कॉमेडियन राजीव निगम के बर्थडे पर बेटे का निधन, -कॉमेडियन एक्टर राजीव निगम ने अपने बेटे को खो दिया है। राजीव के बर्थडे 8 नवंबर को ही उनके बेटे देवराज का निधन हुआ है। एक्टर ने खुद इसकी जानकारी दी है। राजीव ने अपने बेटे के साथ फोटो शेयर कर लिखा, क्या सप्राइज बर्थडे गिफ्ट मिला...मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़कर चला गया हिना बर्थडे केक काटे। पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है क्या?
राजीव ने 2 साल पहले बताया था कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और वह वेंटिलेटर पर है। हालांकि उन्होंने बेटे के बीमारी के बारे में नहीं बताया था। बता दें कि इसी साल अगस्त में राजीव के पिता का निधन हुआ है।
उनके बेटे की तबीयत खराब हुई थी तब वह 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे। बेटे के लिए राजीव निगम ने अपने करियर को भी दांव पर लगा दिया था। वह बेटे की देखभाल करने के लिए काम छोड़कर अपने घर चले गए थे।
नैनीताल -युवक एमसीए पास है। नशे की लत ने उसे चोर बना दिया।-
नैनीताल में बीते दिनों डीएसए पार्किंग संचालकों के साढ़े पांच लाख रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। हैरत वाली बात यह है कि युवक एमसीए पास है। नशे की लत ने उसे चोर बना दिया।
पुलिस ने युवक से 1.52 लाख रुपये, दो महंगे मोबाइल और चांदी की पाजेब बरामद की है। बता दें कि डीएसए पार्किंग का संचालन कर रहे मैनेजर आशु मुन्ग्याल ने चार नवंबर को कोतवाली में तहरीर दी थी।
इसमें कहा था कि उनके होटल के कमरे और पार्किंग से जुटाई गई लगभग साढ़े पांच लाख की रकम चोरी हो गई है। तहरीर पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान होटल के सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। सोमवार सुबह पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि सीसीटीवी में कैद हुए युवक की तरह दिखने वाला एक युवक सात नंबर क्षेत्र में देखा गया है।
सूचना पर एएसआई सत्येंद्र गंगोला अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में पहुंचे। यहां पुलिस को देखते ही युवक ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया।
उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से कैश बरामद हुआ। उसने अपना नाम सात नंबर निवासी विकास पांडे बताया। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से 1.52 लाख कैश, दो महंगे मोबाइल और दो चांदी की पाजेब बरामद हुई हैं। उसे कोर्ट में पेश किया गया।
नशेड़ियों से पूछताछ में खुला मामला
मामले का खुलासा नशेड़ियों से पूछताछ के बाद हुआ। पुलिस खासी मशक्कत के बाद आरोपी युवक तक पहुंच सकी। सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की हरकतें देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि वह नशेड़ी होगा। इसके बाद क्षेत्र के अन्य युवाओं से इस संबंध में पूछताछ की गई। नशे की दलदल में घुसे कई युवाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया। इसके बाद मामले का खुलासा हो पाया।
वेब डिजाइनिंग का भी अच्छा जानकार है आरोपी
पढ़ाई में बचपन से अव्वल रहे विकास को नशे की लत ने चोर बना दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला विकास वेब डिजाइनिंग का भी अच्छा जानकार है। लगातार नशा करने पर परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह पैसों के लिए चोरी के रास्ते पर चल पड़ा। पुलिस के मुताबिक एक नवंबर को होटल के कमरे का दरवाजा खुला होने और बैग में रखे पैसे देख विकास का ईमान डगमगा गया। एसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि आरोपी बीते वर्ष मुखानी हल्द्वानी में हुई 1.75 लाख की चोरी के आरोप में छह माह की सजा काट चुका है।
पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस,
मोक्रेटिक पार्टी की जीत से तय हो गया है कि अमेरिका में अब जो बाइडेन राष्ट्रपति और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं हैं। हमारे लिए कमला हैरिस का नाम इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि वे भारतवंशी हैं। यह चुनाव जीतने के बाद उन्होंने एक नहीं बल्कि 3 नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी। इस पद पर काबिज होने वाली वे पहली साउथ एशियन और अश्वेत हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हैरिस को जीत की बधाई दी
मोदी ने कहा कि आपको जीत की बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व और सहयोग से भारत और अमेरिका के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होंगे।
मां भारतीय थीं, पिता जमैका मूल के थे
1964 में हैरिस का जन्म ऑकलैंड (कैलिफोर्निया) में हुआ था। उनकी मां भारतीय और पिता जमैका के रहने वाले थे। मां का नाम श्यामला गोपालन हैरिस था। उनके पिता डोनाल्ड हैरिस थे। डोनाल्ड हैरिस ब्रेस्ट कैंसर वैज्ञानिक थे। बताया जाता है कि कमला हैरिस की मां कैंसर का इलाज कराने के लिए अमेरिका पहुंची थीं। वहां उनकी मुलाकात डोनाल्ड हैरिस से हुई।
- 12 साल की उम्र में कमला अपनी बहन माया और मां के साथ ऑकलैंड से व्हाइट मॉन्ट्रियल चले गए। इस बीच सभी लगातार भारत भी आते रहे।
- 1972 में कमला के माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद कमला और उनकी बहन की देखभाल मां ने की।
- व्हाइट मॉन्ट्रियल जाने के बाद कमला की मां ने मैकगिल यूनिवर्सिटी में टीचिंग की जॉब शुरू की। इसके साथ वह ज्वैश जनरल हॉस्पिटल में रिसर्च भी करती थीं।
- वह अपनी मां के बेहद करीब थी। कमला हैरिस ने कैंपेन में बताया था कि उनकी मां बेहद सख्त थीं।
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कमला ने 1986 में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 1989 में कैलिफोर्निया से लॉ की पढ़ाई पूरी की।
- अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर करता है
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला अब लाखों-करोड़ों अमेरिकन महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी। कमला की जीत का यह भी मायना निकाला जा रहा है कि अमेरिका में लोग रंग आधार पर भेदभाव बंद करना चाहते हैं। चुनाव में अश्वेत नागरिकों के साथ भेदभाव का मुद्दा हावी था। लोगों ने ''ब्लैक लाइव मैटर्स'' कैंपेन चलाया था। डोनाल्ड ट्रम्प पर शुरू से अश्वेत नागरिकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगता रहा। - मैं यहां हूं, इसके पीछे कई लोगों का संघर्ष है
अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हैरिस ने ट्रम्प का जोरदार विरोध शुरू किया। यहीं से उन्हें डेमोक्रेट्स समर्थकों के बीच पसंद किया जाने लगा। उन्होंने समलैंगिक विवाह का भी समर्थन किया। हैरिस ने अगस्त में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में भाषण देते हुए बेकर मोटले, फैनी लू हैमर और शिरीष चिशोल्म जैसी अमेरिकन महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि मैं यहां तक पहुंच सकी हूं उसके पीछे इन महान हस्तियों का संघर्ष है। महिलाओं और पुरुषों में समानता, स्वतंत्रता और सभी के लिए न्याय होना चाहिए------------------ हज यात्रा के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी-
- केंद्र सरकार ने अगले साल हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रा पर जाने के 72 घंटे पहले सभी जायरीन को कोविड-19 टेस्ट कराना होगा। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हीं को यात्रा पर जाने की अनुमति मिलेगी। यात्रा के लिए जायरीन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आवेदन कर सकते हैं।
- --------------NEWS
- वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस
- फिलहाल 2 करोड़ यूजर्स को मिलेगी वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस की सुविधा-
वॉट्सऐप ने शुक्रवार से देश में अपनी पेमेंट सर्विस शुरू कर दी। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार शाम को वॉट्सऐप को UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी थी। वॉट्सऐप फेसबुक की सब्सिडियरी कंपनी है। ये सुविधा फिलहाल 2 करोड़ यूजर्स को मिलेगी। - NEWS
- रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी -विशेषाधिकार हनन का क्या मामला है?
अर्नब पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप शिवसेना विधायक ने लगाया था और इस पर विशेषाधिकार उल्लंघन का प्रस्ताव दिया था। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब की गिरफ्तारी पर रोक लगाई।
साथ ही विधानसभा के सचिव को भी अवमानना का नोटिस भेजा है। ये नोटिस इसलिए भेजा गया है, क्योंकि सचिव ने एक पत्र अर्नब को लिखा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धमकी भरा खत लिखकर किसी को कोर्ट जाने से रोका कैसे जा सकता है? अर्नब ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
1 जनवरी से पुराने वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य;
केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2017 से पहले खरीदे गए सभी पुराने फोर व्हीकल के लिए फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने M और N कैटिगरी के पुराने वाहनों के लिए 1 जनवरी 2021 तक फास्टैग का होना जरूरी कर दिया गया है। यह नया नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएगा। यह नियम फ्राॅम 51 (बीमा का प्रमाण पत्र) में संशोधन के जरिए बनाया गया है। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
सरकार द्वारा शनिवार को जारी गाइडलाइन के अनुसार, फास्टैग को अब 1 जनवरी, 2021 से पुरानी गाड़ियों यानी 1 दिसंबर, 2017 से पहले बेची जाने वाली मोटर वाहनों (चार पहिया वाहनों) की सीएमवीआर, 1989 में संशोधन कर FASTag को जरूरी कर दिया है।
जानिए क्या है फास्टैग ?
बता दें कि फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। फास्टैग रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है जो आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है।
जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है। इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।
वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा। वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।-----------------
जीवन मंत्र-FORCE-TODAY
1-कन्फ्यूजन ना केवल आपको कमजोर करता है, बल्कि हार का कारण बन सकता है
2-जीवन साथी की दी हुई सलाह को मानना या न मानना अलग है, लेकिन कभी उसकी सलाह का मजाक न उड़ाएं
EmoticonEmoticon