FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

अब 7 की बजाय 9 सिम्प्टम्स के आधार पर टेस्टिंग होगी-coronavirus india updates covid 19 shahruma reporter force today

-सूंघने की क्षमता कम होना और स्वाद का पता नहीं चलना अब कोरोना के सिम्प्टम्स में शामिल रहेगा। सरकार ने शनिवार को कोरोना सिम्प्टम्स की लिस्ट में इन दो लक्षणों को भी शामिल कर लिया।  

इस लिस्ट में पहले 7 सिम्प्टम्स थे। अब 9 हो गए हैं। पहले बुखार, कफ, थकान, सांस लेने में दिक्कत, बलगम के साथ खांसी, मांसपेशियों में दर्द, नाक से पानी बहना और गला खराब होना या दस्त जैसे सिम्प्टम्स शामिल थे।

टास्क फोर्स ने इसकी सिफारिश की थी
कोरोना पर बनी टास्क फोर्स की पिछले रविवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। टास्क फोर्स के कुछ मेंबर्स ने सुझाव दिया था कि कोरोना की टेस्टिंग में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता कम होने के सिम्प्टम्स भी शामिल किए जाएं, क्योंकि कई मरीजों में ऐसा देखा गया है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि नॉर्मल जुकाम में भी सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता कम हो सकती है, लेकिन ये कोरोना के भी संकेत हो सकते हैं। इनके आधार पर टेस्टिंग की जाए तो बीमारी का जल्द पता लगाकर इलाज शुरू करने में मदद मिल सकती है। अमेरिका के नेशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट सीडीसी ने मई की शुरुआत में ही इन्हें कोरोना सिम्प्टम्स की लिस्ट में शामिल कर लिया था।


 

 2-हरियाणा में 6463 केस / 129 नए मामले आए, कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने 10 दिनों में बढ़ाए 6000 बेड-प्रदेश में 49 फीसदी जोखिम क्षेत्रों में बढ़ोतरी हुई है। एनसीआर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अकेले गुड़गांव में ही प्रदेश भर के 50 फीसदी मामले हैं और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 3007 पर पहुंच गया है। प्रदेश में शनिवार को राज्य में कुल संक्रमित की संख्या 6463 पर पहुंच गई। 



  • 3-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 503 नए मामले सामने आए, 20 लोगों की हुई मौतें
  • आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को एक दिन में 536 मामले आए थे और 20 लोगों की मौतें हुईं थीं

  • 4-सिरसा में एक गोल गप्पे वाला व रेलवे कर्मचारी समेत 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

    सिरसा में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 68 हो गई है। शनिवार को 6 नए केस सामने आए। इनमें स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी सहित दिल्ली से लौटे परिवार के 3 सदस्य और मध्य प्रदेश से आया गोल गप्पे वाला भी शामिल है। हालांकि इस समय जिला में 26 एक्टिव केस हैं।

    शनिवार को दिल्ली से बाइक पर सवार होकर आए परिवार के तीन सदस्यों सहित मध्य प्रदेश से बाइक पर आया गोल गप्पे वाला भी पॉजिटिव मिला       shahruma reporter force today



EmoticonEmoticon