Posts

काेरोना एक्शन / टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार..FORCE TODAY REPORTER

Image
इंदौर.  बुधवार को कोरोना संक्रमितों की जांच करने टाटपट्टी बाखल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि दोषियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है।        निगम के एक कर्मचारी  का कहना है कि रविदासपुरा में कोने पर पानी भरा था, इसलिए उनकी टीम वहां काम कर रही थी। तभी पत्थरबाजी हुई। उन पर भी हमला हुआ तो वे लोग भाग निकले। एसएसपी राजेश व्यास का कहना है कि टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ विभाग की टीम आई थी। उनके साथ जवान भी मौजूद था। एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए ले जाना था। तभी कुछ लोगों ने विरोध किया। बैरिकेड्स तोड़े और पथराव भी किया गया है। - FORCE TODAY REPORT

कलेक्टर ने कहा- बदसलूकी करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है कि आगे से कोई ऐसा करने से पहले सोचेगा...FORCE TODAY REPORTER.

कोविड -19 के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले मेरे सभी डॉक्टर्स, नर्सेज़, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगरीय निकाय कर्मचारी, आप कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखें, आपकी संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं।इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अराजकतत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पीड़ित मानवता को बचाने के आपके कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये सिर्फ एक ट्वीट नहीं है। ये कड़ी चेतावनी है... मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिए होते हैं।   इंदौर कलेक्टर बोले- ऐसी कार्रवाई कर रहा हूं कि लोग याद रखेंगे मामले में कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। कलेक्टर ने कहा- मेडिकल टीम से बदसलूकी करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है कि आगे से कोई ऐसा करने से पहले सोचेगा। वे लंबे वक्त तक जेल में रहेंगे। हम आप सबके लिए काम कर रहे हैं। हमारा मेडिकल स्टाफ 18 से 20 घंटे काम कर रहा है। इस तरह की हरकत यदि मेडिकल टीम के साथ होगी तो यह बहुत ही गल...

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान खुद जितना लाइम लाइट बटोरते हैं। उतना ही इस मामले में उनके बच्चे भी आगे हैं। शाहरुख खान के तीनों ही बच्चे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान। सुहाना खान की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसे फैन्स बहुत पसंद करते हैं। तो वहीं हाल ही में सुहाना की तस्वीर एक बार फिर से वायरल हो रही है।

Image
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान खुद जितना लाइम लाइट बटोरते हैं। उतना ही इस मामले में उनके बच्चे भी आगे हैं। शाहरुख खान के तीनों ही बच्चे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान। सुहाना खान की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसे फैन्स बहुत पसंद करते हैं। तो वहीं हाल ही में सुहाना की तस्वीर एक बार फिर से वायरल हो रही है।

तहसील में उमड़ रही लोगों की भीड़ kotdwara news

कोटद्वार। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद लोग कोरोना के खतरे को समझने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद अब कोटद्वार की सड़कों पर तो भीड़ कम हो गई है। लेकिन, तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में भीड़ जुट रही है। कुछ लोग पास बनाने तो कई लोग बिना मतलब भीड़ का हिस्सा बने हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से लोगों में संक्रमण का खतरा बना हुआ ह जिलाधिकारी के आदेश पर कोटद्वार एसडीएम योगेश मेहरा को आवश्यक कार्य होने पर लॉकडाउन के समय सड़क पर वाहन चलाने के लिए पास जारी कर रहे हैं। लेकिन, लोग जरा जरा सी बात पर पास के लिए सुबह से ही तहसील में जुटने शुरू हो जा रहे हैं। इनमें से कई लोगों को एसडीएम बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं, बावजूद इसके तहसील में लोगों की पास बनाने के लिए भीड़ लगी हुई है।

महाराष्ट्र में 72 और लोग संक्रमित, कुल मामलों की संख्या हुई 302

Image
महाराष्ट्र में 72 और लोग संक्रमित, कुल मामलों की संख्या हुई 302देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और मध्यप्रदेश में एक-एक की मौत हो गई। वहीं आंध्र प्रदेश में 17, मध्यप्रदेश में 17, राजस्थान में 11, महाराष्ट्र में 10 और यूपी में पांच नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमितों की संख्या 1251 है। पिछले 24 घंटे में 227 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक देश में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। देशभर में मृतकों की संख्या 32 हो गई है। साथ ही 100 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ORCE TODAY IMAGE

Image
WE DONT FEAR WE FACE

CORONA NEWS

Image
दिल्ली.  निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 1 से 15 मार्च तक 5 हजार से ज्यादा लोग आए थे। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के लोग भी शामिल थे। 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी यहां 2 हजार लोग ठहरे हुए थे। इनमें से 200 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। संदिग्धों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन्हें सर्दी, खांसी और जुकाम की शिकायत है। यहां से 1200 लोगों को निकाला गया। दिल्ली सरकार ने पुलिस को मरकज के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। निजामुद्दीन के पूरे इलाके से इस मरकज की इमारत को अलग-थलग कर दिया गया है। वहीं, देर रात तेलंगाना सरकार ने बताया कि इस आयोजन में हिस्सा लेनेे वाले 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इनकी मौत के दिन और वक्त की जानकारी नहीं दी गई है। निजामुद्दीन का यह मरकज इस्लामी शिक्षा का दुनिया में सबसे बड़ा केंद्र है। यहां कई देशों के लोग आते रहते हैं। मरकज से कुछ ही दूर सूफी संत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह  है। लेकिन, इन दिनों यह बंद है। तेलंगाना सरकार की अपील : जो...