Posts

kotdwara police लकड़ीपड़ाव में ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है REPORTER-SHAHRUMA

Image
  forcetodaynews UAM.NO- UK08D0004766   -kotdwara police लकड़ीपड़ाव में  ड्रोन कैमरे से  नजर रख  रही है।     लकड़ीपड़ाव में-   लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई लोग गलियों में आते हैं। अब पुलिस ने ड्रोन कैमरे से ऐसे लोगों की निगरानी का कार्य शुरू किया है। जो कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे।  निजामुद्दीन मरकज की घटना के बाद कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव की दो मस्जिदों और घरों में तलाशे गए सभी 39 जमातियों  की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव  आने से स्थानीय पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली  - लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नजर रख रही है।     लकड़ीपड़ाव में          ड्रोन का इस्तेमाल- ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे इन भीड़ भाड़ वाली कालोनियों की छतों और गलियों की जानकारी पता चल जाती है. इन जगहों पर ड्रोन से नजर रखना आसान होता है. ऐसे में अगर यहां कुछ भी गलत दिखता है तो वह...

मास्क को गैरजरूरी बता उसका मजाक उड़ाया था। FORCE-TODAY REPORT

Image
कोविड-19 को लेकर टिकटॉक पर इन दिनों कई वीडियो चल रहे हैं। कुछ मजाकिया  तो कुछ में संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। ऐसे ही एक टिकटॉक वीडियो में एक युवक ने मास्क को गैरजरूरी बता उसका मजाक उड़ाया था। युवक अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके पहले टिक-टॉक वीडियो में वह मास्क का मजाक उड़ाता हुआ नजर आया था। जिसमें वह कह रहा था कि इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा करना। भरोसा करना है, तो ऊपर वाले खुदा पर करो। मध्य प्रदेश के सागर शहर के सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी एस पटेल ने रविवार को बताया कि 10 अप्रैल को 25 वर्षीय युवक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भी वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया। युवक की हालत स्थिर है। सागर जिले में वह कोरोना का पहला मरीज है।                                                 ...

इस एप से चोरी होता है पर्सनल डेटा,-FORCE-TODAY-REPORTER SHAHRUMA

Image
forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766    साइबर खतरा- REPORT- SHAHRUMA U.K साइबर खतरा-    जूम एप का बढ़ता इस्तेमाल चिंताजनक, लीक हो रहे वीडियो -  - कोरोनावायरस के चलते भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके चलते सरकार, कंपनियां और कई राजनितिक पार्टियों से जुड़े लोग घर से काम कर रहे हैं। इस दौरान एक एप बेहद चलन में आया है, जिसका नाम जूम है। जूम एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। इसके जरिए यूजर एक बार में अधिकतम 100 लोगों के साथ बात कर सकते हैं, लेकिन अब जूम एप को लेकर चिंताजनक बातें सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि इस एप के इस्तेमाल से आपका डेटा आसानी से चोरी किया जा सकता है। साथ ही इससे होने वाली वीडियो कॉलिंग को भी हैक किया जा सकता है। साइबर सिक्युरिटी की भारत की नोडल एजेंसी सीईआरटीएन (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ) ने इसका इस्तेमाल करने वाले भारतीयों को चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि इस एप से आप पर साइबर अटैक हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने वाले का डेटा लीक हो सकता है। इससे पहले कनाडा के रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सिटिजन लैब ने पाया था कि एस एप...

उर्वशी रौतेला पर फिर लगा कंटेट चोरी का इल्जाम Force-Today

Image
उर्वशी रौतेला आए दिन अपनी किसी ना किसी उटपटांग हरकत की वजह से ट्रोल होती रहती है। उर्वशी रैतेला ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मंजूलिका के अवतार में नजर आ रहीं हैं। वहीं बैकग्राउंड में कोरोना बोलते हुए एक आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि ये ऐसा ही गेटअप उर्वशी ने पहले भी एक बार किया था। तब वो बहुत ट्रोल हुईं थी। जिसके बाद उन्होनें ये पोस्ट डिलिट कर दी थी। उर्वशी रौतेला ने एक ट्वीट किया है। जिसको लेकर वो एक बार फिर वो विवादों में आ गईं हैं। दरउसल उर्वशी रौतेला ने ये ट्वीट कॉपी किया है। असल में ये ट्वीट सिद्धार्थ मल्होत्रा का है। जिसको लेकर वो विवादों में आ गईं है। इससे पहले भी एक बार उर्वशी रौतेला ने एक विदेशी लेखक का कंटेट चोरी किया था। जिसको लेकर लेखक ने उर्वशी पर कंटेट चोरी का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब उनकी सोशल मीडिया टीम ने किया है ना कि उन्होंने। ये मामला बस निपटा ही था कि एक बार फिर उर्वशी ने  वहीं हरकत दोहरा दी। इससे पहले भी उर्वशी रौतेला पर शबाना आजमी के एक्सीडेंट को लेकर पीएम मोदी द्वारा किए गए पोस्ट चोरी का भी आरोप...

लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में राशन बांटने को लेकर एकत्र हुई भीड़ FORCE-TODAY REPORT-SHAHRUMA

Image
forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766 लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में राशन बांटने को लेकर एकत्र हुई भीड़ ... धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाईं। FORCE-TODAY REPORT SHAHRUMA        सोशल डिस्टेंसिंग तक का ध्यान नहीं रखा गया। प्रशासन ने पार्षदों के माध्यम से लकड़ीपड़ाव में राशन वितरित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इंतजाम की कमी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया और वहां पर राशन लेने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं                  लॉकडाउन के दौरान काम धंधे ठप पड़ गए हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।       कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण निर्धन लोगों को राशन की समस्या उत्पन्न होनेे लगी है।     KOTDWARA NEWS TODAY         1-   पुलिस ने 110 लोगों का सत्यापन कर उन्हें ठेली लगाने के पास जारी करते हुए लोगों से पास देखने के बाद ही ठेली वाले से फल-सब्जी खरीदन...

कोटद्वार में सब्जी और फल विक्रेताओं की बाढ़ REP-SHAHRUMA

Image
कोटद्वार में सब्जी और फल विक्रेताओं की बाढ़; KOTDWARA- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संकल्प के साथ पूरा देश लॉकडाउन  है, जिसमें लोग अपने-अपने घरों में कैद है और सिर्फ कुछ घंटों की छूट के दौरान की जरूरी सामान लेने बाजारों में जाते है. उत्तराखंड में भी 22 मार्च से लॉकडाउन  है, जिसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं की बिक्री  की छूट दी गई है. कोटद्वार में लॉकडाउन को लागू कराने में प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,  कोटद्वार नगर क्षेत्र की बात की जाए तो अब तक 355 से ज्यादा लोग फल-सब्जी बेचने की अनुमति ले चुके है. जबकि, अभी भी सैकड़ों लोग अपना सत्यापन करा अनुमति लेने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. शहर में तेजी से बढ़ी फल और सब्जी विक्रेताओं की तादाद के बाद प्रशासन ने सभी को सत्यापन कराने के निर्देश दिए है. जिसके बाद से थाने के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है. स्‍थानीय पुलिस हर रोज करीब 200 लोगों के सत्यापन किए जा रहे है.   सभी दुकानें बंद हो जाने के चलते ये लोग अब सब्जी  बेचने का काम कर रहे हैं.              ...

The global coronavirus death toll has passed 100,000 Force-Today news

Image
The global coronavirus death toll has passed 100,000 The number of deaths from Covid-19 worldwide reached more than 100,000 on Friday, including at least 17,925 people  who have died of coronavirus  in the United States, according to  There have been more than 475,700 total confirmed cases nationwide and nearly 162,000 are in New York state -- more cases than any country in the world. The US is set to reach its highest daily number of deaths on or around Sunday, according to models by the prominent Institute for Health Metrics and Evaluation at the University of Washington in Seattle. It estimated that 60,415 in the US  would die of coronavirus by August,  assuming social distancing policies continue through May. That projection is down from the 82,000 it predicted earlier this week. Antibody tests are used in other clinical scenarios, said Dr. Colleen Kraft, associate chief medical officer of Emory University Hospital in Atlanta. Soon, she said, we'...