FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

आपत्तिजनक कमेंट पहाड़ी लड़कियों 2-नया कोटद्वार देखने को मिलेगा

आपत्तिजनक कमेंट पहाड़ी लड़कियों पर-भुवन बाम ने किया-
यूट्यूबर भुवन बाम मुश्किलों में फसते नजर आ रहे हैं। पहाड़ी लड़कियों पर भुवन ने जो कमेंट किया था उस पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्मर को लेटर लिख कर कार्रवाई के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भी भुवन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है। हालांकि इसके बाद ही भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।

कमिश्नर को लिखा पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को FIR दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लेटर भी लिखा है। इसके साथ ही महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लेटर लिखा है। आयोग के पोस्ट के बाद भुवन ने माफी मांगते हुए कहा, मुझे जानकारी मिली कि मेरे वीडियो के उस पार्ट से कुछ लोग हर्ट हुए हैं। मैंने वीडियो को एडिट कर उस पार्ट को हटा दिया है। जो लोग मुझे जानते हैं, वह यह भी जानते हैं कि मैं महिलाओं की कितनी इज्जत करता हूं। इस वीडियो के माध्यम से मेरा किसी को दुख पहुंचाने का मकसद नहीं था। मैं सभी से माफी मांगता हूं। 

क्या है मामला- हाल ही में भुवन बाम ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने पहाड़ी लड़कियों पर अपमानजनक कमेंट किए थे। उनके इसी वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से कार्रवाई जताने की मांग की थी। जिसके बाद कई और यूजर्स ने भी आपत्ति जाताई थी।

 अपमानजनक कमेंट-पहाड़न है, घंटे के हिसाब से देती है...' को लेकर यूट्यूबर भुवन पर NCW ने दिए FIR के आदेश

 जल्द ही नया कोटद्वार देखने को मिलेगा।-विधायक ऋतु खंडूड़ी
विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि जनता के प्यार व स्नेह का ही नतीजा है कि वह उत्तराखंड में कई मिथक को तोड़ने में कामयाब रहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही नया कोटद्वार देखने को मिलेगा। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। कोटद्वार को भारत ही नहीं अपितु विश्व मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें यह सपना जैसे ही लग रहा है कि कोटद्वार विधानसभा की जनता ने 14 दिनों के अल्प समय में उनके विचारों और चुनाव प्रचार को समझा और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। सिद्धबाबा की कृपा ऐसी है कि इस मिट्टी और हवा का आशीर्वाद हमें बार-बार मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास है कि एक बहन भी विधानसभा अच्छी चला सकती है और देश का विकास भी कर सकती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की तरफ से भी उनकी जीत के लिए जनता का आभार जताया। साथ ही एक बार उन्हें जनता के बीच लाने की बात भी कही। इससे पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका कौड़िया में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

FORCE TODAY NEWS -2022

 


EmoticonEmoticon