Skip to main content

जान से मार देगे -BJP छोड़ दो -2-एलियन जैसा जीव-

 जान से मार देगे -BJP छोड़ दो - 

 भाजपा छोड़ने के लिए दबाव

तीन तलाक के खिलाफ उठाई है आवाज

उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। वे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्हें भाजपा की सदस्यता छोड़ने को लेकर धमकाया जा रहा है। उनका कहना है कि वह एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं जहां उन्हें धमकियां मिलीं।

आरोप है कि पीलीभीत में एक रिश्तेदार के घर पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा छोड़ने के लिए दबाव बनाया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल SSP रोहित सिंह सजवाण से शिकायत के बाद बारादरी पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
निदा ने बताया कि उनके भाजपा में शामिल होने से कुछ लोग परेशान हैं और पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। वह ऐसा करने से मना करती हैं, तो उन्हें तरह-तरह से धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को वह एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम शामिल होने के लिए परिवार के साथ पीलीभीत बाईपास रोड स्थित बारात घर में गई थीं। उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा छोड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।

निदा ने बताया कि 26 मार्च को उनके मामा की बेटी की शादी थी। इसमें उन्हें और उनके परिवार वालों को भी बुलाया गया था। निदा ने बताया कि उसी दौरान उनके मोबाइल पर उनके मामा के बेटे बरकान का मैसेज आया। इसमें उनके पति शीरान रजा, उसके चाचा और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने भाजपा में शामिल होने के फैसले से तौबा करने पर ही शादी में शामिल होने की धमकी दी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसे मरवा दिया जाएगा। निदा की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो सब शांत हो गए, मगर पुलिस के जाते ही फिर धमकाना शुरू कर दिया।
बरेली में मौलाना तौकीर रजा की बहू रहीं निदा खान आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी के नाम से संस्था भी चलाती हैं। वह अपनी संस्था के जरिए तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ती हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी।

 ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर एक एलियन जैसा जीव-

 ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर एक एलियन जैसा जीव मिला है। बड़े पंजे, खोपड़ी, लचीले अंग और बड़ी पूंछ वाला यह जीव देखने में एकदम एलियन जैसा नजर आ रहा है। शुरुआत में इसकी पहचान रहस्य बनी हुई थी। हालांकि, अब वैज्ञानिक इस जीव का नाम ब्रशटेल पॉसम बता रहे हैं।

 
ऑस्ट्रेलिया के कॉटन ट्री बीच पर पाया गया यह जीव समुद्र की लहरों के साथ बहकर किनारे पर आ गया था। यहां रहने वाले एलेक्स टैन जब सुबह घूमने निकले, तो उन्होंने सबसे पहले बीच पर इसे देखा। एलेक्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस जीव का एक वीडियो साझा किया और अनुमान लगाया है कि यह क्या हो सकता है। उनका यह वीडियो दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का ये मानना था कि ये एक कंगारू या वालबाय जैसा जानवर भी हो सकता है।

उन्होंने वीडियो में बताया कि जब मैंने पहली बार इसे देखा तो मुझे यह अजीब लगा। एलेक्स ने कैमरे में इसकी कुछ तस्वीरें भी कैद की हैं। फोटोज में जीव के ऊपर चारों ओर मक्खियों को भिनभिनाते देखा जा सकता है  

1-VIDEO -UTTARAKHAND VIEW -2ND VIDEO ABOUT HINDU RELIGION

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...