सामाजिक कार्य करना और दूसरों को खुशियां देने के लिए MS KALPANA CRIME REPORTER FORCE TODAY

सामाजिक कार्य करना और दूसरों को खुशियां देने के लिए किए जाने वाले काम एक पुरस्कार या इनाम से कहीं बढ़कर हैं।  

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला जारी है।



  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर 
पूरे देश में 21 दिनों का
 लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है
 और इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और 
दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है.
 ऐसे में गरीबों की मदद के 
लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं.





Lockdown के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा,



मदद में  सामाजिक संस्थाएं






वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी भी दी। 






जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए घर के अंदर रहने की हिदायत भी दी।   
पूरे क्षेत्र में जरूरतमंदों को चिह्नित किया गया है, जिसके अनुसार ही राशन का वितरण कराया जा रहा है  CRIME REPORTER MS KALPANA FORCE-TODAY   UAM.NO-UK08D0004766     

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़