Skip to main content

अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि -2 -छात्राओं पर एसिड अटैक-3 बिना हिजाब खाना खाने पर महिला गिरफ्तार

 DATE 02 OCT 2022

 FORCE TODAY NEWS REPORTER MISS REENA JOSHI

अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि -

अंकिता भंडारी की आत्मिक शांति के लिए दुर्गापुरी में कैंडल मार्च निकाला और बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में लोगों ने रक्तदान किया।
शुक्रवार देर शाम को क्षेत्र की महिला मंगल दल, पूर्व सैनिकों और भाजपा कार्यकर्ता दुर्गापुरी चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने हाथ में जलती हुई मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला और अंकिता भंडारी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लोगों ने प्रदेश सरकार से मामले की तत्काल सुनवाई कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की।
बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की ओर से अंकिता भंडारी की याद में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 20 लोगों ने रक्तदान कर अंकिता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्ति की।

 छात्राओं पर एसिड अटैक-

जयपुर में कोचिंग जा रही दो लड़कियों पर शनिवार को एसिड अटैक हुआ। बाइक सवार युवक ने दो किलाेमीटर की दूरी पर दोनों छात्राओं पर अलग-अलग हमला किया। दोनों मामूली झुलसी हैं। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई हैं। लड़कियों ने बताया कि वे हमलावर को नहीं पहचानतीं। घटना के बाद पुलिस CCTV खंगाल रही है। एक फुटेज में बाइक सवार भागता दिखा है।


पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर थाने इलाके में सवारिया रोड पर 19 साल की लड़की पैदल कोचिंग जा रही थी। बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और उस पर एसिड फेंककर भाग गया। एसिड लड़की के बाएं कंधे पर गिरा, जिससे वह झुलस गई।

2KM दूरी पर दूसरी लड़की पर अटैक
बाइक सवार ने दूसरा अटैक सवारिया रोड से 2KM दूर श्मशान के पास से लाइब्रेरी जा रही 22 साल की लड़की पर किया। छात्रा की पीठ पर एसिड गिरने से वह झुलस गई और चिल्लाने लगी।


अब तक हुई पूछताछ में ये सामने आया कि दोनों ही लड़कियों की ऐसे किसी लड़के से पहचान नहीं है, जो उन पर हमला कर सकता है। दोनों ही लड़कियां वाटिका नगर में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही हैं।
SHO सांगानेर सदर ब्रजमोहन कविया का कहना है कि दोनों लड़कियां मामूली झुलस गई थी। वाटिका के निजी हॉस्पिटल में इलाज करवाकर छुट्टी दे दी गई है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। दोनों लड़कियां भी उसे नहीं पहचानती। कौन सा एसिड फेंका गया है, इसकी जानकारी के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। बाइक सवार की तलाश कर रहे हैं'

 इंटरनेशनल न्यूज़

ईरान में बिना हिजाब खाना खाने पर महिला गिरफ्तार

ईरान पुलिस ने बिना हिजाब पहने रेस्टोरेंट में खाना खा रही महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुई महिला की पहचान डेन्या रेड के रूप में हुई है, जो तेहरान के एक रेस्टोरेंट में अपनी महिला दोस्त के साथ खाना खाने गई थी। इस दौरान किसी ने उसकी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।गिरफ्तार महिला के घर वालों ने बताया, फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने डेन्या काे फोन कर उसके प्रोफेशन के बारे में जानने के लिए बुलाया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डेन्या की बहन ने बताया कि गिरफ्तारी के कुछ घंटो बाद डेन्या का फोन आया, उसने बताया, उसे एविन जेल के वार्ड 209 में डाल दिया गया है।

 

 REPORTER MISS REENA JOSHI

 

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...