FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

मुख्यमंत्री के सामने गजराज -वीडियो 2-पुलिस पर हत्या के साक्ष्य मिटने का आरोप -3-जैकलीन से 8 घंटे पूछताछ:

FORCE TODAY NEWS REPORTER-ANUSHA 15 SEP 2022

 मुख्यमंत्री के सामने गजराज


 हाथी के डर से चट्टान पर चढ़कर बचाई जान,

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था। शाम के करीब पांच से छह बजे के बीच कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका।

  पूर्व सीएम अपने वाहन में ही बैठे रहे लेकिन कुछ देर बाद हाथी ने उनके वाहन की ओर आना शुरू कर दिया। हाथी को वाहन के पास आता देेख पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से पहाड़ी की ओर निकल गए।इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लग गया। पूर्व सीएम के काफिले में शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए।

 हाथी के हमलावर होने की आशंका में वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।वन कर्मियों ने  हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा

 थाने में स्कूटी को क्षतिग्रस्त देख - पुलिस पर हत्या के साक्ष्य मिटने का आरोप -

बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने कोटद्वार कोतवाली में हंगामा किया। परिजनों ने जल्द इंसाफ न मिलने पर कोतवाली में आत्मदाह की चेतावनी दी। परिवार वालों ने पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

कोटद्वार। पुलिस से नाराज मृत बच्चों के परिजन थाने में खड़ी स्कूटी को देखने के लिए गए। वहां पर स्कूटी की टूटी-फूटी हालत देखकर परिजन आग बबूला हो गए। उन्होंने पुलिस पर हत्या के साक्ष्य मिटने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया। कहा कि घटना के मौके पर और क्रेन के स्कूटी को सड़क पर निकालने तक स्कूटी का आगे का हिस्सा बिल्कुल सलामत था। स्कूटी के पीछे की लाल बत्ती ही टूटी थी लेकिन अब स्कूटी के आगे और पीछे के हिस्से को तोड़ दिया गया है। उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दुर्घटनाग्रस्त दिखाया जा रहा है। परिजनों ने पुलिस पर हत्यारों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। कहा कि पुलिस की मंशा उनको न्याय दिलाने की नहीं लग रही है। चेताया कि अगर उन्हें शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे कोतवाली में आत्मदाह कर देंगे। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद किसी प्रकार अधिवक्ता अरविंद वर्मा और पुलिस अधिकारियों ने टूटी हुई स्कूटी को जांच में शामिल नहीं करने और मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया।

 मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से 8 घंटे पूछताछ:

सुकेश और जैकलीन की इन्हीं फोटोज को ED ने सबूत के रूप में  पेश किया है।
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी से पूछताछ हुई। दिल्ली की पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग ने 8 घंटे की पूछताछ में 100 से ज्यादा सवाल किए।

सूत्रों के मुताबिक, पहले जैकलीन और पिंकी ईरानी के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए। उसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। जैकलीन और पिंकी के कई जवाबों में समानता नहीं थी। जैकलीन कई सवालों के जवाब भी ठीक से नहीं दे पाईं।

एक्ट्रेस सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस के ऑफिस पहुंच गई थीं। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले जैकलीन को 29 अगस्त और 12 सितंबर को दो बार समन किया था, लेकिन वे पहुंच नहीं पाई थीं। इसके बाद 14 सितंबर की तारीख दी गई। जैकलीन ईरानी के जरिए ही ठग सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में आई थीं। जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को गुरुवार को समन किया है।

जैकलीन जानती थी सुकेश की हकीकत
ED की पूछताछ में जैकलीन ने सुकेश के साथ रिलेशन की बात मानी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया कि उसने सुकेश से करोड़ों के रुपए के गिफ्ट लिए थे। सुकेश ने उसे डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था।

इनकी कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद ED ने जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED का मानना है कि जैकलीन को शुरू से पता था कि इस केस के मख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है।

सुकेश ने तिहाड़ जेल में बैठकर की 200 करोड़ की ठगी
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। उस FIR पर दिल्ली EOW ने अगस्त में जांच शुरू की। इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की।

सुकेश खुद को कभी PM ऑफिस और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था। ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

FORCE TODAY NEWS 

REPORTER-ANUSHA



EmoticonEmoticon