[video]ग्रामीणों का आह्वान अब की बार पुल निर्माण वरना उग्र होगा अभियान।

FORCE TODAY NEWS N.S.GROUP 22 NOVEMBER  2021

ग्रामीणों का आह्वान अब की बार पुल निर्माण वरना उग्र होगा अभियान। 

 मनोज कंडवाल, ने  फाॅर्स टुडे से कहा अगर पुल निर्माण नहीं तो वोट भी नहीं।
 दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव, बंगला आदि गांवों के ग्रामीणों का लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर ११ दिन से  धरना जारी है। एक साल से सघर्ष कर रहे है ग्रामीण।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुल निर्माण के नाम पर सरकार की ओर से महज आश्वासन ही मिलते रहे हैं। पुल के अभाव में बरसात के दिनों में उन्हें जंगल के रास्ते खड़ी चढ़ाई चढ़कर कई किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
Manoj Kandwal, Force Today Reporter sainoor 




धरना प्रदर्शन करने वालों में उपप्रधान जितेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कंडवाल, कन्हैया सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, विनीता देवी, मातबर सिंह, शशि देवी, सुनीता देवी, यशोदा देवी, दीपक चौधरी, मनोज सिंह, दीपा देवी, रजनी, मान सिंह और अजय बिष्ट शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़