: देखकर सब हैरान रह गए.कैमरे में कैद

सनसनीखेज मामला सामने आया है... जहां जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की चोरी हो गई... चोरी की घटना को लेकर जब CCTV को खंगाला गया तो वीडियो देखकर सब हैरान रह गए. सीसीटीवी में दिख रहा था कि एक बच्चा किसी के साथ बैंक के अंदर आया था. बड़ी ही चालाकी से छोटा बच्चा कैश काउंटर के पीछे और गया वहां से नोटों की गड्डियां चुराकर भाग निकला. इस काम में उसे 10 सेकंड का वक्त भी नहीं लगा... बैंक में भीड़-भाड़ होने की वजह से बैंक कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे... इसी दौरान बच्चा हाथ साफ करके भाग गया... बताया जा रहा है कि वो रकम करीब 10 लाख रुपये की थी... पुलिस जांच में जुटी हुई है, फिलहाल बच्चा पकड़ से बाहर है... बताया जा रहा है कि किसी ने पहले से प्लान करके बच्चा का सहारा लिया और बैंक से चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे गया...
कर्नाटक में एक शख्स ने घर बनाने में ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई कि उसकी तस्वीरें वायरल हो गईं... कर्नाटक के बेलगाम में 49 साल के फोटोग्राफर रवि होंगल ने अपने मकान को कैमरे का आकार दिया है... बताया जा रहा है कि इस घर को बनाने में करीब 71 लाख रुपये का खर्च आया... घर का नाम Click रखा है और अपने तीन बेटों का नाम कैनन, निकोन और एपसन रखा है जिन्हें उन्होंने घर के सामने वाले हिस्से पर लिखवाया है... गुजरात के नवसारी में वन विभाग को एक पाइप के अंदर से मादा अजगर के साथ 28 अंडे मिले, जिनकी वनविभाग की टीम 70 दिनों तक रखवाली की, जिन्हें सांप के 28 स्वस्थ बच्चे पैदा हुए हैं... अब इन्हें जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है...

The Return Of Video To eLearning | The Upside Learning Blog

Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़