Skip to main content

जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह 2-स्कूल में ही लगेगा किशोरों को कोरोना का टीका-

03 JANUARY 2022 FORCE TODAY NEWS https://mybtcads.com/index.php?r=priyankghildiyal

 जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह -

पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। उनके साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद 13 और लोगों की भी जान चली गई थी।

 वायुसेना के जांच दल की रिपोट Air Force investigation team report

 कमेटी की रिपोर्ट में खराब मौसम को इस हादसे की वजह बताया गया है। जल्द ही यह रिपोर्ट वायुसेना प्रमुख को सौंपी जाएगी। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है। फिलहाल रिपोर्ट लीगल विंग के पास कानूनी सलाह के लिए भेजी गई है।

 शुरुआती संकेतों के मुताबिक खराब मौसम के दौरान बादलों में विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलिकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ान भरनी पड़ी। लैंडिंग पॉइंट से दूरी कम होने की वजह से भी हेलिकॉप्टर काफी नीचे था। नीचे घने जंगल थे, इसलिए क्रैश लैंडिंग भी फेल हो गई।

इस हेलिकॉप्टर के पायलट ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी थे। ऐसे में मानवीय भूल की आशंका न के बराबर है। हेलिकॉप्टर ट्विन इंजन वाला था। ऐसे में अगर एक इंजन फेल हो जाता तो भी दूसरे इंजन से लैंडिंग की जा सकती थी।

 एक्सपर्ट ने बताया कि वेलिंगटन का हेलिपैड लैंडिंग के लिए आसान नहीं है। जगंल हैं और फिर पहाड़ है। इनकी वजह से पायलट को हेलिपैड दूर से दिखाई नहीं देता। काफी नजदीक आने पर ही हेलिपैड नजर आता है। ऐसे में जब खराब मौसम के दौरान पायलट ने लैंडिग की कोशिश की होगी तो बादलों की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई होगी। उसे हेलिपैड सही तरह नजर नहीं आया होगा और हादसा हो गया।

 उत्तराखण्ड न्यूज़ -2022

 स्कूल में ही लगेगा किशोरों को कोरोना का टीका-

दुगड्डा ब्लॉक कोविड नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचाव और स्वास्थ्य केंद्रों में लग रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाई गई है। केंद्र के निर्देश पर अब 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को उनके स्कूल में ही जाकर टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए तीन से दस जनवरी तक की कार्ययोजना बनाई गई है। सभी विद्यालयों के संचालकों को उनके लिए निर्धारित तिथि पर सभी किशोरों को अनिवार्य रूप से विद्यालय में बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
 इन स्कूलों में लगेंगे टीके-

January 3: GIC Kanvaghati, GIC Jaidevpur, GIC Jhandichaur, GGIC Kalalghati, SGRR Kanvaghati, High School Jhandicaur, Prithvi Vidya Mandir Jhandicaur, AVN School Haldukhata, Boxa Tribal School Haldukhata, Inter College Kalagarh, Saraswati Vidya Mandir High School, Korana to health workers in Kalagarh. Vaccine will be given. January 4: GGIC Ghamanapur, High School Sattichad, Girls High School Shivrajpur, Inter College Motadhank, Rising Sun Public School Durgapuri, Rohit Agarwal Saraswati Vidya Mandir Umraonagar, Daffodil Public School, Bright Career Children Academy Nimbuchaud, Balbharti Public School Motadhank, Navyug Public School Motadhank, Vaccination will be done at RCD Public School Shivrajpur, GIC Sukhro, Vidya Niketan Inter College Padampur, GIC Diula Pokhal.

कपड़े की दुकान में लगी आग
रविवार दोपहर लगभग 12 बजे कुछ लोगों ने कालेश्वर मंदिर रोड सदर बाजार लैंसडौन स्थित नमन कलेक्शन नामक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान की ऊपरी मंजिल की छत से धुआं उठते देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

दूसरे दिन भी सिद्धबली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

 नए साल के दूसरे दिन भी सिद्धबली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर एक-एक कर सिद्धबाबा के दर्शन किए। भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और बाहर पुलिस तैनात रही। पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तिलवाढांग चौकी और खोह नदी स्थित पुल में बड़े वाहनों की पार्किंग कराई।

                03 JANUARY 2022 FORCE TODAY NEWS

 https://mybtcads.com/index.php?r=priyankghildiyal

https://www.mybtcads.com/img/728.jpg

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...