Posts

कोटद्वार में सब्जी और फल विक्रेताओं की बाढ़ REP-SHAHRUMA

Image
कोटद्वार में सब्जी और फल विक्रेताओं की बाढ़; KOTDWARA- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संकल्प के साथ पूरा देश लॉकडाउन  है, जिसमें लोग अपने-अपने घरों में कैद है और सिर्फ कुछ घंटों की छूट के दौरान की जरूरी सामान लेने बाजारों में जाते है. उत्तराखंड में भी 22 मार्च से लॉकडाउन  है, जिसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं की बिक्री  की छूट दी गई है. कोटद्वार में लॉकडाउन को लागू कराने में प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,  कोटद्वार नगर क्षेत्र की बात की जाए तो अब तक 355 से ज्यादा लोग फल-सब्जी बेचने की अनुमति ले चुके है. जबकि, अभी भी सैकड़ों लोग अपना सत्यापन करा अनुमति लेने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. शहर में तेजी से बढ़ी फल और सब्जी विक्रेताओं की तादाद के बाद प्रशासन ने सभी को सत्यापन कराने के निर्देश दिए है. जिसके बाद से थाने के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है. स्‍थानीय पुलिस हर रोज करीब 200 लोगों के सत्यापन किए जा रहे है.   सभी दुकानें बंद हो जाने के चलते ये लोग अब सब्जी  बेचने का काम कर रहे हैं.              ...

The global coronavirus death toll has passed 100,000 Force-Today news

Image
The global coronavirus death toll has passed 100,000 The number of deaths from Covid-19 worldwide reached more than 100,000 on Friday, including at least 17,925 people  who have died of coronavirus  in the United States, according to  There have been more than 475,700 total confirmed cases nationwide and nearly 162,000 are in New York state -- more cases than any country in the world. The US is set to reach its highest daily number of deaths on or around Sunday, according to models by the prominent Institute for Health Metrics and Evaluation at the University of Washington in Seattle. It estimated that 60,415 in the US  would die of coronavirus by August,  assuming social distancing policies continue through May. That projection is down from the 82,000 it predicted earlier this week. Antibody tests are used in other clinical scenarios, said Dr. Colleen Kraft, associate chief medical officer of Emory University Hospital in Atlanta. Soon, she said, we'...

Terrorists could plot attacks-FORCE TODAY NEWS

Image
Terrorists could plot attacks as public safety system under stress due to Covid-19 FORCE-TODAY NEWS Canadian law enforcement has circulated a US intelligence report that terrorists could “exploit” the stress placed on the public safety system in countering the Covid-19 crisis, to attack establishments like supermarkets and even hospitals. The report also pointed to chatter on social media from some terrorist elements pushing for targeting stores owned by the people of “Indian descent.” The alert was issued by the National Counterterrorism Centre in America, and formed part of a security advisory from the US rail industry. The existence of this document, which has been distributed in Canada by the First Responder Terrorism Awareness Program of the Royal Canadian Mounted Police or RCMP, was first reported by the Canadian outlet Global News. Terrorists are being encouraged not just to use conventional means for attacks but also to infect large groups with the Covid-19 ...

सामाजिक कार्य करना और दूसरों को खुशियां देने के लिए MS KALPANA CRIME REPORTER FORCE TODAY

Image
सामाजिक कार्य करना और दूसरों को खुशियां देने के लिए किए जाने वाले काम एक पुरस्कार या इनाम से कहीं बढ़कर हैं।   लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला जारी है।    कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर  पूरे देश में 21 दिनों का  लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है  और इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और  दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है.  ऐसे में  गरीबों की मदद के  लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं. Lockdown के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा, मदद में  सामाजिक संस्थाएं वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी भी दी।  जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए घर के अंदर रहने की हिदायत भी दी।    पूरे क्षेत्र में जरूरतमंदों को चिह्नित किया गया है, जिसके अनुसार ही राशन का वितरण कराया जा रहा है    CRIME REPORTER MS KALPANA FORCE-TODAY     UAM.NO-UK08D0004766       लॉकडाउन का पालन कर हरा सकते हैं कोरोना को   FORCE-TODAY

झूठा है सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी शेयर करने पर रोक लगाने का दावा FORCE-TODAY

कई दिनों से सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है- ‘ आज रात 12 बजे से देशभर में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू हो चुका है। इसके बाद सरकारी विभागों को छोड़कर अन्य कोई भी नागरिक कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं कर सकेगा। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। वायरल मैसेज में वॉट्सऐप ग्रुप एडमिंस को भी सलाह दी गई है कि वे यह मैसेज अपने ग्रुप में फॉरवर्ड कर दें।’  इस मैसेज के साथ ही न्यूज वेबसाइट लॉइव लॉ की लिंक भी वायरल की गई है। लाइव लॉ ने खुद अपने आधिकारिक  ट्विटर हैंडल  से इस वायरल दावे का खंडन किया है। वेबसाइट की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा है कि लाइव लॉ की रिपोर्ट के साथ एक फेक मैसेज वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल किया जा रहा है। कृपया इसे साझा न करें।            भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए  ट्वीट किया  कि, सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर किसी भी तरह की जानकारी शेयर करने पर रोक लगाने का दावा करने वाला मैसेज  फर्जी है।...

China risks second wave of coronavirus infection from patients -Force-Today NEWS

Image
China risks second wave of coronavirus infection from patients  FORCE-TODAY China already has an accumulated total of 693 cases entering from overseas, which means the possibility of a new round of infections remains relatively big, Mi Feng, the spokesman, said . In the last seven days, China has reported 313 imported cases of coronavirus but only 6 confirmed cases of domestic transmission, the commission’s data showed. There were 45 new coronavirus cases reported in the mainland for Saturday, down from 54 on the previous day, with all but one involving travellers from overseas. Most of those imported cases have involved Chinese returning home from abroad. Airlines have been ordered to sharply cut international flights from Sunday. And restrictions on foreigners entering the country went into effect on Saturday.  A total of 3,300 people have now died in mainland China, with a reported 81,439 infections.   FORCE-TODAY NEWS PRIYANK GHILDIYAL M-DIR

अब नहीं खरीद सकेंगे सुजुकी हायाबूसा FORCE TODAY NEWS

Image
अब नहीं खरीद सकेंगे सुजुकी हायाबूसा और एनफील्ड के 500 सीसी मॉडल्स, BS6 आने के बाद इन 6 पॉपुलर टू-व्हीलर की बिक्री हुई बंद     1 अप्रैल से देशभर में बीएस6 नॉर्म्स लागू हो चुके हैं। ज्यादातर कंपनियां अपने बीएस4 व्हीकल्स को बीएस6 में कन्वर्ट चुकी हैं। लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जिनके इंजन में नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद हो चुका है तो कुछ के बीएस6 मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद अभी भी की जा रही है। आइए देखते हैं बीएस6 के दौर में कौन से टू-व्हीलर्स हैं जो अलविदा कह चुके हैं बीएस6 आने के कारण रॉयल एनफील्ड के 500 सीसी मॉडल्स अब नहीं खरीदे जा सकेंगे। कंपनी ने बुलेट 500, क्लासिक 500 और थंडरबर्ड 500 रेंज के सभी मॉडल्स बंद कर दिए हैं। इसकी वजह यह भी है कि कंपनी ने नए एमिशन नॉर्म्स को लेकर 500 सीसी इंजन में कोई अपडेट्स नहीं किए हैं।  दो दशक तक लोगों कि दिलों पर राज करने वाली सुजुकी हायाबूसा भी अब नहीं बिकेंगी। ग्लोबल मार्केट में इसका बीएस6 वर्जन उपलब्ध नही है, जिस कारण कंपनी ने इसे बंद कर दिया है। लेकिन कयास...