Posts

उर्वशी रौतेला ने डोनेट किए पांच करोड़- FORCE-TODAY

Image
टिकटॉक पर  डांस मास्टरक्लास के चलते 1.8 करोड़ लोग उर्वशी के साथ जुड़े. इससे उर्वशी को पांच करोड़ रुपये मिले, जिसे उन्होंने कोरोना वायरस   के खिलाफ लड़ाई में दान कर दिया. कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में कई बॉलीवुड स्टार्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है. सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे तमाम सेलेब्स ने अपने-अपने स्तर पर डोनेट किया है और इस वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश की है. हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी पांच करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. उर्वशी ने ये भी कहा कि हमें इस लड़ाई में साथ चलने की जरूरत है और कोई भी दान छोटा नहीं होता.-         उर्वशी रौतेला   इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को वर्चुअल डांस मास्टरक्लास की जानकारी दी. क्लास में   उर्वशी रौतेला   ने लोगों को फ्री में जुंबा, तबाटा और लैटिन डांस सिखाया. उनका सेशन उन सभी के लिए मुफ्त में खुला है, जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और ये डांस फॉर्म सीखना चाहते थे. इस सेशन में, उन्होंने जुम्बा, ताबता और लैटिन डांस सिखाया. टिकटॉक पर डांस मास्टरक्लास के चलते 1.8 ...

4 साल की बच्ची ने कैंसर के बाद कोरोना को हराया---

Image
इलाज के बाद अल फुतैतिम हेल्थ हब की नर्स से बात करती सिवानी। तस्वीर साभार: GULF NEWS दुबई में एक भारतीय बच्ची ने 20 दिन तक कोरोना से लड़ने के बाद उसे हराया और घर लौटी। बच्ची का नाम सिवानी है और उसमें कोरोना का संक्रमण उसकी मां से फैला था। सिवाई को इससे पहले कैंसर हो चुका है। पिछले साल कई बार उसकी कीमोथैरेपी हुई और रोगों से लड़ने की क्षमता घटी हुई थी इसके बावजूद उसने कोरोनामुक्त होकर डॉक्टरों को चौका दिया है। , सिवानी की मां एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। मार्च में उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ तो बेटी और पति दोनों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में सिवानी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सिवानी के पेरेंट्स इसलिए भी अधिक परेशान थे क्योंकि पिछले साल ही उसे किडनी का एक दुर्लभ कैंसर हुआ था।  मेडिकल डायरेक्टर के मुताबिक, कीमोथैरेपी के बाद बच्ची का शरीर कमजोर हो गया था। शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता घट गई थी। ऐसे में कोरोना के संक्रमण के बाद डॉक्टर चिंतित थे कहीं संक्रमण गंभीर रूप न ले ले   कैंसर से उबरने के बाद संक्रमण के इलाज के दौरान सिवानी का खास ख्याल रखा गया। लगाता...

मौका ऐरिया रिपोर्टर बन ने का -फ़ोर्स-टुडे न्यूज़ दे रहा है.

Image
reporter   forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766 FREE-REGISTRATION- मौका ऐरिया रिपोर्टर  बन ने का  -फ़ोर्स-टुडे न्यूज़ दे रहा है  ऐरिया रिपोर्टर   बन ने का. forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766 -अपने बनायै वीडियो और खबर भेजीये - आपके बनाये वीडियो और  खबर आप के  नाम से ही   publishe   होगी।   खबर या वीडियो फेक नहीं होना चाहिये सही रिपोर्टिंग करने पर  आपको एरिया रिपोर्टर बनाया जाएगा। न्यूज़ इंग्लिश और हिंदी दोनों भेज सकते है बेस्ट न्यूज़ को गिफ्ट और इंटरव्यू  करने का मौका मिलेग़ा। डिस्काउंट कार्ड N.S.GROUP की तरफ से  मिलेग़ा  -रिपोर्टर  की योग्यता-- Educational Qualification 12th  PASS. knowledge of English OR HINDI languag knowledge of media to be thorough and pay attention to detaiL reporter Punctuality. ... - Discipline. ... -- Sincerity. ... Credibility. CONFIDENCE forcetodayreporter@gmail.com MORE INFORMATION- ----cell no---...

video song Miss India Worldwide 2019 Tanishq -sharma-

Image
forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766  Miss India Worldwide Tanishq Sharma- - तनिष्क शर्मा ने 28वां मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीत कर गढ़वाल सहित समूचे उत्तराखंड का नाम रोशन किया - तनिष्क ने प्रारंभिक शिक्षा कोटद्वार के टीसीजी पब्लिक स्कूल से ग्रहण की है। - वह कई ब्यूटी कंटेस्टों में प्रतिभाग कर चुकी हैं और मिस हिमालयन प्रिंसेस, मिस इंडिया दीवा, मिस एनडीए क्वीन, मिस पूना अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।        

मदत के लिये -ना प्रशाशन ,ना पार्षद- और भूख का डर- कल्पना क्राइम रिपोर्टर फोर्स -टुडे न्यूज़

Image
मदत के लिये -ना प्रशाशन ,ना पार्षद - सिर्फ जुबानी नहीं बल्कि अमली तौर पर मदद करके हमदर्दी का सबूत दें   - कल्पना क्राइम रिपोर्टर फोर्स -टुडे न्यूज़   कोटद्वार --लॉकडाउन का असर पूरे देश में सामान्य जनजीवन पर तो पड़ा ही रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा वो गरीब मजदूर इससे प्रभावित हो रहे है, जिनका जीवनयापन रोज की दिहाड़ी से होता है. ऐसे दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन के चलते घर से निकल नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते इनका कामकाज ठप हो गया है. अब इनके सामने जीवनयापन का भी संकट पैदा हो गया है. रोजाना   कमाने वाले इन दिहाड़ी मजदूरों के पास अपने बच्चों और परिवार को खिलाने के लिए राशन तक नहीं हैं. इन मजदूरों के पास रोजमर्रा के जरूरी सामान और राशन खरीदने तक को पैसा नहीं हैं.  लोग किराए पर रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं  सिबूनगर मे महिला नै बतiया की उसे    पार्षद नै मोबाइल नम्बर  दे दिया वहi  सै भी कुछ नहीं मिला  अब तक   स्थानीय पार्षद     शासन-प्रशासन का नुमाइंदा उनके हाल पूछने भी नही आया है। राशन के खत्म होने के चलते अब इन परिवारो...

अदम्य साहस की आज की बड़ी खबर-force today

Image
राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष समेत 5 शहीद, लश्कर का टॉप कमांडर मारा गया... शहीद   कर्नल आशुतोष शर्मा  - शनिवार रात से जारी एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला। आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया।  पर कश्मीर उनकी जांबाजी से पहले भी वाकिफ होता रहा है। कई दफा। एक दिन की बात है। कर्नल आशुतोष शर्मा के जवान सड़क पर तैनात थे। एक आतंकी कश्मीरी फिरन पहने उनकी ओर बढ़ रहा था। कर्नल आशुतोष की पैनी नजर उस आतंकी पर पड़ी और उन्होंने नजदीक जाकर यानी प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उसे गोली मार दी। कर्नल आशुतोष ने तब ऐसा कर वहां तैनात अपने और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई जवानों की जान बचा ली थी। वे तकरीबन ढाई साल से 21 रा...

झकझोर देने वाली-असहाय लेटी थी विकलांग बेटी पिता के शव के पास-lock down

Image
other image  1- लॉकडाउन में मृतकों का अंतिम संस्कार करना भी कठिन हो गया है। अपनों के अंतिम दर्शन के लिए परिजन घर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो कहीं मृतको की अंतिम यात्रा के लिए कंधों की ही कमी पड़ रही है। एक मामला मथुरा में सामने आया पिता की मौत के बाद हाथ और पांव से विकलांग बेटी लाचारी में मदद के लिए रास्ता निहार रही थी, तभी दो पुलिसकर्मी वहां किसी फरिश्ते की तरह उसकी मदद के लिए पहुंच गए। पिता की मौत के बाद हाथ-पांव से विकलांग बेटी पेट के बल शव के पास    लेटी थी और मदद के लिए किसी मददगार का रास्ता देख रही थी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पहुचे तो देखा कि मृतक की इकलौती बेटी जमीन पर पेट के सहारे लेटी है। police  ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मानवता के नाते तुरंत ई-रिक्शा का इंतजाम किया और कुछ लोगों की मदद से शव को उस पर लाद श्मशान घाट पर ले गए। घाट पर पुलिस ने अपनी मौजूदगी में मृतक का रीति-रिवाजों के साथ विधिवत् अंतिम संस्कार कराया।  2-lockdown -आज मजदूर दिवस है। लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक ऐसी खबर आई, जो झकझोर देने वाली है। लॉकड...