Skip to main content

Posts

हमारी लड़ाई इस्लामिक जिहाद से और कण्वाश्रम के विकास तक -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ]

 19 NOVEMBER 2021 FORCE -TODAY NEWS N.S.GROUP हमारी लड़ाई इस्लामिक जिहाद से और कण्वाश्रम के विकास तक -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ] सुनील बहुखण्डी जो निर्दलीय उम्मीदवार  हैं विधानसभा कोटद्वार से उनसे फाॅर्स टुडे न्यूज़ नै बातचित  की। और उनसे जानना चाहा की जनता आप को वोट क्यु दे ? तो सुनील बहुखण्डी जो पूर्व सैनिक भी रह चुके है उन्होने इस इंटरव्यू मै लव जिहाद ,धर्म परिवर्तन , जैसे सभी मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।   -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ]   FORCE-TODAY NEWS REPORTER PRIYANK & AMREEN DURING INTERVIEW

जानलेवा हमला -आशुतोष रावत गिरफ्तार 2-US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर

  18 NOVEMBER 2021 FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP  जानलेवा हमला -आशुतोष रावत  गिरफ्तार पुलिस  ने बताया कि फतेहपुर के दुकानदार आसिफ पर जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी आशुतोष रावत निवासी पदमपुर कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है। उसका दूसरा साथी सुनील द्विवेदी निवासी फतेहपुर फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल आसिफ के बड़े भाई जावेद हुसैन ने इस मामले में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गुमखाल चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश भट्ट को सौंपी गई है। एसएसआई  ने बताया कि हमलावर युवक आसिफ की दुकान में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोई जमीन दिखाने के बहाने उसे बाहर बुलाया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने उस पर तमंचे से फायर भी किया, जिसमें आसिफ बाल-बाल बच गया। इस बीच शोर मचने से आसपास के लोग और स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।  US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर इंडियन रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार से ...