Skip to main content

मुस्लिम हैं, इसलिए न्याय नहीं मिल रहा [ 50 साल बाद नहाया तो जान गई,

date 27oct 2022 d.b.report

मुस्लिम हैं, इसलिए न्याय नहीं मिल रहा

पुलिस अफसर खुद उसे गोद में लेकर हॉस्पिटल में भर्ती कराने गए थे।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार को 12 साल की बच्ची डाक बंगला गेस्ट हाउस के पीछे खून से लथपथ मिली थी। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है। इसी आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है।

बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की गई। जिसने भी यह किया, उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ा जाए। बच्ची कानपुर के रीजेंसी अस्पताल के ICU में पिछले दो दिनों से एडमिट है, उसे अभी तक होश नहीं आया है।

 पीड़िता की मां ने कहा, "हम मुस्लिम हैं। इसलिए न्याय मिलने में देरी हो रही है। अगर आरोपी मुस्लिम होता। तो अब तक सरकार बुलडोजर की कार्रवाई कर देती। मगर हमें घटना के 3 दिन बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है। मेरी कोई मदद नहीं की गई है। मैंने अपनी बेटी को बचाने के लिए अपने जेवर तक बेच दिए हैं। मेरी सरकार से गुजारिश है कि आरोपियों को पकड़े और उन्हें कड़ी सजा दे। उनके घर पर भी बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए

 ICU में बच्ची की हालत बेहद गंभीर है। दरिंदों ने उनकी बेटी के साथ रेप का प्रयास किया है। इसके बाद हत्या के इरादे से हमला किया और बच्ची को मरा समझकर भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पिता ने कहा कि उनकी बेटी को बदनीयती से अगवा किया गया। इसके बाद पहचान खुलने के डर से उसके सिर पर ईंट से हमला करके हत्या करने का प्रयास किया गया।

 पिता ने बताया कि वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। बेटी की जान बचाने के लिए हैलेट से उसे रीजेंसी में भर्ती तो करा दिया है। लेकिन, इलाज के लिए रुपए नहीं हैं। बेटी के इलाज में रोजाना एक लाख रुपए से ज्यादा लग रहा है।

पिता ने कहा कि 2 दिन में ढाई लाख रुपए जमा कर चुका हूं। इलाज कराने में पुलिस मदद कर रही है। इसीलिए उसे यहां भर्ती करा पाए हैं। अगर सरकार और शासन ने उनकी बेटी के इलाज में मदद नहीं की, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाएगा। d.b.report

 50 साल बाद नहाया तो जान गई, 

दुनिया के 'सबसे गंदे आदमी' कहे जाने वाले अमौ हाजी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। यूं तो उनके नाम सबसे गंदे होने का कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन कहा जाता है कि वे 50 साल से नहाए नहीं थे, इसीलिए उन्हें सबसे गंदा शख्स कहा जाने लगा।

हाजी ईरान के फार्स प्रांत में एकांत जगह पर रहते थे। उन्होंने कुछ महीने पहले ही साबुन और पानी का इस्तेमाल कर नहाया था, जिसके बाद रविवार को उनकी मौत हो गई। 

 मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्थानीय ग्रामीण हाजी पर नहाने के लिए दबाव बनाते रहते थे, लेकिन वे हर बार इनकार कर देते थे। हालांकि, इस बार गांव वालों ने उन्हें जबरन ही बाथरूम ले जाकर नहला दिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। वो इतनी गंभीर स्थिति में पहुंच गए कि बीते दिनों उनकी मौत हो गई।

 जैकलीन के वकील का बयान:कहा- वो निर्दोष हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी हुई हैं। 200 करोड़ के ठगी मामले में ईडी के द्वारा एक्ट्रेस को आरोपी बताया गया है। बीते दिनों मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सुकेश ने जैकलीन को निर्दोष बताया है। सुकेश की इस चिट्ठी पर जैकलीन के वकील का बयान सामने आया है। वकील ने दावा किया कि एक्ट्रेस पूरी तरह से निर्दोष हैं और वो सही तरीके से कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए इंसाफ के लिए लड़ती रहेंगीं।

वकील ने जैकलीन को बताया निर्दोष
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान सुकेश के लेटर का जिक्र किया। उन्होंने कहा- 'अगर यह लेटर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, तो उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, निष्पक्ष रूप से ईडी द्वारा जांच की जानी चाहिए। नियम- कानून को ध्यान में रखते हुए सुकेश का बयान भी दर्ज किया जाना चाहिए, जिससे मामले की सच्चाई का पता चल सके।

 मीडिया ने बातचीत में वकील ने आगे कहा- 'जैकलीन निर्दोष हैं। वो कानून के दायरे में रहते हुए अपनी गरिमा के लिए लड़ेंगी। किसी भी जांच को मोटिव होना चाहिए कि सच्चाई का पता लगाया जा सके। अगर मामले में आरोपी ने कोई तथ्य सामने रखे हैं, तो एजेंसियों द्वारा मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए।' आगे प्रशांत कहते हैं- 'मैं दोहराता हूं कि मेरी क्लाइंट निर्दोष हैं और वो सभी तरह के नियमों का पालन करते हुए अपने सम्मान के लिए लड़ेंगी।'

FORCE TODAY NEWS 

 

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...