FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि -2 -छात्राओं पर एसिड अटैक-3 बिना हिजाब खाना खाने पर महिला गिरफ्तार

 DATE 02 OCT 2022

 FORCE TODAY NEWS REPORTER MISS REENA JOSHI

अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि -

अंकिता भंडारी की आत्मिक शांति के लिए दुर्गापुरी में कैंडल मार्च निकाला और बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में लोगों ने रक्तदान किया।
शुक्रवार देर शाम को क्षेत्र की महिला मंगल दल, पूर्व सैनिकों और भाजपा कार्यकर्ता दुर्गापुरी चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने हाथ में जलती हुई मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला और अंकिता भंडारी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लोगों ने प्रदेश सरकार से मामले की तत्काल सुनवाई कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की।
बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की ओर से अंकिता भंडारी की याद में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 20 लोगों ने रक्तदान कर अंकिता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्ति की।

 छात्राओं पर एसिड अटैक-

जयपुर में कोचिंग जा रही दो लड़कियों पर शनिवार को एसिड अटैक हुआ। बाइक सवार युवक ने दो किलाेमीटर की दूरी पर दोनों छात्राओं पर अलग-अलग हमला किया। दोनों मामूली झुलसी हैं। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई हैं। लड़कियों ने बताया कि वे हमलावर को नहीं पहचानतीं। घटना के बाद पुलिस CCTV खंगाल रही है। एक फुटेज में बाइक सवार भागता दिखा है।


पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर थाने इलाके में सवारिया रोड पर 19 साल की लड़की पैदल कोचिंग जा रही थी। बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और उस पर एसिड फेंककर भाग गया। एसिड लड़की के बाएं कंधे पर गिरा, जिससे वह झुलस गई।

2KM दूरी पर दूसरी लड़की पर अटैक
बाइक सवार ने दूसरा अटैक सवारिया रोड से 2KM दूर श्मशान के पास से लाइब्रेरी जा रही 22 साल की लड़की पर किया। छात्रा की पीठ पर एसिड गिरने से वह झुलस गई और चिल्लाने लगी।


अब तक हुई पूछताछ में ये सामने आया कि दोनों ही लड़कियों की ऐसे किसी लड़के से पहचान नहीं है, जो उन पर हमला कर सकता है। दोनों ही लड़कियां वाटिका नगर में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही हैं।
SHO सांगानेर सदर ब्रजमोहन कविया का कहना है कि दोनों लड़कियां मामूली झुलस गई थी। वाटिका के निजी हॉस्पिटल में इलाज करवाकर छुट्टी दे दी गई है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। दोनों लड़कियां भी उसे नहीं पहचानती। कौन सा एसिड फेंका गया है, इसकी जानकारी के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। बाइक सवार की तलाश कर रहे हैं'

 इंटरनेशनल न्यूज़

ईरान में बिना हिजाब खाना खाने पर महिला गिरफ्तार

ईरान पुलिस ने बिना हिजाब पहने रेस्टोरेंट में खाना खा रही महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुई महिला की पहचान डेन्या रेड के रूप में हुई है, जो तेहरान के एक रेस्टोरेंट में अपनी महिला दोस्त के साथ खाना खाने गई थी। इस दौरान किसी ने उसकी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।गिरफ्तार महिला के घर वालों ने बताया, फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने डेन्या काे फोन कर उसके प्रोफेशन के बारे में जानने के लिए बुलाया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डेन्या की बहन ने बताया कि गिरफ्तारी के कुछ घंटो बाद डेन्या का फोन आया, उसने बताया, उसे एविन जेल के वार्ड 209 में डाल दिया गया है।

 

 REPORTER MISS REENA JOSHI

 


EmoticonEmoticon