Skip to main content

पाकिस्तान के छात्रों ने बताया - तिरंगे की मदद से बाहर निकल सकते हैं, 2- PHOTOS में यूक्रेन की बर्बादी-

03 March 2022 Time -01;00AM FORCE TODAY NEWS  REPORT

 पाकिस्तान के छात्रों ने बताया - तिरंगे की मदद से बाहर निकल सकते हैं,

तिरंगे की इस ताकत का इस्तेमाल अब यूक्रेन में फंसे पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट भी कर रहे हैं 

छात्रों के रेस्क्यू के लिए बुखारेस्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अगले 48 घंटे में यूक्रेन से 4800 लोगों को ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किया जाएगा। यूक्रेन में अब केवल करीब तीन हजार भारतीय ही फंसे हैं। अब तक 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। इनमें से 3352 भारत आ चुके हैं। बाकी लाए जा रहे हैं। अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें अलग-अलग देशों से उन्हें एयरलिफ्ट करेंगीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया पिछले 24 घंटों के दौरान, 6 उड़ानें भारत में उतरी हैं।

सेना ने कहा- भारतीय हैं तो नहीं होगा कोई नुकसान
यूक्रेन से घर वापस लौटे लोगों ने एजेंसी को बताया कि वे तिरंगे के सहारे यूक्रेन में सुरक्षित थे। दूसरे देशों के लोग भी तिरंगे की पनाह लेकर सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एक छात्र ने बताया कि हमने वहां सेना के लोगों से बात की, तो उन्होंने कहा कि अगर आप भारतीय हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और रूस के बीच अच्छे संबंध होने के कारण किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

स्प्रे और परदे की मदद से बनाया इंडियन फ्लैग
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लौटे तुर्की और पाकिस्तान के छात्रों ने बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि भारतीय तिरंगे की मदद से बाहर निकल सकते हैं, तो हमने तुरंत स्प्रे और पर्दे से तिरंगा बनाया। इसके बाद भारतीय राष्ट्रगान गाया और बस के आते ही दो तिरंगे बस के आगे लगा दिए, ताकि हम आसानी से बाहर जा सकें। यह योजना काम कर गई क्योंकि रूसी सेना को लगा कि सभी भारतीय छात्र हैं इसलिए हमें जाने दिया गया।  

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के छात्र भारतीयों का सामान चुरा रहे थे और परेशान कर रहे थे, लेकिन अब उन्हीं भारतीयों का तिरंगा उनकी यूक्रेन से वापसी में मदद कर रहा है। करीब 600 छात्रों सहित 2000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक अभी भी कीव और यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हुए हैं। फिर भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश के लोगों को निकालने की चुनौती का सामना नहीं कर रहे हैं।

 PHOTOS में यूक्रेन की बर्बादी-रूस यूक्रेन में तबाही मचा रहा है।



लाशें जहां-तहां देखी जा सकती हैं। कोई इन्हें उठाने वाला नहीं


UN में निंदा प्रस्ताव- रूस के विरोध में 141 और पक्ष में 5 वोट पड़े,

यूक्रेन पर रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों में लगातार हमले हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में हुए हमलों में 21 लोग मारे गए, 112 घायल हो गए। आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।

UN जनरल असेंबली में बुधवार रात रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। प्रस्ताव के पक्ष में 141 जबकि विरोध में 5 वोट पड़े। भारत समेत 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। रूस के पक्ष में वोट करने वाले देश हैं- रूस, बेलारूस, नॉर्थ कोरिया, इरीट्रिया और सीरिया। गैर हाजिर रहने वाले देशों में भारत, चीन, पाकिस्तान, इराक और ईरान शामिल हैं।

दूसरी तरफ, यूक्रेन और रूस के बीच पोलैंड में कुछ देर में बातचीत शुरू हो सकती है। दोनों देशों के डेलिगेशन मीटिंग वेन्यू के लिए निकल चुके हैं। इधर, रूस ने पहली बार माना है कि जंग में उसके 498 सैनिक मारे गए हैं, जबकि करीब 1500 को बंदी बनाया गया है।

 03 March 2022 Time -01;00AM FORCE TODAY NEWS  REPORT

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...