सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

WATCH-VIDEO-सब्जी बेचने वाली ने फर्राटेदार English में दिया जवाब-सदमे मे Indore Municipal Corporation

सब्जी विक्रेता रायसा अंसारी ने फर्राटेदार अंग्रेजी में इंदौर नगर निगम को जवाब दिया इंदौर में सब्जी बेचने वाली पीएचडी स्कॉलर इंदौर की सब्जी विक्रेता रायसा अंसारी ने काल्पनिक अंग्रेजी में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को अपना दर्द सुनाया और कहा कि अगर वह सब्जी की गाड़ियां हटाती हैं तो वह अपनी रोजी 

सुशांत केस में कंगना का नया दावा:--- सबने मुझे बैन कर दिया है-

कंगना रनोट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में सभी ने बैन कर दिया था- और उन्होंने प्रोड्यूसर कमल जैन से उनके साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की गुहार लगाई थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह दावा खुद कमल से हुई बातचीत के हवाले से किया है। कंगना के मुताबिक फिल्म मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन ने सुशांत के साथ ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया था।  एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कंगना ने कहा, ‘‘सुशांत की मौत के बाद मैंने कमल जी से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले सुशांत ने उनसे बात की थी और अपने लिए एक बड़ी फिल्म बनाने को कहा था। कमलजी ने मुझे बताया था कि सुशांत कह रहे थे कि कमलजी आपको मेरे साथ एक बड़ी फिल्म का ऐलान करना होगा। सभी ने मुझे बैन कर दिया है। तब से मैं उनकी परिस्थिति को लेकर क्यूरियस थी।’’ सुशांत की मौत के बाद पहला रिएक्शन क्या था? जब कंगना से यह सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे बाकी लोगों की तरह सुशांत को भी फॉलो नहीं करती थीं। लेकिन जब उनकी मौत के बारे में सुना तो वे हैरान रह गई थीं। वे कहती हैं, ‘‘मेरे लिए उस वक्त...

BIG NEWS-अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया

अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया- बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया FORCE-TODAY NEWS WORLD फ्रांस के ग्रेनोबल शहर में एक जलते अपार्टमेंट में 40 फिट की ऊंचाई पर फंसे दो बच्चों को जिंदा बचा लिया गया। इनमें से एक की उम्र 3 साल और दूसरे की 10 साल है। उन्हें माता-पिता कमरे में बंद करके बाहर चले गए थे। इस बीच कुछ लोग उनकी चीख सुनकर अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे और उन्हें कूदने को कहा। जैसे ही बच्चे ऊपर से कूदे, नीचे मुस्तैद लोगों ने उन्हें सावधानी से हाथों में थाम लिया। दोनों बच्चे अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में खड़े होकर रो रहे थे। इनमें से एक कह रहा था, ‘‘हमारे पास बाहर जाने के लिए चाबियां नहीं हैं।’’ इस घटना के कई वीडियो भी सोशल ...

Vikas Dubey अपने दोनों बेटों को सौंपना चाहता था अपनी सल्तनत-video

uk-all news-अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल- घरेलु काम करने वाली नौकरानी पर लगा आरोप, --आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त

हरिद्वार   news  ---21-jul-2020       अश्लील वीडियो बनाकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की नीयत से 10 लाख रुपये की डिमांड करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने खुद अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की डिमांड की थी। एसएसपी की ओर से महिला के ऊपर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 29 अगस्त वर्ष 2019 को पीपलवाली गली रानीपुर गली भूपतवाला निवासी बुजुर्ग हरीशचंद्र ने शिकायत देकर बताया था उन्होंने अपने घर में काम करने के लिए एक महिला सीता देवी उर्फ गुड्डी निवासी ग्राम बिंदावर चरखारी खरेला महोबा यूपी को रखा था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद महिला का दिल्ली निवासी एक साथी राजू भी घर पर आ गया। आरोप है कि एक दिन महिला बुजुर्ग के कमरे में घुस आई और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी। महिला ने अश्लील हरकतों की वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बनाकर सेव कर ली। कुछ समय बाद महिला अपने घर महोबा चली गई। आरोप है कि वहां जाकर महिला ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला सीता उर्फ गुड्डी ने बुजुर्ग को दुष...

गुल, जो घर के अंदर थी, उसने एके-47 से दो तालिबानी आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

माता-पिता की हत्या के बाद अफगानी लड़की ने एक-47 से तालिबान के 2 आतंकियों को मार गिराया, अफगानिस्तान की एक लड़की ने अपने माता-पिता के मारे जाने के बाद तालिबान के दो आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के माता-पिता सरकार के समर्थक थे। इस कारण कुछ तालिबानी आतंकी उनके घर में घूसकर उन्हें बाहर घसीटकर लाए और उनकी हत्या कर दी थी। एक स्थानीय पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएफपी को सोमवार को ये जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रमुख हबिबुरहमान मालेक्जादा ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते घोर प्रांत में हुई। तालिबानी आतंकियों ने प्रांत के एक गांव में कमर गुल के घर पर धावा बोल दिया था। आतंकी उसके पिता को ढूंढ रहे थे, जो गांव के प्रधान थे। मालेक्जादा ने बताया कि जब कमर गुल की मां ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने घर के बाहर घसीटकर उसके माता-पिता को मार डाला। कमर गुल, जो घर के अंदर थी, उसने एके-47 से दो तालिबानी आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही कुछ को घायल भी कर दिया। आतंकियों ने बाद में भी हमला किया कुछ अधिकारियों का कहना है कि गुल की उम्र 14 से 16 साल के बीच है। अफगानियों के लिए उ...

live bhajan Powerful Mantra video- channel

मंत्र जप के लाभ गायत्री मंत्र का नियमित रुप से सात बार जप करने से व्यक्ति के आसपास नकारात्मक शक्तियाँ बिलकुल नहीं आती। जप से कई प्रकार के लाभ होते हैं, व्यक्ति का तेज बढ़ता है और मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलती है।[1] बौद्धिक क्षमता और मेधाशक्ति यानी स्मरणशक्ति बढ़ती है। गायत्री मंत्र में चौबीस अक्षर होते हैं, यह 24 अक्षर चौबीस शक्तियों-सिद्धियों के प्रतीक हैं। इसी कारण ऋषियों ने गायत्री मंत्र को सभी प्रकार की मनोकामना को पूर्ण करने वाला बताया है।