Posts

भगवान की भक्ति का हैरान करने वाला मामला 2-अयोध्या का रिकार्ड तोड़ दिया

Image
20-NOV 2021 FORCE-TODAY NEWS  भगवान की भक्ति का हैरान करने वाला मामला  आगरा में भगवान की भक्ति का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार सुबह पुजारी लेख सिंह मंदिर में पूजा करने पहुंचे। पूजन के लिए वह लड्डू गोपाल को स्नान करा रहे थे। उसी दौरान प्रतिमा हाथ से गिर गई और प्रतिमा का हाथ टूट गया। इससे वह दुखी हो गए। तुरंत उन्होंने खुद खपच्ची से मूर्ति के हाथ पर कच्चा प्लास्टर चढ़ाया। फिर लड्डू गोपाल को गोद में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। वह वहां लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जिद पर अड़ गए।डॉक्टरों के मना करने पर पुजारी रोते-रोते बेसुध हो गया। उसकी हालत देखने के बाद खुद CMS ने लडडू गोपाल का पर्चा बनवाकर अपने हाथों से प्लास्टर करवाकर पुजारी को सौंपा। इसके बाद भी भगवान को दर्द होने की बात सोच कर पुजारी रोता हुआ, उन्हें अपने साथ लेकर गया।  लेख सिंह शाहगंज के खासपुरा एरिया के पथवारी मंदिर में पुजारी हैं। 30 साल पहले मंदिर में लड्डू गोपाल विराजमान किए थे। लेख सिंह बच्चों की तरह उनका ख्याल रखते थे। सर्दी, गर्मी और बरसात में मौसम के अनुसार उनके वस्त्र...

हमारी लड़ाई इस्लामिक जिहाद से और कण्वाश्रम के विकास तक -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ]

Image
 19 NOVEMBER 2021 FORCE -TODAY NEWS N.S.GROUP हमारी लड़ाई इस्लामिक जिहाद से और कण्वाश्रम के विकास तक -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ] सुनील बहुखण्डी जो निर्दलीय उम्मीदवार  हैं विधानसभा कोटद्वार से उनसे फाॅर्स टुडे न्यूज़ नै बातचित  की। और उनसे जानना चाहा की जनता आप को वोट क्यु दे ? तो सुनील बहुखण्डी जो पूर्व सैनिक भी रह चुके है उन्होने इस इंटरव्यू मै लव जिहाद ,धर्म परिवर्तन , जैसे सभी मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।   -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ]   FORCE-TODAY NEWS REPORTER PRIYANK & AMREEN DURING INTERVIEW

जानलेवा हमला -आशुतोष रावत गिरफ्तार 2-US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर

Image
  18 NOVEMBER 2021 FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP  जानलेवा हमला -आशुतोष रावत  गिरफ्तार पुलिस  ने बताया कि फतेहपुर के दुकानदार आसिफ पर जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी आशुतोष रावत निवासी पदमपुर कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है। उसका दूसरा साथी सुनील द्विवेदी निवासी फतेहपुर फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल आसिफ के बड़े भाई जावेद हुसैन ने इस मामले में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गुमखाल चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश भट्ट को सौंपी गई है। एसएसआई  ने बताया कि हमलावर युवक आसिफ की दुकान में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोई जमीन दिखाने के बहाने उसे बाहर बुलाया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने उस पर तमंचे से फायर भी किया, जिसमें आसिफ बाल-बाल बच गया। इस बीच शोर मचने से आसपास के लोग और स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।  US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर इंडियन रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार से ...