Skip to main content

PUBG की जगह अक्षय का FAU-G:दिशा की मौत की जांच अब सीबीआई के हाथ:

PUBG Vs FAU-G: Akshay Kumar announces launch of action game FAU-G, अक्षय के  साथ खेलिए फौजी - YouTube

 चीन में बने पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी पर बैन के दो दिन बाद ही अक्षय कुमार ने FAU-G यानी फौजी गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है।

केंद्र ने 2 सिंतबर को पबजी समेत 118 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने कहा था कि इनसे भारत की सुरक्षा को खतरा है।

भारत के वीर ट्रस्ट को देंगे रेवेन्यू का हिस्सा

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करते हुए गर्व हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स - फौजी। एंटरटेनमेंट से इतर इस खेल में प्लेयर्स हमारे सैनिकों के सैक्रिफाइज को जान सकेंगे। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।

पबजी भारत में 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था

फौजी गेम के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन सामने आई है। यह गेम तब लॉन्च किया जा रहा है, जब पबजी पर बैन लगा दिया है। पबजी भारत में बेहद पॉपुलर था। इसे देश में करीब 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था।

गलवान में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प के बाद केंद्र ने 29 जून को 59 चीनी ऐप्स, 27 जुलाई को 47 ऐप और 2 सितंबर को 118 ऐप्स बैन किए हैं। हालांकि, पबजी का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी मौजूद है। लेकिन, अक्षय कुमार के अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फौजी को लेकर पॉजिटिव कमेंट्स दिए हैं।

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा फौजी

अक्षय के इस गेम के बारे में शेयर करते ही यह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। FAU-G यानी फौजी गेम को विशाल गोंदाल के इंडिया गेम्स और बैंगलुरु के एनकोर गेम्स ने मिलकर तैयार किया है। इंडिया ट्रेंडिंग में आते ही महज एक घंटे के अंदर इस पर करीब 20 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं।

बियर ग्रिल्स के साथ भी एक्शन करते नजर आएंगे अक्षय

बात अगर अक्षय के वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में वो अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के सिलसिले में ब्रिटेन गए थे। यह कोरोना के बाद शूटिंग की इजाजत मिलने पर शूट हो रहा बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इसमें वाणी कपूर अक्षय कुमार के अपोजिट हैं। इसके अलावा अक्षय मैन वर्सेज वाइल्ड फेम बियर ग्रिल्स के साथ एक शो में नजर आएंगे। शो का नाम है इन टू द वाइल्ड।

अक्षय ने इस एपिसोड का प्रोमो भी शेयर किया था और कहा था कि बियर ग्रिल्स के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है। ग्रिल्स भी अक्षय की सादगी और चुनौतियों के लिए उनके जुनून से काफी प्रभावित हुए थे। ग्रिल्स ने कहा था कि अक्षय के सामने चुनौती रखो तो उनकी आंखों में चमक आ जाती है और ऐसा उन्होंने बहुत कम सेलेब्रिटीज में देखा है।


दिशा की मौत की जांच अब सीबीआई के हाथ:


Disha Salian suicide case Mumbai Police sources says She was under  professional strain, Post Mortem delayed due to Corona report. | पुलिस  सूत्रों का खुलासा- वो प्रोफेशनली काफी ज्यादा दबाव में थीं,
सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच भी सीबीआई कर रही है। 3 सितंबर को बंटी सजदेह को सीबीआई ने समन जारी कर मुंबई के डीआरडीओ गेस्टहाउस बुलाया है जहां उनसे सवाल किए जाएंगे।

मौत से पहले दिशा बंटी की ही टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी कॉर्नर-स्टोन में काम करती थीं। 8 जून को 28 साल की दिशा मुंबई में रहस्यमई हालत में मृत मिली थीं। इसके एक हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया था।

ऐसे में सीबीआई यह जांचने में जुटी है कि क्या दोनों मौतों में कोई कनेक्शन है? इस बीच हम आपको बताते हैं दिशा से जुड़े कुछ फैक्ट्स...

  • दिशा पेशे से सेलिब्रिटी मैनेजर थीं।
  • उनका जन्म 26 मई 1992 को उडुपी, कर्नाटक में हुआ था।
  • दिशा की स्कूलिंग मुंबई के दादर पारसी यूथ असेंबली हाई स्कूल में हुई थी।
  • वहीं मुंबई के आर. डी. नेशनल कॉलेज और डब्ल्यू. ए.साइंस कॉलेज से उन्होंने मास मीडिया में अपना ग्रेजुएशन किया था।
  • ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद दिशा ने विंकबॉल कंपनी के साथ बतौर फ्रीलांस रिपोर्टर काम शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक मीडिया हाउस में बतौर रिसर्चर काम किया।
    • इसके बाद दिशा ने टैलेंट मैनेजर के तौर पर मीडिया वांटेज, इमेजस्मिथस, CAA क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में काम किया।
    • मौत से पहले तक वह बतौर सेलिब्रिटी मैनेजर कॉर्नर-स्टोन कंपनी से जुड़ी हुई थीं।
    • भारती सिंह, वरुण शर्मा, रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत दिशा के क्लाइंट थे।
      • दिशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी टीवी एक्टर रोहन राय से इंगेजमेंट हो चुकी थी।
      • कोरोना लॉकडाउन के दौरान दिशा अपने मंगेतर के घर में शिफ्ट हो गई थीं। यहीं से 8 जून को उन्हें मृत पाया गया था।
      • दिशा 2020 के अंत तक शादी करने वाली थीं। उनके पिता सतीश सालियान ने बताया था कि वह शादी को लेकर बेहद उत्साहित थी। दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 में दिशा का वेडिंग रिसेप्शन प्लान किया जा रहा था। दिशा-रोहन कोर्ट मैरिज करना चाहते थे।

      संदिग्ध रही दिशा की मौत

      दिशा की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। शुरुआत में कहा गया था कि उन्होंने 14वीं मंजिल पर स्थित अपने मंगेतर के घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। कहा गया कि मौत से कुछ समय पहले उनके और मंगेतर के बीच झगड़ा हुआ था

    • दिशा ने शराब पी रखी थी, नशे में उनका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गईं। लेकिन इसके बाद भी दिशा की मौत को लेकर कई थ्योरी सामने आईं। यहां तक कि मर्डर की भी आशंका से इनकार नहीं किया गया।

      कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सूरज पंचोली ने उनकी हत्या की क्योंकि वह उनके बच्चे की मां बनने वाली थीं। हालांकि, सूरज ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह दिशा से कभी नहीं मिले। यह तक नहीं जानते कि वह दिखती कैसी थीं।

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...