दुगड्डा ब्लॉक-प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप -2-निवासी बालासौड़ आरोपी पर मुकदमा दर्ज अश्लील शब्दों का प्रयोग

 दुगड्डा ब्लॉक-प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप -

दुगड्डा ब्लॉक के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।

बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पति ने बताया कि वह गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। उसे आशंका थी कि पत्नी का मकान मालिक के बेटे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर कई बार पत्नी को समझा चुका है लेेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। मकान मालिक की ओर से भी मकान खाली करने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वह कमरा खाली करने को राजी नहीं है।

पांच अप्रैल की शाम सात बजे उसने अपनी पत्नी के फोन की जांच की। उसमें मकान मालिक के बेटे अश्लील मैसेज दिखाई दिए। इस बात को लेकर जब उसने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो कहासुनी हो गई। मौका देख पत्नी ने अपने प्रेमी को भी कमरे में बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। उधर, दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि महिला और पति के बीच मारपीट के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

  निवासी बालासौड़ आरोपी पर मुकदमा दर्ज अश्लील शब्दों का प्रयोग -

कोतवाल कोटद्वार ने बताया कि पांच अप्रैल को कारगी चौक देहरादून निवासी सुशीला उनियाल जोशी ने कोतवाली में बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसमें महिला ने बताया कि कोटद्वार बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ अलग-अलग दो फोन नंबरों से बात करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है।

कोतवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर ललित मोहन काला निवासी बालासौड़ के खिलाफ फोन पर वार्ता में अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
                                                     FORCE TODAY NEWS

 

Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़