FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

रो पड़ीं उर्वशी रौतेला-हरनाज संधू को जीतता देख-2- काशी में PM मोदी.

 FORCE TODAY NEWS REPORTER & OWNER -REP-MISS SAINOOR

हरनाज संधू को जीतता देख-रो पड़ीं उर्वशी रौतेला, 

मिस यूनिवर्स हरनाज:खिताब जीतते ही रो पड़ीं -

मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया है. चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने देश का नाम रौशन कर दिया है. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इस कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जज किया है.

हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद जज उर्वशी रौतेला इमोशनल हो गईं. वह हरनाज को मिस यूनिवर्स बनता देख अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. जब मिस यूनिवर्स के विजेता की अनाउंसमेंट हुई उस समय हरनाज स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगीं

पंजाब की रहने वाली हरनाज़ संधू नेल 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब के बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। हरनाज मॉडलिंग और पंजाबी फिल्मों का जाना-माना नाम हैं।
मगर उनको भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा।2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान उन्होंने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। उसके बाद यह सफर शुरू हो गया। उन्हें घुड़सवारी, तैराकी, एक्टिंग, डांसिंग और घूमने का बेहद शौक है। वे फ्री होती हैं तो इन्हीं शौक को पूरा करती हैं। वे फूडी हैं पर फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं। वे अपनी पसंद की हर चीज खाती हैं। इन सब के बावजूद वर्कआउट करना नहीं भूलतीं। उनका मानना है कि सभी को अपने मन का खाना खाना चाहिए, 
लेकिन वर्कआउट करना नहीं छोड़ना चाहिए।खुद को गॉड का फेवरिट चाइल्ड कहने वाली हरनाज के माता-पिता ने कभी उन पर अपनी महत्वकांक्षाओं का बोझ नहीं डाला।हरनाज ने टीनएज में बॉडी शेमिंग और बुलिंग का सामना किया है। लोग उन्हें देखकर माचिस की तीली, सीक-सलाई कहते थे। कुछ ताने कसते कि ज्यादा हवा में मत जाना, उड़ जाओगी। कुछ कहते लगता है खाना नहीं मिलता बेचारी को। 
हरनाज ने इस हद तक ये बातें सही कि वे खुद पर शक करने लगी थीं। लेकिन इतने खिताब अपने नाम करने के बाद जब वे पलटकर देखती हैं तो सोचती हैं कि उस वक्त जितना गिराया गया, उससे सीख लेकर वे बहुत ऊंची उठ चुकी हैं।

हरनाज संधू से पहले साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।  

 काशी में PM मोदी

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों पर फूलों की बारिश करते प्रधानमंत्री मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सोमवार को लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद वह गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। घाट के सामने मौजूद क्रूज से उन्होंने आरती और लेजर शो देखा। इस दौरान उनके साथ क्रूज पर UP के CM योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद थे। वह रविदास घाट से विवेकानंद क्रूज में सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इससे पहले उन्होंने रविदास घाट पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी ललिता घाट से अलकनंदा क्रूज के जरिए रविदास घाट पहुंचे थे।

मोदी ने मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ की और मंदिर के निर्माण में शामिल मजदूरों के साथ खाना खाया। उन्होंने प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों पर फूलों की बारिश कर उन्हें सम्मानित किया और सीढ़ी पर बैठकर फोटो खिंचाई। PM मोदी ने यहां धर्माचार्यों से भी बातचीत की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी पहुंचने पर उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण शुभ मुहूर्त रेवती नक्षत्र में दोपहर 1.37 बजे से 1.57 बजे 20 मिनट तक किया। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बाबा विश्वनाथ को प्रणाम करने के साथ भोजपुरी में की। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ के चरणों में हम शीश नवावत हैं। माता अन्नपूर्णा के चरणन के बार-बार वंदन करत हैं

  FORCE TODAY NEWS REPORTER & OWNER -REP-MISS SAINOOR


EmoticonEmoticon