बोले- मेरे Ram को 70 साल टेंट में रखा









आइए अयोध्या देखें:एक लाख दीपों से रोशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में 12:30 बजे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या राममय हो चुकी है।  आज दीपोत्सव मनाया जा रहा है। यहां तकरीबन 1 लाख दीये रोशन किए गए हैं।

राममय हुई अयोध्या: भूमि पूजन से पहले ...

 लोग  सेल्फी लेकर इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।

एक लाख दीपों से रोशन हुई राम की नगरी ...
अयोध्या को पिछले दस दिनों से पीले रंग से रंगा गया है। सड़क के दोनों ओर डेढ़ किमी के दायरे में जो भी मकान-दुकान आए, उन्हें रंगा गया है

एक लाख दीपों से रोशन हुई राम की नगरी ...
हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है।


रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं।

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। 
दीपोत्सव : राममय हो चुकी अयोध्या ...

 Taken for danil-bhasker


Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़