Skip to main content

उर्वशी रौतेला पर फिर लगा कंटेट चोरी का इल्जाम Force-Today

उर्वशी रौतेला आए दिन अपनी किसी ना किसी उटपटांग हरकत की वजह से ट्रोल होती रहती है।

उर्वशी रैतेला ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मंजूलिका के अवतार में नजर आ रहीं हैं। वहीं बैकग्राउंड में कोरोना बोलते हुए एक आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि ये ऐसा ही गेटअप उर्वशी ने पहले भी एक बार किया था। तब वो बहुत ट्रोल हुईं थी। जिसके बाद उन्होनें ये पोस्ट डिलिट कर दी थी।उर्वशी रौतेला ने एक ट्वीट किया है। जिसको लेकर वो एक बार फिर वो विवादों में आ गईं हैं। दरउसल उर्वशी रौतेला ने ये ट्वीट कॉपी किया है। असल में ये ट्वीट सिद्धार्थ मल्होत्रा का है। जिसको लेकर वो विवादों में आ गईं है। इससे पहले भी एक बार उर्वशी रौतेला ने एक विदेशी लेखक का कंटेट चोरी किया था। जिसको लेकर लेखक ने उर्वशी पर कंटेट चोरी का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब उनकी सोशल मीडिया टीम ने किया है ना कि उन्होंने। ये मामला बस निपटा ही था कि एक बार फिर उर्वशी ने वहीं हरकत दोहरा दी।इससे पहले भी उर्वशी रौतेला पर शबाना आजमी के एक्सीडेंट को लेकर पीएम मोदी द्वारा किए गए पोस्ट चोरी का भी आरोप लगा था  साल 2018 में भी ऐसी खबर आई थी कि उर्वशी ने विदेशी सुपर मॉडल गिगी हदीद की पोस्ट के अलावा साल 2018 में भी ऐसी खबर आई थी कि उर्वशी ने विदेशी सुपर मॉडल गिगी हदीद की पोस्ट कॉपी की है। बता दें कि गिगी हदीद बैला हदीद की बहन और मश्हूर विदेशी सिंगर जयान खान की गर्लफ्रेंड हैं।सिद्धार्थ ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल से पुलिस को शुकिया करने का यही समय है, ये अपने घर परिवार से दूर अपनी जान खतरे में डाल कर लोगों की मदद कर रहे हैं। आप सभी पलिस वाले हमारे देश के असली हीरो हो।'  सिद्धार्थ के ठीक बाद उर्वशी रौतेला ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मुबंई पुलिस को शुक्रिया अदा किया। हालांकि उर्वशी के किए गए इस ट्वीट का कंटेट सिद्धार्थ मल्होत्रा के कंटेट से काफी मिलता  है। जिसकी वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला ट्रोल होना शुरू हो गई हैं।

                                                                                          forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766                          

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...