FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

पकड़ा गया हत्यारा गर्लफ्रेंड को तड़पा-तड़पाकर मारा,

 FORCE TODAY CRIME NEWS 2022

पकड़ा गया हत्यारा गर्लफ्रेंड को तड़पा-तड़पाकर मारा,

जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में गर्लफ्रेंड का गला और हाथ की नसें काटकर हत्या और फिर लाश के पास बैठकर वीडियो बनाने वाले हत्यारे को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। बीते करीब दस दिन में हत्यारा चार राज्यों से होता हुए राजस्थान पहुंचा था।

यहां से भी वो गुजरात और फिर महाराष्ट्र भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर उसे गुरुवार को सिरोही से पुलिस ने पकड़ा। इससे पहले अजमेर में एटीएम से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। आरोपी को शुक्रवार को सिरोही पुलिस ने जबलपुर पुलिस को सौंप दिया था।


सात नवंबर को गर्लफ्रेंड शिल्पा का मर्डर कर भागा हत्यारा हेमंत उर्फ अभिजीत जबलपुर से सबसे पहले चंडीगढ़ गया था। इसके बाद वह हिमाचल और दिल्ली होते हुए 17 नवंबर को अजमेर पहुंचा। यहां बस स्टैंड पर लगे एसबीआई एटीएम से उसने 20 हजार रुपए निकाले थे। यहीं से उसकी जानकारी बैंक के जरिए जबलपुर पुलिस को मिली थी। इसके बाद सूचना अजमेर पुलिस को दी गई, लेकिन हत्यारा इससे पहले ही प्राइवेट बस से सिरोही की ओर निकल गया।

 इस पर अजमेर समेत अलग-अलग जगह पुलिस चेकपोस्ट बनाकर बसों को रुकवाकर चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान उदयपुर-पालनपुर हाइवे स्वरूपगंज थाने के सामने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हत्यारे हेमंत ने 10 दिन में 4 हजार किलोमीटर सफर तय किया। सबसे पहले आरोपी की लोकेशन हरियाणा के रेवाड़ी में मिली थी। जबलपुर पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया गया। लेकिन, शातिर दिमाग हेमंत उर्फ अभिजीत हर बार पुलिस के पहुंचने के पहले अपनी लोकेशन बदल लेता था।

स्वरूपगंज (सिरोही) थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जबलपुर मध्य प्रदेश पुलिस की कई टीमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में लगातार पीछा कर रही थीं। आरोपी के अजमेर से महाराष्ट्र की तरफ किसी बस में जाने की सूचना मिलते थी। टीम ने योजना बनाकर नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया। आरोपी को लग्जरी बस में से गिरफ्तार किया गया।

8 नवंबर दोपहर को शिल्पा का शव जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर 5 में रजाई में लिपटा हुआ मिला था। शिल्पा काे गला और हाथों की नसें काटकर तड़पा-तड़पा कर मारा था। पूरे हत्याकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर फ़रार होने वाला आरोपी हेमंत नासिक का है। वह फिलहाल जबलपुर में ही रह रहा था। हेमंत और शिल्पा मेखला रिसॉर्ट में 6 नवंबर को पहुंचे थे। इस दिन तो वह रिसॉर्ट में नजर आई थी, लेकिन 7 नवंबर को वह दिनभर नहीं दिखी थी।

 आरोपी अभिजीत उर्फ हेमंत जबलपुर में हुए शिल्पा झारिया मर्डर केस में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद 19 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान भी आरोपी को एक शख्स ने पुलिस के सामने थप्पड़ मार दिया, हालांकि पुलिस ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया। आरोपी एक शातिर चोर है। उस पर महाराष्ट्र में चोरी के 37 मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शिल्पा का दूसरे मर्दों से बात करना उसे पसंद नहीं था, इसीलिए प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी।

जांच में ये भी पता चला है कि उसने 3 महीने पहले जबलपुर में फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। आरोपी इसी आधार कार्ड से जबलपुर की अलग-अलग होटल में रुका करता था। इसमें उसने अपना नाम अभिजीत पाटीदार लिखा है। जो उसका असली नाम नहीं है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम हेमंत भदोड़े (नासिक महाराष्ट्री) बताया है। 

 

इंडियन आर्मी खरीदेगी 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट्स

भारत में आतंकवादियों की स्टील कोर बुलेट्स के खतरे के बीच, भारतीय सेना अपने फ्रंट लाइन जवानों के लिए अब तक की सबसे बेहतर बुलेटप्रूफ जैकेट का इंतजाम करने जा रही है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने 2 तरह के टेंडर जारी किए हैं। इसके जरिए मेक इन इंडिया के तहत 62,500 जैकेट्स बनाई जाएंगी।

भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि नॉर्मल रूट से 47,627 जैकेट्स मंगाए गए हैं, जबकि इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट प्रोसेस के जरिए 15,000 जैकेट मांगी गई हैं। इन्हें अगले तीन से चार महीने में फाइनल कर दिया जाएगा।बाकी 47,627 जैकेटों की खरीद कई चरणों में होगी। यह प्रक्रिया 18-24 महीनों में पूरी होने की उम्मीद है

 भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया

न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 65 रन से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था। उनके अलावा सबसे ज्यादा 36 रन ईशान किशन ने बनाए।

जवाब में न्यूजीलैंड 126 रन पर ऑल-आउट हो गई। सबसे ज्यादा 4 विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन ने 52 बॉल पर 61 रन बनाए

 FORCE TODAY CRIME NEWS 2022


EmoticonEmoticon