Skip to main content

महिंद्रा फाइनेंस- हत्या का मामला दर्ज 4 लोगों 2-लिफ्ट फंसकर महिला टीचर की मौत-

FORCE TODAY NEWS REPORT MS.ANUSHA 18 SEP 2022

 महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज-

गर्भवती थी मोनिका

हजारीबाग के सिजुआ गांव निवासी दिव्यांग किसान मिथिलेश प्रसाद मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस से 2018 में ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। करीब साढ़े पांच लाख के ट्रैक्टर की किश्तें वे लगातार चुका रहे थे। 1 लाख 20 हजार रुपए की 6 किश्त ही बाकी रह गई थीं। पैसों की कमी के कारण वे इन किश्तों को चुकाने में लेट हो गए। फाइनेंस कंपनी ने बताया कि लोन बढ़कर 1 लाख 30 हजार हो गया है।

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कुछ दिन पहले आए तो वे बकाया के अलावा 12 हजार रुपए अतिरिक्त मांगने लगे। यह रकम नहीं देने पर वे लोग वापस लौट गए। गुरुवार को लगभग 11:30 बजे ट्रैक्टर को जबरदस्ती ले जाने लगे। इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के पास परिजन ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए और लोन की रकम 1.20 लाख रुपए भरने की बात कही। इसी पर कर्मचारियों ने 12 हजार रुपए और मांगे।

मना करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी ट्रैक्टर पर चढ़ गए और चिल्लाने लगे कि सामने से हट जाओ नहीं तो ट्रैक्टर चढ़ा देंगे। जब परिजन नहीं हटे तो रिकवरी एजेंट ने ड्राइवर को ट्रैक्टर बढ़ाने का आदेश दिया। ड्राइवर ने किसान की गर्भवती बेटी को ट्रैक्टर से कुचल डाला। इससे उसकी मौके पर ही मौत हाे गई। इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर भाग गए।

 SP मनोज रतन चौथे ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस के रोशन सिंह समेत चार कर्मचारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगातार इस बात की सूचना मिल रही है कि फाइनेंस कंपनियों के एजेंट पैसे की वसूली के लिए अवैध और जोर-जबरदस्ती करते हैं। फाइनेंस कंपनियों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे नियमानुसार अपनी कार्रवाई करें। नियम के खिलाफ जाकर कार्रवाई करने पर उन्हें अंजाम भुगतना होगा।

 शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने फाइनेंस कंपनी के इंद्रपुरी चौक पुलिस लाइन स्थित महिंद्रा कार्यालय में जमकर हंगामा किया। वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लगभग 4 घंटे तक हंगामा के बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए। बताया गया कि मोनिका गर्भवती थी। कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने मोनिका कुमारी और उसके पेट में पल रहे शिशु की हत्या ट्रैक्टर से कुचल कर कर दी। घटना को लेकर परिजन सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतका मोनिका कुमारी का शव लेकर इंद्रपुरी चौक स्थित महिंद्रा फाइनेंस ऑफिस पहुंचे।

 महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एमडी डॉ. अनीश शाह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिवार के साथ है। मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी।

कंपनी ने घटना पर दुख जताया है। 
 मुंबई-NEWS--
 
 लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर महिला टीचर की मौत-
 मामला मुंबई के मलाड के चिंचोली बंदर में स्थित सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल का है। हादसे में मरने वाली महिला का नाम जेनेल फर्नांडीस है। उनकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। घटना दोपहर करीब 1.45 बजे की है। जेनेल स्कूल की दूसरी मंजिल से छठी मंजिल पर स्थित स्टॉफ रूम में जाना चाहती थीं। वो लिफ्ट का इंतजार कर रही थीं, जैसे ही लिफ्ट आई वो अंदर घुसने लगी।
जेनेल अभी लिफ्ट में घुस ही रही थीं कि लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया। इससे उनका आधा शरीर लिफ्ट के अंदर और बाकी हिस्सा लिफ्ट के बाहर था। टीचर को लिफ्ट के दरवाजे में फंसा देख स्कूल का बाकी स्टॉफ उनकी मदद के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक लिफ्ट तीसरी मंजिल की ओर बढ़ने लगी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि टीचर करीब आधे घंटे तक लिफ्ट के दरवाजे में फंसी तड़पती रही। फिर स्टॉफ ने किसी तरह से टीचर को लिफ्ट से निकाला और उन्हें लेकर लाइफलाइन अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
 FORCE TODAY NEWS REPORT MS.ANUSHA

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...