FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

1-हरामखोर कहे जाने पर कंगना का राउत को जवाब-2-रिया के पिता का तंज मेरे बेटे को अरेस्ट करा दिया,

कंगना रनोट ने रविवार को 1.45 मिनट का वीडियो जारी किया। खुद को हरामखोर कहे जाने पर कंगना ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर करारा हमला किया। उन्होंने साफ कहा कि 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हूं। शिवसेना के लोग मारने की धमकी दे रहे हैं। देश के लिए कई लोगों ने जान दी है, मैं भी वो कर्ज चुकाऊंगी।
पूरा बयान है जो कंगना ने दिया

संजय राउत जी आपने मुझे हरामखोर लड़की कहा। आप सरकारी मुलाजिम है, आप मंत्री हैं, आप तो जानते ही होंगे कि हर दिन नहीं, हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे हैं। कितनी लड़कियों का शोषण किया जा रहा है। उनकी बॉडी एसिड डालकर फेंक दी जा रही है। काम की जगह पर उनको गालियां दी जा रही हैं, उनका अपमान किया जा रहा है। उनके खुद के पति नाक, नाक, जबड़े तोड़ रहे हैं।

आपको पता है कि इसका जिम्मेदार कौन है? इसके लिए वो मानसिकता जिम्मेदार है, जिसका भौंडा प्रदर्शन आपने पूरे समाज, पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी, संजय जी। जब आमिर खान जी ने कहा कि उनको इस देश में डर लगता है तो उन्हें किसी ने हरामखोर नहीं कहा। जब नसीरुद्दीन शाह जी ने कहा था, तब उन्हें भी किसी हरामखोर नहीं कहा।

जिस मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए मैं नहीं थकती थी। पालघर में अगर साधुओं की लिंचिंग के सामने वे चुपचाप खड़े रहते हैं। सुशांत के पिता या मेरी एफआईआर नहीं लेते। इस पर मैं प्रशासन की निंदा करती हूं, जो कि मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है। संजय जी, मैं आपकी निंदा करती हूं, आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की।

सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री

पार्टियों में ड्रग्स के कारोबार का आरोप, कोड वर्ड था 'हैलो किटी'


Vivek Oberoi's brother in law Aditya Alwa named in connection to Sandalwood  Drug Racket: ड्रग रैकेट मामले में विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अल्वा का नाम  आया सामने

सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रविवार को कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज के बेटे और बॉलीवुड सेलेब विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य पर केस दर्ज किया है। आदित्य के अलावा 11 और लोगों पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया है।

पार्टियों में सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट को बुलाया जाता था

इस केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट अधिकारी बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी बताया जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर आज 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया गया था।

पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील की गई थी। आदित्य के बारे में एफआईआर में लिखा गया है कि वो 5 जुलाई को येलहेंका में प्राइवेट होटल में हुई पार्टी में शामिल था।

एफआईआर में एक्ट्रेस रागिनी मेन ड्रग पैडलर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और उनके पूर्व फ्रैंड शिवप्रकाश का भी नाम है। क्राइम ब्रांच ने इन्हें मुख्य ड्रग पैडलर बताया है। पार्टी ऑर्गेनाइजर विरेन खन्ना, बिजनेसमैन प्रशांत रांका, वैभव जैन, आदित्य अल्वा, अफ्रीकन ड्रग सप्लायर लोम पेपर सांबा, प्रशांत राजु, अश्विन, अभिस्वामी, राहुल टोंसे और विनय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जांच के मुताबिक, पैडलर ड्रग्स के कारोबार के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। ज्यादा नशे वाली ड्रग्स के लिए हैलो किटी कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। दिलचस्प बात ये है कि आरटीओ में कर्मचारी रहे रविशंकर का नाम एफआईआर में नहीं है। रविशंकर ने बताया का अफ्रीकन ड्रग सप्लायर सांबा ने शहर के कई इलाकों में हुई पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की थी।

शोविक की गिरफ्तारी पर रिया के पिता का तंज:बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करा दिया, अगला नंबर बेटी का


Sushant Singh Rajput Case: बेटे शोविक की गिरफ्तारी पर बोले रिया के पिता -  'मुबारक हो...'– Dastakindia

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "बधाई हो इंडिया। आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करा दिया। मुझे यकीन है कि कतार में अगला नंबर मेरी बेटी का है और उसके बाद क्या होगा, मैं नहीं जानता?"

इंडिया टुडे से बातचीत में इंद्रजीत ने आगे कहा, ‘‘आपने एक मिडिल क्लास फैमिली को खत्म कर दिया, लेकिन जाहिर तौर पर न्याय के नाम पर हर चीज जस्टीफाइड है। जय हिंद।’’ उन्होंने कहा कि जनता सोशल मीडिया पर उनके परिवार के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है।

शुक्रवार को अरेस्ट हुए थे शोविक

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई में शुक्रवार को शोविक और उनके सहयोगी सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया है।

शोविक और सैमुअल ने एनसीबी की पूछताछ में यह कबूल किया था कि वे सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीद रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी की पूछताछ के दौरान शोविक ने यह कबूल किया कि वे ड्रग्स रिया के इशारे पर खरीद रहे थे।

इसके साथ ही रिया के वॉट्सऐप चैट से यह बात सामने आई है कि वे ड्रग्स खरीदने, बेचने और लेने में इन्वॉल्व थीं। रविवार को एनसीबी ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

ड्रग्स लेने की बात से इनकार करती रहीं रिया

सुशांत डेथ केस में ड्रग्स का कनेक्शन सामने आने के बाद रिया ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था, " मैंने कभी कोई ड्रग नहीं लिया है, मैं ड्रग टेस्ट कराने को तैयार हूं।" एक्ट्रेस ने बातचीत में यह दावा भी किया था कि सुशांत तब से ड्रग्स लेते थे, जब वे उनकी जिंदगी में भी नहीं आई थीं।

उनके मुताबिक, सुशांत ने 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान मारिजुआना लेना शुरू किया था। रिया की मानें तो वे सुशांत को रोकने की कोशिश करती थीं, लेकिन वे अपनी पसंद की जिंदगी जीना चाहते थे। वही करते थे, जो उन्हें पसंद होता था।


EmoticonEmoticon