसी पोस्ट में आइरा ने बताया कि
उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए 15 दिन फास्ट किया। इरा ने जर्मनी में
बोडेंसी (लेक कॉन्स्टेंस) में एक क्लिनिक बुचिंगर विल्हेल्मी की लोकेशन टैग
की है। ये तस्वीरें जर्मनी ट्रैवलिंग, नुपुर के साथ क्रिसमस मनाते हुए,
अपनी दोस्त स्मृति पॉल के साथ पोज देते हुए की हैं।एक फोटो में इरा ने मिठाई के साथ पोज़ दिया और लिखा, "खा नहीं सकती लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इसके साथ पोज नहीं दे सकती!" पोस्ट में आइरा ने लिखा-
"मैंने हाल ही में वजन कम करने के अपने प्रयास को शुरू करने के लिए 15
दिनों का फास्ट किया। मैं सेल्फ-मोटिवेशन और सेल्फ-इमेज डिपार्टमेंट के साथ
इतना अच्छा नहीं कर रही हूं। मैं बहुत सक्रिय रही हूं। अपने अधिकांश जीवन
के लिए और फिर पिछले 4-5 साल से मैं बहुत एक्टिव नहीं रही हूं। मेरा 20
किलो वजन बढ़ गया है। और यह वाकई में मेरे सिर के साथ खिलवाड़ कर रहा है।"वे
आगे लिखती हैं- "वैसे भी जर्मनी में काम करने की लिस्ट में अन्य चीजों के
अलावा, मैंने किसी इम्पोर्टेंट क्वॉन्टिटी में वजन कम नहीं किया। ऐसा नहीं
है कि मैं वैसे भी टिक सकती थी। लेकिन मुझे और अधिक प्रयास करने के लिए एक
नई प्रेरणा मिली। और एक लय मिली। मैं अब इसे बनाए रखने के लिए हर संभव
कोशिश कर रही हूं। मैंने बहुत सोच-विचार किया, चिंतन किया और निगरानी की।
मैंने कुछ अच्छी चीजें सीखीं। सेल्फ वर्क डिपार्टमेंट और सामान्य जीवन के
प्रसंगों की चीजें, जिन्हें मैं शेयर करने के लिए मैं उत्सुक हूं। उनमें से
बहुत सी ऐसी प्रथाएं हैं जिन्हें मुझे खुद शुरू करने की जरूरत है। इसलिए
जैसा मैं करती हूं, मैं उन्हें शेयर कर रही हूं। मैं बहुत दृढ़ हूं।
FORCE TODAY NEWS
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें