सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इंस्टाग्राम-हत्या मां-बेटी की {CRIME REPORT}

 CRIME REPORTER-MISS MONIKA FORCE TODAY NEWS

इंस्टाग्राम बना मां-बेटी की हत्या की वजह

मां और बेटी ज्यादातर इंस्टाग्राम रील्स साथ बनाती थीं।
गाजियाबाद में इंस्टाग्राम की ग्लैमरस रील्स मां-बेटी की हत्या की वजह बन गया। रील्स देखकर पति को पत्नी के कैरेक्टर पर शक होने लगा। उसने पत्नी को रील्स बनाने के लिए मना किया। लेकिन, वह नहीं मानी। कुछ ऐसा ही 15 साल की बेटी के साथ भी था। वह भी मां के साथ रील्स बनाती थी।

रिक्शावाले की पत्नी के मॉडर्न लुक को लेकर आस-पास के लोग भी तरह-तरह के सवाल उठाने लगे। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच रोज लड़ाइयां होने लगीं। गुरुवार रात को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो उसने पत्नी-बेटी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। 

 घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के सद्दीकनगर की है। यहां शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रेखा पाल (35 साल) और बेटी ताशु (15 साल) के शव घर में पड़े मिले। रेखा की लाश फर्स्ट फ्लोर पर कमरे में और ताशु की लाश छत पर थी।

 पुलिस ने मामले में रेखा के पति संजय पाल को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत में वह हत्या करने की वजह पर पुलिस को बरगलाता रहा, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी।

 पुलिस पूछताछ में संजय पाल ने बताया, "रेखा से मेरी शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। पहले मैं घर के नीचे ही कन्फेक्शनरी की शॉप चलाता था। कोरोना में मेरी दुकान बंद हो गई। इसके बाद मैं घर चलाने के लिए ई-रिक्शा चलाने लगा।

उसने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। एक घर में होने के बावजूद हम दोनों अलग-अलग रहते थे। पुश्तैनी घर में मैं ग्राउंड फ्लोर पर और पत्नी फर्स्ट फ्लोर पर कमरे में बेटी के साथ रहती थी।"

 पुलिस के मुताबिक, जिस मकान में वारदात हुई, यहां सिर्फ संजय पाल, पत्नी रेखा, बेटी और बेटा रहते थे। नजदीक ही एक दूसरा मकान है, जहां पर संजय के मां-बाप रहते थे। वारदात के वक्त संजय का बेटा अपने दादा-दादी के घर पर गया था। वह 12वीं क्लास में पढ़ता है। उसके जाते ही संजय को पत्नी और बेटी को मारने का मौका मिल गया और उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

 आरोपी संजय ने पुलिस को बताया कि रेखा पहले नोएडा में जॉब करती थी। कोरोना के चलते उसकी नौकरी चली गई थी। जॉब नहीं होने के बावजूद वह अक्सर पालतू डॉग को घुमाने के बहाने नोएडा जाती थी। यह बात उसे अखरती थी। कुछ लोगों ने संजय को बताया था कि उसकी बीवी का कैरेक्टर अच्छा नहीं है। वह उनकी बातों पर भरोसा करने लगा। धीरे-धीरे उसका शक बढ़ता चला गया।

पत्नी और बेटी के हत्या के आरोपी संजय पाल
 आरोपी संजय का शक इतना बढ़ गया कि वह पत्नी का पीछा करने लगा। उसने पुलिस को बताया कि एक बार रेखा का नोएडा तक पीछा किया। रेखा वहां एक नोएडा की हाई-राइज सोसाइटी में जाती थी। संजय ने भी दावा किया कि वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने भी रेखा के वहां आने की बात बताई।

संजय ने कई बार पत्नी से पूछा- वह कौन है, जिससे मिलने के लिए जाती है। रेखा ने कभी कुछ नहीं बताया। हालांकि, पुलिस अफसरों का कहना है कि संजय खुद अब बचने के लिए बार-बार बयान बदल रहा है। ऐसे में उसकी कहानी कितनी सही है। जांच के दौरान इसे देखा जाएगा।

 पुलिस ने बताया कि रिक्शा चलाने वाले संजय का शक तब और बढ़ गया जब उसने अपनी पत्नी और बेटी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखी। यह देखकर तो संजय के होश उड़ गए। जैसे-तैसे दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने वाले रिक्शा चालक संजय की बीवी रेखा ने इंस्टाग्राम पर मॉर्डन लुक वाली रील्स बना रखी थीं। एक से बढ़कर एक शानदार ड्रेस में वो रील्स बनाती थी। इंस्टाग्राम पर रेखा के 959 और उसकी बेटी ताशु के 1255 फॉलोअर्स थे।

बेटी ताशु भी अपनी मां रेखा के साथ ज्यादातर रहती थी। इसलिए संजय उस पर भी शक करने लगा था। जिसके चलते उसने बेटी की ‌भी हत्या कर दी।

 29 सितंबर की रात भी घर में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। लड़ाई होने पर ताशु छत पर सोने चली गई। जबकि रेखा और संजय अपने-अपने कमरे में चले गए। 30 सितंबर को तड़के 4 बजे संजय उठा और फावड़ा लेकर सोती हुई रेखा के गले पर वार कर दिया। फिर तकिए से तब तक मुंह दबाये रहा, जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई।

इसके बाद संजय छत पर गया। इसी तरह बेटी ताशु को भी मार डाला। वारदात करके वह गेट बंद करके भाग गया। शुक्रवार दोपहर में उसने अपने एक दोस्त को फोन करके बताया कि आज दोनों को मार दिया है। दोस्त ने पुलिस को खबर दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद संजय को गिरफ्तार किया गया।

  CRIME REPORTER-MISS MONIKA FORCE TODAY NEWS

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...