Skip to main content

चौंकाने वाला खुलासा-कांग्रेस नेता रीता यादव को जेल-2-येज्दी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार

 DATE-13 JAN 2022  FORCE TODAY NEWS

 चौंकाने वाला खुलासा-कांग्रेस नेता रीता यादव को जेल-

 पीएम मोदी को भी रीता यादव ने काला झंडा दिखाया था-

3 जनवरी को कांग्रेस नेता रीता यादव ने पुलिस को बताया था कि उनको बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी। उन्होंने थाना चांदा में अज्ञात हमलावरों के गोली मारने की FIR दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच में घटना संदिग्ध लगी थी.लंभुआ सर्किल क्षेत्र के सीओ सतीश चंद शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल से सीएचसी की दूरी एक किमी थी। यहीं से शक की सुई घूमी। रीता के पैर में गोली लगी थी। अक्सर पुलिस मुठभेड़ में गन पाइंट यहीं रहता है। यह एंगल जांच का विषय बना। सीएचसी से अस्पताल रीता ने दो अलग-अलग बयान दिए। बाद में उसने बयान दर्ज कराने में आनाकानी की। रीता के ड्राइवर मो. मुस्तकीम को उठाया तो प्लान के बाद गोली मारने का खुलासा किया।
कांग्रेस नेत्री रीता यादव को गोली मारे जाने के मामले में कांग्रेस मुखर हो गई थी। घटना के दो घंटे के अंदर यूपी कांग्रेस ने दो ट्‌वीट किए गए। दोनों ही ट्वीट में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को निशाना बनाया। ट्वीट में लिखा गया था कि 'प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने वाली कांग्रेस नेता रीता यादव को सुल्तानपुर में गोली मार दी गई। उसी क्षेत्र में गुंडाराज की केंद्रीय संरक्षक बनकर स्मृति ईरानी बता रही हैं कि उन्हें एक महिला को गोली मारे जाने से नहीं, जंगलराज से नहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण से बड़ी परेशानी है।'

 दूसरे ट्वीट में इस बात का जिक्र था कि जिस गुंडाराज ने महिला नेताओं की साड़ी खींचने वाले, गोली मारने वाले हैवान पाले हों, वहां लड़कियों को लड़ना पड़ेगा। स्मृति ईरानी अब 'पुराने जमाने की सास' चाहे जितना कहे कि 'बेटी सह लो', बेटियां सहने को तैयार नहीं हैं, इसलिए वे #लड़कीहूँ लड़सकतीहूं का नारा बुलंद कर रही हैं।

 कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा को घेरा। कांग्रेस ने जेपी नड्‌डा को टैग करते हुए ट्वीट किया। इसमें लिखा- जेपी नड्‌डाजी, लड़कियों को लड़ने से आपकी पार्टी के जंगलराज में भाड़े के गुंडे रोक रहे हैं। महिलाओं की साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी कायरता की उम्मीद है। बेटियों की एकजुटता से डरे कायर अब बेटियों पर गुंडे छोड़ रहे हैं। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस के लोकार्पण पर दिखाया था काला झंडा-

16 नवंबर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान रीता यादव ने उन्हें काला झंडा दिखाया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था और दो दिनों बाद उनकी बेल हुई थी। घटना के एक महीना बाद तक वह सपा में रहीं, लेकिन सम्मान नहीं मिलने पर वो 17 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा से मिलीं और कांग्रेस ज्वॉइन की थी।।

 येज्दी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार-

1970 के दशक में युवाओं की पसंदीदा क्लासिक जावा बाइक येज्दी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। 13 जनवरी 2022 को महिंद्रा की मदद से इसका नया मॉडल ‘येज्दी रोड किंग’ लॉन्च हो रहा है।

1961 में जावा ने अपनी पहली बाइक ‘जावा 250 टाइप 353’ लॉन्च की। इस बाइक को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद ही कंपनी ने दो और मॉडल जावा 50, जावा 50 टाइप 555 भी लॉन्च किए। 

अपने इन तीन मॉडल की बाइक के जरिए जावा देश के गांव-गांव तक पहुंच गई। फिर जावा ने येज्दी नाम से पहली बाइक ‘येज्दी जेट 60’ लॉन्च की। अगले 3 दशक तक जावा की इन रेसिंग बाइक को कोई कंपनी टक्कर नहीं दे सकी थी। भारत में येज्दी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक इस बाइक के 18 से ज्यादा मॉडल बाजार में आ चुके हैं।1973 की बात है। अब तक येज्दी कंपनी की बाइक को चेक रिपब्लिक की कंपनी जावा ही बना रही थी, लेकिन इसी साल जावा कंपनी का लाइसेंस परमिट खत्म हो गया। रुस्तम ईरानी ने लाइसेंस लेने के बजाय खुद ही कंपनी को आगे बढ़ाने का फैसला किया। भारत सरकार में येज्दी नाम से रुस्तम ने अपनी कंपनी रजिस्टर कराई। अपनी कंपनी बनाने के बाद ईरानी ने 250CC की पहली येज्दी बाइक लॉन्च की। इस बाइक को 60 से ज्यादा देशों में कंपनी ने बेचा। कंपनी ने अपना स्लोगन ‘फॉरएवर बाइक, फॉरएवर वैल्यू’ बनाया। येज्दी की रोडकिंग, क्लासिक, CLII, डिलक्स और मोनार्क मॉडल तो एक समय में युवाओं के लिए कल्ट बन गया था।

  DATE-13 JAN 2022  FORCE TODAY NEWS

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...