Skip to main content

PROUD MOVEMENT मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड ...

PROUD  MOVEMENT  मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड Bodybuilding and Physique Championship ...2022 

 

 7 SEP 2022 को UTTARAKHAND काशीपुर मै मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड Bodybuilding Championshipकार्यकम bison unisex gym kotdwar द्वारा आयोजित किया गया। 

 Bodybuilding के Organizer राकेश थापा (रोनी ) जो bison unisex gym के OWNER भी है उनके द्वारा जानकारी दी गई
इस शौ के चीफ गेस्ट SHRI ARJUN SING जी थे।
Woman  Physique मै मिस उमा जोनवाला (देहरादून) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया। इसी कार्यकम मै  woman boddy building मै भी मिस उमा जोनवाला (देहरादून) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया।
कंचन ठाकुर (कोटद्वार ) नै द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही  Man Physique मै मिस्टर कार्तिक जाट  (कोटद्वार) नै
प्रथम स्थान प्राप्तः किया।

 जजिंग पैनल
मिस्टर अमित  (मिस्टर इंडिया 2016 IBBFF )
मिस्टर योगेश डोगरा (जनरल सैकेटरी उत्तराखंड  )
मिस्टर अमित ध्यानी (convener)
मिस्टर राकेश थापा (जनरल सैकेटरी गढ़वाल )
सभी गेस्टो और वालंटियर को भी सम्मानित किया गया।

  ऐसे आयोजनों से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।

 REPORT ANUSHA FORCE TODAY NEWS


Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...