Posts

बादशाह फेक फॉलोअर्स | रैपर बादशाह-Media पर Fake Followers और Fake Views का घोटाला

Image
DNA: Social Media पर Fake Followers फॉलोअर्स फर्जीवाड़ा मामला: पुलिस ने कहा- बादशाह ने 75 लाख देकर सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर-लाइक्स हासिल किए, 

सुशांत केस में दो बड़े दावे - रिया के साथ मारपीट हुई-न पिता दूसरी शादी करना चाहते थे

Image
राउत ने कहा था- सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे और इसी वजह से सुशांत नाराज थे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छापी गई खबर पर परिवार वालों ने ऐतराज जताया है। सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बब्लू ने कहा कि अखबार के संपादक संजय राउत पर मानहानि का केस करेंगे। मुखपत्र में यह लिखा गया है कि सुशांत के पिता केके सिंह दूसरी शादी करने वाले थे, जो पूरी तरह गलत है। साथ ही यह भी लिखा गया कि सुशांत सिंह इससे नाखुश थे, यह बात उन्हें किसी ने बता दी थी। नीरज ने कहा कि लेख में सारी बातें बेबुनियाद हैं। इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। ‘सामना’  के जरिए सुशांत के परिवार और बिहार सरकार पर हमला संजय राउत ने ‘सामना’ में सुशांत सिंह के सुसाइड से जुड़ा एक लेख लिखा था। इसमें बिहार और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने सुशांत को लेकर भी कई बातें लिखी थीं। मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा था कि उन दिनों सुशांत के साथ कौन था, जब वह मुंबई में अपना कॅरियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे? सुशांत ने जो कुछ हासिल किया, उसके मूल में मु...

imp-रेन रिपेलेंट,-वाइपर्स चलाने की भी जरूरत नहीं-

Image
मानसून टिप: तेज बारिश में कार ड्राइविंग को आसान बना देते हैं रेन रिपेलेंट, ऐसे किया जाता है इसका इस्तेमाल; एक्सपर्ट ने बताया मानसून के दिनों में कार सबसे सेफ मानी जाती है। हालांकि, तेज बारिश के दौरान कार की ड्राइविंग भी आसान नहीं रह जाती। खासकर, जब पानी कार के विंडशील्ड ग्लास पर तेजी से बहता है तब वाइपर्स चलाने के बाद भी विजिबिलिटी काफी कम रहती है। ऐसे में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। बारिश का पानी कार के ग्लास पर टिके नहीं इसके लिए बाजार में रेन रिपेलेंट मौजूद हैं। इसका इस्तेमाल कार के विंडशील्ड ग्लास पर किया जाता है। इस रिपेलेंट की खास बात है कि ग्लास पर पानी का फ्लो कम कर देता है और उसे बूंदों में बदल देता है। लंबे समय तक नहीं टिकता रिपेलेंट रेन रिपलेंट को लेकर ऑटो एक्सपर्ट और यूट्यूबर अमित खरे (आस्क कारगुरु) ने कहा, "इनके इस्तेमाल से पानी ग्लास पर नहीं टिकता ये बात सही है, लेकिन इसका इस्तेमाल जल्दी-जल्दी करना पड़ता है। विंडशील्ड ग्लास पर रिपेलेंट की लाइफ 4 से 5 दिन की होती है, क्योंकि वाइपर्स चलने से रिपेलेंट जल्दी हट जाता है।" उन्होंने बताया कि यदि कार के बैक ग्लास...

पुलिस के सामने लेटकर बोला- मुझ पर रहम करो-विकास दुबे के गुर्गों

Image
  उमाकांत गले में तख्ती टांगकर थाने पहुंचा- उत्तर प्रदेश के कानपुर शूटआउट मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गे उमाकांत शुक्ला ने शनिवार को चौबेपुर थाने में सरेंडर कर दिया। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उमाकांत सुबह पत्नी और बेटी के साथ थाने पहुंचा। गले में एक तख्ती टांग रखी थी, जिस पर लिखा था- ‘‘मेरा नाम उमाकांत शुक्ला उर्फ गुड्डन पुत्र मूलचंद शुक्ला निवासी बिकरू थाना चौबेपुर है। मैं बिकरू कांड में विकास दुबे के साथ शामिल था। मुझे पकड़ने के लिए रोज पुलिस तलाश कर रही है, जिससे मैं बहुत डरा हुआ हूं। मुझे बहुत आत्मग्लानि है। मैं खुद पुलिस के सामने हाजिर हो रहा हूं। मेरी जान की रक्षा की जाए, मुझ पर रहम किया जाए।’’ गिरफ्तार कर लो, मैं ही उमाकांत शुक्ला बिकरू कांड वाला पुलिसकर्मी कुछ देर तो उमाकांत को पहचान ही नहीं पाए। फिर जब खुद ही कहने लगा कि मैं उमाकांत हूं और विकास दुबे के साथ उस रात घटना को अंजाम दिया था। मुझे गिरफ्तार कर लो और मेरी रक्षा करो, इतना सुनते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसे हिरासत में ले लिया। बेटी बोली- मेरे पापा को माफ कर दीजिए उमाकांत की बेटी छवि ने थाने में अधिका...

शुक्रवार का राशिफल- वास्तुशास्त्र- और सूर्यदेव, जल चढ़ाते समय.

Image
  राशिफल  7-अगस्त,  शुक्रवार को चंद्रमा मीन राशि में रहेगा। उस पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी। जिससे लेन-देन और निवेश में नुकसान हो सकता है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार वृष, कुंभ, कर्क, सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि वाले लोगों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा। ये 7 राशि वाले लोग किसी अनजाने डर से भी परेशान हो सकते हैं। इनके अलावा मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। मेष - पॉजिटिव-  अगर कोई विवादित भूमि संबंधी परेशानी चल रही है, तो आज किसी की मध्यस्थता द्वारा हल मिलने की पूरी संभावना है। अपने व्यवहार को सकारात्मक व सहयोगात्मक बनाकर रखें। परिवार व समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नेगेटिव-  पैसे का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी की जरूरत है। किसी पर अधिक विश्वास करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्य के साथ मतभेद उत्पन्न होने से बचे। व्यवसाय-  व्यवसायिक क्षेत्र में नए अनुबंध प्राप्त होंगे। अपना अधिक समय मार्केटिंग और प्रोडक्ट की क्वालिटी में लगाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के उच्च अधिकारियों के साथ संबं...

big news-एक्टर ने आत्महत्या की,-सास भी कभी बहू थी

Image
सास भी कभी बहू थी और कहानी घर-घर की के एक्टर समीर शर्मा ने आत्महत्या की, मलाड वाले घर के किचन में फांसी लगाई सास भी कभी बहू थी और घर-घर की कहानी से मशहूर टीवी इंडस्ट्री के एक्टर और मॉडल समीर शर्मा ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 44 साल के समीर ने मलाड स्थित अपने किराये के फ्लैट में अपने घर के किचन में पंखे में कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली। वे मलाड वेस्ट में अहिंसा मार्ग पर नेहा सीएचएस नाम की बिल्डिंग में रहते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए कारण स्पष्ट नहीं है। बुधवार रात को नाइट ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने उनके शव को देखा और सोसायटी लोगों के लोगों को खबर की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट के अनुसार लग रहा है कि अभिनेता ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले, समीर एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमारी से गुज़रे लेकिन वे ठीक होकर एक्टिंग करने लगे थे। वह इस समय स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा थे। उन्होंने शो में कुहू के पिता की भूमिका में नजर आए थे।

दिल दहलाने वाली खबर- धोखे से प्रेमी को बुलाया

Image
दिल दहलाने वाली खबर - उ त्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक-युवती को प्रेम करना भारी पड़ गया. झूठी शान के लिए कथित तौर पर युवती के परिजनों ने लड़का-लड़की को जिंदा जला दिया. ऑनर किलिंग का ये मामला मटौंध थाना क्षेत्र के करछा गांव की है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रेमी-प्रेमिका दोनों की मौत हो गई, प्रेमी ने अस्पताल ले जाते वक्त जबकि प्रेमिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कानपुर अस्पताल में डीआईजी और एसपी पहुंचे. वहां भारी संख्या में पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक युवक का उसी गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार शाम को युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था. इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई. आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर जिंदा जला दिया. रिपोर्ट के मुताबिक युवती के परिजनों ने प्रेमी और बेटी को कुल्हाड़ी से मारकर पहले घायल किया और फिर कमरे में बंद कर फूंक दिया. इससे प्रेमी युगल जिंदा जल गए. घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई. वहीं मृत...