Skip to main content

Posts

भारत बना विश्व चैम्पियन 2-1 लाख रुपए-पराठे कोई खाकर दिखाए

 FORCE TODAY NEWS REPORT 06 FER 2022 भारत बना विश्व चैम्पियन   टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन: फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। यंगिस्तान ने 190 रन के टारगेट को 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पार कर लिया। निशांत सिंधु 50 और दिनेश बाना 13 रन बनाकर नाबाद रहे। बाना ने सिक्स जमाकर टीम को जीत दिलाई। सीनियर क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड के फाइनल में भारत को श्रीलंका के ऊपर इसी अंदाज में सिक्स जमाकर जीत दिलाई थी।   ऑलराउंडर राज बावा भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने पहले 31 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 35 रन की पारी खेली। उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय टीम इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की थी।   फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओर में 189 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। भारत की ओर से राज बावा के अलावा...

video- हिजाब पहनकर एंट्री नहीं मिली।2-कस्टमर की चप्पल से पिटाई(सहारा इंडिया ब्रांच)

 हिजाब पहनकर एंट्री नहीं मिली।- अंदर घुसने की कोशिश VIDEO कर्नाटक में हिजाब पहनने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह कुंडापुर के भंडारकर कॉलेज के गेट पर 40 लड़कियां हिजाब पहनकर पहुंचीं, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली। वहीं, दूसरी तरफ जिले के बैंदूर कस्बे में हिंदू लड़कों को स्कूल में एंट्री से पहले जबरन भगवा शॉल पहनाई गई। मामला शासकीय प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज का है, जहां हिंदू संगठनों ने भगवा शॉल कैंपेन शुरू किया।कुंडापुर के भंडारकर कॉलेज के इंस्ट्रक्शन मेन्युअल में यह निर्देश था कि लड़कियों को हिजाब पहनने की अनुमति रहेगी, लेकिन उसका कलर स्कूल यूनिफॉर्म के रंग का होना चाहिए। लड़कियों को एंट्री न मिलने के बाद करीब 40 मुस्लिम लड़के भी उनके सपोर्ट में कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने बैठ गए।  कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने हिजाब विवाद पर कहा है कि बच्चों को स्कूलों में हिजाब या भगवा शॉल पहनकर नहीं आना चाहिए। वे यहां भारत माता के बच्चों की तरह आएं। अपने धर्म का पालन करने नहीं बल्कि समानता की शिक्षा लेने आएं। वहीं दूसरी ओर राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा ...

मस्जिद में ही की हत्या-की साजिश-2-निकाह का झांसा देकर 3-ईदगाह में शादी और फिर दूसरी लड़की से प्यार

 FORCE TODAY NEWS REPORT 02 FER 2020 TIME-2;00 HOUR मस्जिद में ही-किशन की हत्या-की साजिश- मौलाना अयूब जावरावाला, जिसने शॉर्प शूटरों के लिए पिस्टल और पांच कारतूसों की व्यवस्था की थी। गुजरात के किशन भरवाड हत्याकांड में एटीएस को कुछ और सुराग हाथ लगे हैं। एटीएस ने सोमवार शाम जमालपुर मस्जिद में तलाशी ली। उसे यहां भड़काऊ भाषणों की किताब, एयरगन और इसके छर्रे मिले हैं। पुलिस को शक है कि किशन की हत्या की साजिश इसी मस्जिद में की गई थी। किशन शिवाभाई भरवाड की हत्या के आरोपी शब्बीर (नीले स्वेटर में) और उसका साथी इम्तियाज (ब्लैक स्वेटर में)। इस हत्याकांड में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें दो शार्प शूटर शब्बीर उर्फ शाबा चोपड़ा (25) और इम्तियाज पठान (27) को धंधुका से पकड़ा गया था, जबकि मौलवी अयूब को 27 जनवरी को अहमदाबाद से और मौलवी कमर गनी को 30 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को सर्च करने पहुंची एटीएस टीम मौलवी अयूब के घर भी गई, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। उसकी बीवी और दोनों बेटे फरार हो गए हैं।पुलिस के अनुसार गोलीबारी में मारे गए किशनभाई बोणिया (भरवाड) ने 6 जनवरी...

3-से खुलेंगे स्कूल-कोरोना मामलों में हो रही गिरावट

FORCE TODAY NEWS 2022   LINK -FORCE TODAY NEWS PUBLIC फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कोरोना मामलों में हो रही गिरावट- देश में रविवार को 2.09 लाख मामले सामने आए। इस दौरान 2.61 लाख लोग ठीक भी हुए, जबकि 956 लोगों की मौत हुई है। पिछले दिन के मुकाबले एक्टिव केस की संख्या में करीब 52,833 की कमी हुई है। देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18.25 लाख है। कुल केस 4.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। देश का डेली पॉजिटिविटी रेट 15.77% है। भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- 'आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।'   देश में कोरोना मामलों में हो रही गिरावट देश के कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को 2.34 लाख और शुक्रवार को 2.35 लाख नए के...

(PUBG) की लत-सनसनीखेज हत्याकांड

(PUBG) की लत-सनसनीखेज हत्याकांड   ऑनलाइन गेमिंग और खासतौर पर पबजी (PUBG) की लत कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसकी एक और मिसाल पाकिस्तान में सामने आई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पाकिस्तान के लाहौर की है. लाहौर पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उसने एक महिला डॉक्टर और उसके 3 बच्चों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. इन चारों की लाश लाहौर के गज्जुमता में उनके घर से मिली. उन्हें गोली मारी गई थी.  लाहौर के पॉश इलाके खना में 45 साल की नाहिद मुबारक अपनी दो बेटियों (17 और 11 साल) के अलावा दो बेटों (22 और 14 साल) के साथ रहती थीं। नाहिद तलाकशुदा थीं और सरकारी हेल्थ डिपार्टमेंट में कर्मचारी थीं। पिछले हफ्ते नाहिद, दोनों बेटियों और बड़े बेटे के शव उनके घर से बरामद किए गए थे। 14 साल के छोटे बेटे ने पड़ोसी से पुलिस को बुलाने की गुजारिश की थी। पूरे परिवार में 14 साल का यही लड़का बचा था। बाकी सभी का कत्ल कर दिया गया था। पुलिस पर इस मामले का सुलझाने का काफी दबाव था। मीडिया में इस केस को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। कैसे खोला राज पुलिस ने एक बयान में कहा- घटना की जा...

बेहद ही भावुक-आंखें नम हो गईं।-7 बेटिया-2- कोरोना से बचा सकता है:वाइन का शौक-

 FORCE TODAY NEWS 26 JAN 2022 बेहद ही भावुक-आंखें नम हो गईं।-7 बेटिया- राजस्थान के बूंदी जिले से सामाजिक बंधनों को तोड़ती, मान्यताओं को नई दिशा देती और बेटा-बेटी में फर्क मिटाती एक बेहद ही भावुक तस्वीर आई है। बूंदी में एक किसान की 7 बेटियों ने जिस पिता का हाथ पकड़कर चलना सीखा, जिसने लाड-प्यार से पाला और बड़ा किया। उसी पिता की अर्थी को कंधा देकर विदा किया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।   इन बेटियों ने न केवल पिता की अर्थी को कंधा दिया, बल्कि श्मशान घाट जाकर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार के सभी विधि-विधान पूरे किए।       बाबाजी का बड़ा निवासी 95 वर्षीय रामदेव कलाल का बीमारी के चलते मंगलवार सुबह निधन हो गया। रामदेव कलाल पेशे से किसान थे। उनके बेटा नहीं था, 7 बेटियां थीं। पिता की मौत की खबर सुनकर बेटी सुवालका काछोला बूंदी निवासी कमला देवी, शंकर नगर भीलवाड़ा निवासी मोहिनी देवी, इंद्ररगढ़ बूंदी निवासी गीता देवी, हिंडोली बूंदी निवासी मूर्ति देवी, शंकर नगर भीलवाड़ा निवासी पूजा देवी, टोडारायसिंह टोंक निवासी श्यामा देवी और हिंडोली बूंदी निवासी ममत...

VIDEO-जबरदस्त-खाई के पास ड्राइवर का परफेक्ट U-टर्न-ड्राइवर हो तो ऐसा.

 VIDEO-जबरदस्त-ड्राइवर हो तो ऐसा.खाई के पास ड्राइवर का परफेक्ट U-टर्न The perfect 80 point turn! pic.twitter.com/bLzb1J1puU — Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 23, 2022