Skip to main content

बसपन का प्यार वाले सहदेव का एक्सीडेंट 2-कोटद्वार-दुगड्डा के बीच ढही सड़क

29 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS

 बसपन का प्यार वाले सहदेव का एक्सीडेंट -

बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ 'बसपन का प्यार' गाने से सुर्खियों में आया सहदेव दिरदो सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। सहदेव के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उनका इलाज डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

सहदेव अपने परिवार वालों के साथ बाइक में बैठकर कहीं जा रहा था। बाइक में कुल 3 लोग सवार थे, सहदेव लास्ट में बैठा था। इस बीच बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सहदेव बाइक में पीछे की तरफ बैठा था, इसलिए इसे काफी चोटें आईं हैं।रैपर बादशाह को भी घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने फोन करके सहदेव के परिजन और सहदेव के साथ रह रहे पिंटू से 3 मिनट तक बात की। पिंटू ने बताया- बादशाह ने सहदेव का हालचाल जाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी जरूरी मदद हो वह बेझिझक होकर उनसे कहें। वो और उनके साथ उनकी पूरी टीम सहयोग के साथ खड़ी है। हर संभव मदद की जाएगी। हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद आज रात फिर बादशाह सहदेव को वीडियो कॉलिंग करेंगे।
 
सहदेव का गाना 'बसपन का प्यार' सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था। इस गाने में सहदेव बचपन को 'बसपन' कहता है। उसका यह भोला और मासूम अंदाज ही पब्लिक को बेहद भा गया था। 
 
कोटद्वार-दुगड्डा के बीच ढही सड़क 
Road collapsed between Kotdwar-Dugadda
कोटद्वार-दुगड्डा हाईवे आठ किमी के दायरे में चार वर्ष से जर्जर पड़ा हुआ था। कुछ दिन पहले यहां पुश्ते का निर्माण किया जा रहा था कि सोमवार देर रात करीब 11 बजे कोटद्वार-दुगड्डा के बीच खस्ताहाल हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा  खोह नदी में समा गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं चल रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही एनएच विभाग और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहनों को गूमखाल में और मैदानी क्षेत्र से आने वाले भारी वाहनों को कोटद्वार के सिद्धबली बैरियर पर रुकवा दिया। ऐसे में लोगों को पूरा दिन सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। कई लोग बस से उतरकर गूमखाल से दुगड्डा ऐता तक छोटे वाहनों में पहुंचे। इसके बाद एनएच विभाग ने सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी का कटान शुरू किया और 17 घंटे बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। एनएच के ढहने से पुलिस ने छोटे वाहनों को बल्ली रोड पर डायवर्ट तो कर दिया लेकिन, दुगड्डा और कोटद्वार पीडब्लूडी कालोनी के पास यातायात नियंत्रित नहीं होने से दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आने वाले और कोटद्वार से दुगड्डा की ओर जाने वाले वाहन संकरे बल्ली मार्ग पर चल दिए। इस कारण बल्ली मार्ग पर जाम लग गया। लोग सुबह से शाम तक जाम में फंसे रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...