Posts

DSP को जेल:डीएसपी से कहा- कटघरे में आ जाइए,

Image
  DSP को जेल: डीएसपी से कहा- कटघरे में आ जाइए,  8-JAN-2021                                                    डीएसपी सपात खान 13 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और तीन लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार डीएसपी सपात खान व कांस्टेबल असलम को गुरुवार को एसीबी कोर्ट अलवर में पेश किया। जहां से दोनों को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया गया। दोपहर बाद में डीएसपी व कांस्टेबल को एसीबी कोर्ट लाया गया। कोर्ट परिसर के अंदर डीएसपी व कांस्टेबल सामान्य तौर पर कटघरे से बाहर की खड़े हो गए। इस पर जज ने उनको इशारा करते हुए कहा कि कटघरे में आ जाइए। इसके बाद डीएसपी व कांस्टेबल पूरी प्रक्रिया के दौरान कटघरे में ही नजर आए। हालांकि डीएसपी बीच-बीच में कई बार अपने वकील से बात करते दिखे। डीएसपी व कांस्टेबल के रिश्वत के मामले में ट्रैप होने के बाद कांस्टेबल हर जगह डीएसपी के पीछे ही दिखे हैं। कटघरे में भी उनके पीछे रहे। कोर्ट में आते व जाते समय भी कांस्टेबल पीछे ही चलते नजर आए। ...

कोटद्वार पुलिस करे परेशांन -रोज काटे चालान [VIDEO]

Image
क़भी कोरोना करे परेशान कभी कोटद्वार  पुलिस काटे चालान क्या करे इन्सान --- क़भी कोरोना करे परेशान, कभी कोटद्वार पुलिस काटे चालान क्या करे  इन्सान कोटद्वार पुलिस सन्डे को भी चालान काटने के लिये सिद्धबली पहुंच गयी। पुलिस रोज चालान काट रही है कभी हेलमेट कभी मास्क कुछ ना कुछ करके जनता को परेशांन कर रही है।  कभी रोड मैं गाड़ी लगा दो तो चालान  कभी सब्जी वालो के चालान क्या पुलिस का काम सिर्फ  चालान    काटना है।  लगता तो ऐसा ही  है   लॉक डाऊन की कसर  शायद  अब निकाल  रही है। आम आदमी को रोज परेशांन करना  चालान काटकर ये सही नहीं है  पुलिस स्मैक को रोकने मे असफल रही। कोटद्वार मै कई हत्या हुई लेकिन पुलिस आज तक हत्यारे को नहीं पकड़ पायी। लकिन चालान काटने मे कभी असफल नहीं हुई।   पुलिस के चलती गाड़ी से जबरन चाबी खींचना  जिससे वाहन चालक दुघर्टना ग्रस्त भी हो सकता है। लेकिन पुलिस इसी हरकत को रोज कर रही है। बल्की चलती गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकती पुलिस लेकिन पुलिस आज भी यही कर रही थी।  पु लिस के वाहन चे...

Pakistan की दो लड़कियां LoC पार कर India में घुसीं, भारत और भारतीय फौज क...

Image
सना और लाइबा LoC पार पाकिस्तान की रहने वाली हैं और गलती से सरहद पार कर वो इस तरफ़ आ गई थीं. सरहद के इस तरफ़ आने पर भारतीय फ़ौजियों ने उन्हें देख लिया. पूछताछ के बाद भारत ने उन्हें पाकिस्तान को सौंप दिया. इन दोनों लड़कियों ने भारत में और भारतीय फ़ौज के साथ गुज़ारे पलों को याद किया.

:नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल;

Image
  वेलकम 2021: नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल; टीवीएस उतार सकती है अपनी पहली क्रूजर बाइक, -- 1. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 (Royal Enfield Interceptor 350) रॉयल एनफील्ड की एक अपकमिंग मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। टेस्टिंग मॉडल में कई जानकारियां सामने नहीं आई लेकिन लुक्स के मामले में यह बाजार में पहले से मौजूद इंटरसेप्टर 650 जैसी दिख रही थी, लेकिन सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ। हम उम्मीद करते हैं कि इसमें वही 350 सीसी इंजन होगा जो कि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई मिटीओर 350 में दिया है। यह देखते हुए कि कंपनी की हर तिमाही में एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना है, हम उम्मीद करते हैं कि इंटरसेप्टर 350 अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 2. नेक्स्ट-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Next-gen Royal Enfield Classic 350) रॉयल एनफील्ड अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल, क्लासिक 350 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल साल 2021 में लॉन्च करेगी। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में भी ट्रिपर नेविगेशन जैसी फीचर्स के साथ मिटीओर 350 के समान ही इंजन होगा। नई रॉयल एनफील्ड क्ला...