Posts

स्टिंग ऑपरेशन, देखिए 'महाविस्फोटक' खुलासा ...

Image
सही और सटीक खबरों के लिए सिर्फ FORCE-TODAY NEWS ....................

मांओं ने कोख बनी कवच:2-खुलासा-पुजारी ने शूटर से खुद पर चलवाई -साप्ताहिक राशिफल:18 से 24 अक्टूबर

Image
  मांओं ने कोख में बच्चों को कोरोना से बचाया,  18 OCT-2020    प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल से एक खुशखबर है- अंबेडकर अस्पताल में मई से अब तक 300 काेराेना संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी हुई, सभी शिशु निगेटिव हैं। अस्पताल में 160 सिजेरियन हुए और बाकी डिलीवरी नाॅर्मल हुईं। बाकी गर्भवती महिलाएं अन्य समस्याओं के इलाज के लिए भर्ती हुई थीं, सभीं इलाज करा डिस्चार्ज हो चुकी हैं। बड़ी बात ये है कि मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित नहीं हुआ। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक संक्रमित महिलाओं ने 3 बच्चों को जन्म दिया और इन तीनों का कोरोना टेस्ट भी निगेटिव रहा। डॉक्टरों का दावा है कि संभवतः सेंट्रल इंडिया में कोरोना संक्रमित महिलाओं की सबसे ज्यादा डिलीवरी यहीं हुई और सभी शिशु निगेटिव निकले। सितंबर माह में ही कोरोना व नॉन कोविड को मिलाकर अंबेडकर व जिला अस्पताल पंडरी में 1000 डिलीवरी हुईं। प्रतिदिन यहां भर्ती होने वाले नए मरीजों की संख्या 50 तक होती है। अंबेडकर को मई में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया। तब तत्कालीन एचओडी व वर्तमान में सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया के नेतृत्व में गायनिक वि...

कोटद्वार मे लड़किया भी ले रही है स्मैक -देवी रोड की कॉलोनी मे ड्रग्स का होता है सेवन

Image
कुछ साल पहले तक उत्तराखंड सिर्फ शराब के लिए बदनाम था, लेकिन अब यहां स्मैक  का धंधा  खूब फलफूल रहा है।    कोटद्वार मे लड़किया भी  ले रही है स्मैक -कई लड़किया जिनकी उम्र 17, 20  साल है वो स्मैक का नशा कर रही है -कोटद्वार मे देवी रोड मे रह रही लड़किया स्मैक का नशा कर रही है.पुलिस की गाड़ी इस जगह पर आ नहीं सकती रास्ता छोटा होने के कारण।  और पडोसीयो  को पत्ता ही नहीं और यहाँ रह रहे  लोगो का बात करने का तरीका बेहद शर्मनाक है ।   यहाँ के 80 पेरसेंट लोगो का तरीका देख कर आप  को हैरानी होगी। ये पड़े लिखे लोग सिर्फ अपने को ही सबसे होशीयार  समझते  है -स्मैक के बारे मे इनका नजरिया दुनिया से अलग है इनका कहना है की स्मैक से हमे क्या लेना जो पिता है उसे पीने दो हमारे बच्चे कोई है। और सारी जिमेवारी पुलिस पर डाल दी जाती है । ऐसे लोग इस   देवीरोड  कॉलोनी मे रहते है।ये लोग अपने घर का कूड़ा सड़क पर डाल कर चले जाते है। इनहे सिर्फ अपना घर साफ़ चाहिये। ऐसे लोग समाज मे कलंक होते है।            ...

- पिता की हैवानियत बच्ची को 2-उत्तराखंड स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला

Image
बच्ची को दुलारा फिर पिलर से दे मारा बठिंडा में एक पिता ने अपनी 6 माह की बेटी को दीवार पर पटककर मारा। इससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव में आए पत्नी और ससुर की भी आरोपी ने बाजू तोड़ डाली। घायल पत्नी जसविंदर ने बताया कि पति जगदीश ने मंगलवार रात करीब 10 बजे बेटी को मार दिया। जसविंदर कौर ने पुलिस को बताया- जगदीश पहले बेटी एकनूर को गोद में उठाकर दुलार करने लगा, फिर अचानक टांगों से पकड़कर उसे उलटा किया और फिर बरामदे के पिलर पर जोर से दे मारा। यह देखते ही जब जसविंदर और उसका पिता गुरचेत सिंह आगे आए तो जगदीश ने फावड़ा उठाकर एक बार जसविंदर के सिर पर दे मारा, जबकि दूसरे वार से उसकी बाजू टूट गई। गुरचेत सिंह के भी बाएं हाथ को फावड़ा मारकर तोड़ दिया। जसविंदर ने कहा- उसका मायका गिल कलां में है। 2017 में उसकी शादी आदमपुरा के जगदीश सिंह के साथ हुई थी, जो 2003 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था। 2016 में उसने नौकरी छोड़ दी और गांव में पिता के साथ मिलकर खेती करने लग गया। शादी के कुछ समय बाद जगदीश ने बताया कि विदेश में रहने वाली महिला के साथ उसका रिलेशन है। वह उसके साथ शादी करना चाहता था। इसी बीच अप्रैल ...

अब उर्वशी रौतेला ने उठाया नेपोटिज्म का मुद्दा, बाहरी व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है

Image
    बाहरी व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है: उर्वशी रौतेला-- बॉलीवुड एक्ट्रेस  उर्वशी रौतेला     हाल ही में सोशल मीडिया पर नकारात्मकता के बारे में बात की है. उर्वशी रौतेला अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 महीने बहुत तनावपूर्ण रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना कि सोशल मीडिया स्पेस में बहुत नकारात्मकता आई है जिसने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया है उर्वशी रौतेला ने कहा, 'Covid 19 के कारण 2020 में बॉलीवुड की गतिशीलता पूरी तरह से बदल गई है. मैं आलिया को एक अभिनेत्री के रूप में पसंद करती हूं, लेकिन मेरी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' को IMDB पर अधिक रेट किया गया था और यूजर की समीक्षा के अनुसार भी इस फिल्म को 'Sadak 2' से बेहतर रेट किया गया है. यहां तक कि हाल ही में आई अनन्या की फिल्म 'खाली-पीली' से 'वर्जिन भानुप्रिया' बहुत बेहतर थी. मेरा मानना है कि मीडिया का अपना एक रोल होता है. लेकिन बाहरी व्यक्ति को हर छोटी-बड़ी बातों के लिए निशाना बनाया जाता है. उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, 'शुरू में मुझपर कई झूठे आरोप लगे थे कि मैं 2 बजे...