forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766
साइबर खतरा- REPORT-SHAHRUMA U.K |
साइबर खतरा- जूम एप का बढ़ता इस्तेमाल चिंताजनक, लीक हो रहे वीडियो - -कोरोनावायरस के चलते भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके चलते सरकार, कंपनियां और कई राजनितिक पार्टियों से जुड़े लोग घर से काम कर रहे हैं। इस दौरान एक एप बेहद चलन में आया है, जिसका नाम जूम है। जूम एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। इसके जरिए यूजर एक बार में अधिकतम 100 लोगों के साथ बात कर सकते हैं, लेकिन अब जूम एप को लेकर चिंताजनक बातें सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि इस एप के इस्तेमाल से आपका डेटा आसानी से चोरी किया जा सकता है। साथ ही इससे होने वाली वीडियो कॉलिंग को भी हैक किया जा सकता है।
साइबर सिक्युरिटी की भारत की नोडल एजेंसी सीईआरटीएन (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने इसका इस्तेमाल करने वाले भारतीयों को चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि इस एप से आप पर साइबर अटैक हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने वाले का डेटा लीक हो सकता है। इससे पहले कनाडा के रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सिटिजन लैब ने पाया था कि एस एप पर विडियो लिंक के लिए इंक्रिप्शन और डक्रिप्शन ‘की’ डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए चीन के सर्वर का इस्तेमाल होता है।
REPORTER-SHAHRUMA KOTDWARA U.K
EmoticonEmoticon