Posts

शाहरुख खान के घर ड्रग्‍स लेकर जाते थे अर्जुन रामपाल,एनसीबी अधिकारी का बड़ा दावा-

Image
  इंटेलीजेंस एजेंसी से पुख्ता सबूत मिले हैं- A, D और S के कोड नेम में A का मतलब अर्जुन रामपाल, D से डिनो मोरियाऔर S से शाहरुख खान है एनसीबी अधिकारी ने कहा कि- हमारे पास भरोसेमंद जानकारी है और हम टेक्निकल एविडेंस के आधार पर कदम उठाएंगे अब ये साफ हो गया है कि A का मतलब अर्जुन रामपाल, D से डिनो मोरिया और S से शाहरुख खान का नाम है। एनसीबी अधिकारी ने बताया कि ड्रग पैडलर के सोर्स ने कहा है कि अर्जुन रामपाल शाहरुख खान को ड्रग सप्लाई करते रहे हैं। लेकिन डिनो मोरिया किसे सप्लाई करते थे? इस पर अधिकारी ने कहा कि इसका पता लगाना बाकी है। पूछताछ जारी है। शाहरुख खान फिलहाल दुबई में हैं और आईपीएल एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अर्जुन रामपाल मुंबई में ही अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बात रणबीर की करें तो पिछले दिनों मुंबई में ही उन्हें परिवार के साथ अपना बर्थडे मनाते देखा गया था। डिनो मोरिया भी फिलहाल मुंबई में ही हैं। R यानी कौन? एनसीबी सूत्रों के हवाले से यह पता चला है R यानी रणबीर कपूर हो सकते हैं, हालांकि अभी उनके बारे में शाहरुख-अर्जुन जैसा इंटेलीजेंस इनपुट अभी नहीं मिला है। हालांकि दो दिन से ट...

Salute सोफिया की कहानी जिनसे सब से बड़ी साज़िश को फ़ेल कर दिया-VIDEO- 2-दिल को इमोशनली कैसे मजबूत बनाएं?

Image
Salute  सोफिया उस सोफिया की कहानी जिनसे सबसे बड़ी साज़िश को फ़ेल कर दिया Salute for sophiya😊FORCE TODAY NEWS दिल को इमोशनली कैसे मजबूत बनाएं? साइकोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉक्टर निशा खन्ना बता रही हैं  वो 5 तरीके  जिनके जरिए आप इस मुश्किल दौर में अपने दिल को इमोशनली मजबूत बना सकते हैं... 1. पॉजिटिव सोचें-  बुरे से बुरे दौर में खुद को खुश रखें। हमेशा सकारात्मक चीजों के बारे में सोचें। वो काम करें, जिससे करने से आप में पॉजिटिविटी आती है। 2. मोटिवेट रहें-  हर चीज में अच्छा देखें। अपने मोटिवेशनल लेवल को हमेशा हाई रखें। अपने फ्यूचर ड्रीम के बारे में सोचें। कुछ ऐसा करने की कोशिश करें, जिससे मोटिवेट हों। 3. खुशी ढूंढें-  जब भी कोई काम करें या कहीं आएं-जाएं तो छोटी सी छोटी बातों में खुशी ढूंढ़ने की कोशिश करें। 4. पॉजिटिव लोगों से मेल-जोल बढ़ाएं-  ऐसे लोगों से मेल-जोल बढ़ाने की कोशिश करें, जो पॉजिटिव सोच रखते हैं। जिससे मिलने से आप में पॉजिटिविटी आए, वो आपको मोटिवेट करे। आपकी भी कोशिश होनी चाहिए कि उससे पॉजिटिव बातें करें। 5. अच्छा सोचें-  हमारा ध्या...

हरामखोर' वाले बयान हाईकोर्ट,डिक्शनरी है 2-पुलिस फोटो पोस्ट करने से मना कर रही है?इतनी शक्ति हमें देना दाता' (अंकुश) जैसे गीत लिखने वाले गीतकार अभिलाष का मुंबई में निधन हो गया है।

Image
  हाईकोर्ट ने राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर कहा- हमारे पास भी डिक्शनरी है, अगर इसका मतलब नॉटी है तो फिर नॉटी का मतलब क्या है कंगना रनोट के ऑफिस में बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान, कोर्ट में शिवसेना के नेता संजय राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर भी बहस हुई। कंगना के वकील बीरेंद्र सराफ ने कहा कि संजय राउत ने इंटरव्यू में हरामखोर का मतलब नॉटी बताया था। इस पर जस्टिस एस कथावाला ने कहा, 'हमारे पास भी डिक्शनरी है, अगर इसका मतलब नॉटी है तो फिर नॉटी का मतलब क्या है।' सराफ ने आरोप लगाया कि संजय ने कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें हरामखोर कहते हुए सबक सिखाने की बात कही थी। इसके बाद कोर्ट में राउत के बयान की फुटेज चलाई गई। संजय राउत के वकील ने कहा- उन्होंने कंगना का नाम नहीं लिया राउत के वकील प्रदीप थोराट ने कहा कि संजय ने बयान में कंगना का नाम नहीं लिया था। इस पर बेंच ने कहा, 'क्या आप कह रहे हैं कि आपके मुवक्किल ने उसे हरामखोर लड़की नहीं कहा है? क्या हम यह बयान दर्ज कर सकते हैं कि आपने (राउत ने) याचिका...

रिया के नए खुलासे-2-पौड़ी-कोरोना से मृत महिला कुंडल और चेन गायब-3-तीन बार रोईं दीपिका पादुकोण

Image
सुशांत के परिवार को लेकर रिया के नए दावे: पिता की दूसरी शादी के बाद सुशांत के बिगड़ गए थे परिवार से रिश्ते, बहन प्रियंका भी रह चुकी है डिप्रेशन की शिकार-- सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पिछले 18 दिनों से जेल में हैं। वह 8 सितंबर से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। उनकी जमानत की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होनी है जिसके लिए रिया ने नई जमानत याचिका दायर की है। इस याचिका में रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को लेकर कई नए खुलासे किए हैं। पिता ने की थी दूसरी शादी रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया की जमानत याचिका में दावा किया गया है कि सुशांत के पिता केके सिंह से संबंध तब ही बिगड़ गए थे जब वह बहुत यंग थे और उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। सुशांत इस बात से खुश नहीं थे और इसी वजह से उन दोनों के रिश्ते कभी सामान्य नहीं हो पाए। यहां तक कि सुशांत को लगता था कि उनके पिता खुद भी बाइ-पोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि सुशांत की मां भी डिप्रेशन की शिकार थीं और उनकी बहन प्रियंका भी डिप्रेशन की दवाइयां लेती थी। सुशांत और उनके ...

रिपोर्टर की मौत,लाइव शो के दौरान वीडियो-NEWS-कोरोना देश में:

Image
लाइव शो के दौरान रिपोर्टर की मौत, 27-SEP-2020 कोरोना देश में: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती पॉजिटिव; 24 घंटे में 88 हजार संक्रमित मिले, 92 हजार लोग रिकवर हुए, 1123 की मौत; देश में अब तक 59.90 लाख केस- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 59 लाख 90 हजार 513 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 49 लाख 38 हजार 641 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 लाख 56 हजार 730 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 94 हजार 533 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को एक बार फिर से संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटे के अंदर 88 हजार 691 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 92 हजार 312 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बीच, 1,123 मरीजों की मौत भी हो गई। 2-कृषि बिलों की वजह से एनडीए में फूट पड़ गई है। शिरोमणि अकाली दल एनडीए से अलग हो गया है। 9 दिन पहले हरसिमरत कौर ने मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। अकाली दल ने लोकसभा और राज्यसभा में इन बिलों का विरोध किया। भाजपा और अकाली दल पिछले 22 साल से साथ थे। 3-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार ...

Sajjad Raja रो पड़े बोलते हुए-पाकिस्तान उनलोगों के साथ जानवरों

Image
UNHRC में बोलते हुए Muhammad Sajjad Raja रो पड़े.. बतालने लगे कि पाकिस्तान उनलोगों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करता है. भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर करता है , और युवाओं को गमुराह कर उन्हें आतंक के रास्ते पर ले जाता है... , your freedom, your flag, your leaders, your rights and your duties------ Everything you want to know about India-- watch FORCE TODAY NEWS

उत्तराखंड-शराब तस्करी में युवा कांग्रेस का जिला महासचिव गिरफ्तार

Image
शराब तस्करी में युवा कांग्रेस का जिला महासचिव गिरफ्तार पौड़ी: शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक युवा कांग्रेस का जिला महासचिव बताया जा रहा है। हालांकि पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपित युवक को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के युवक दीपक को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। युवक से 4 पेटी अवैध शराब व 48 बीयर की कैन बरामद की गई थी। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। युवक युवा कांग्रेस का जिला महासचिव बताया जा रहा है। आरोपित युवक ने कांग्रेस नेताओं के साथ सोशल मीडिया में अपने पोस्टर भी साझा किए हैं। हालांकि युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उक्त युवक को पार्टी से बाहर कर दिया गया था। नेगी ने कहा कि उक्त युवक सोशल मीडिया में अभी भी स्वयं को पार्टी पदाधिकारी बता रहा है। इस संबंध में जिलाध्यक्...